12th के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें | 12वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे करें

12th के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें: 12th के बाद काफी सारे करियर विकल्प होते है, सभी स्टूडेंट्स अलग अलग फिल्ड में करियर बनाने के लिए निकल पढ़ते हैं। कई स्टूडेंट्स बैंकिंग फिल्ड में करियर बनाना चाहते हैं, यदि आप भी उन्हीं में से हैं तो आपको इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए। 

क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको 12th के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें के बारे में जानकारी देने वाले हैं। बैंकिंग की तैयारी करना अन्य जॉब के लिए तैयारी करने से थोड़ा आसान होता है, मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि मैंने खुद बैंकिंग का तैयारी किया है और बैंक में 3 वर्ष काम कर चुका हूं। 

तो चलिए दोस्तों जानते हैं की बैंकिंग की तैयारी कैसे की जाती है लेकिन उससे पहले हम यह जान लेते हैं की बैंक में जॉब पाने के लिए कौनसा कोर्स अच्छा है? 

इस पोस्ट में आप जानेंगे -

बैंकिंग के लिए 12th के बाद कौन सा कोर्स बेस्ट है?

12वीं के बाद बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए  कई सारे कोर्स उपलब्ध हैं। जिन्हें आप अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं, ये प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं:

  1. B.Com (Bachelor of Commerce)
  2. BBA (Bachelor of Business Administration) in Banking and Finance
  3. CA (Chartered Accountancy)
  4. CFA (Chartered Financial Analyst)
  5. Diploma or Certificate Courses in Banking and Finance
  6. Integrated MBA (BBA + MBA)

इन कोर्सों के अलावा, आप बैंकिंग से संबंधित Competition Exam’s जैसे की IBPS PO, SBI PO आदि की तैयारी भी कर सकते हैं, जो सरकारी और निजी बैंकों में नौकरी पाने के काफी अच्छे अवसर प्रदान करते हैं।

12th के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें?

वैसे तो दोस्तों 12वीं के बाद आप सीधे बैंक में जॉब नहीं पा सकते, इसके काफी कम संभावना होता है। लेकिन अगर आप ग्रेजुएशन पूरी कर लेते हैं, तो आपको बैंक में जॉब मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं। 

12th के बाद बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स आपको फॉलो करना चाहिए: 

Step 1: इच्छानुसार Job हेतु, Exams को समझें

  • काफी सारे बैंकिंग परीक्षाएं होती है, जैसे की IBPS PO, SBI PO, IBPS Clerk, SBI Clerk आदि। जो की अलग अलग ओड के लिए होते हैं, आप अपने हिसाब से इनका चयन कर सकते हैं। 
  • सभी परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस का पता करें। इसमें मुख्य रूप से चार सेक्शन होते हैं – रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस।

यह भी पढ़ें: Bank की तैयारी के लिए Subject कौनसा चुनें?

Step 2: अध्ययन सामग्री और पुस्तकें खरीदें 

  • बैंकिंग परीक्षाओं के लिए मान्यता प्राप्त पुस्तकों का चयन करें। ताकि आपको Exam में काफी सहायता मिल सके। जैसे कि RS Aggarwal की ‘Quantitative Aptitude’, S.P. Bakshi की ‘Objective General English’ और Lucent’s General Knowledge।
  • अलग अलग वेबसाइट्स और YouTube चैनल्स से वीडियो लेक्चर और नोट्स प्राप्त करें।

Step 3: पढ़ाई करने के लिए टाइम टेबल बनाएं

  • रोजाना पढ़ाई के लिए एक टाइम टेबल बनाएं और हर विषय के लिए समय निर्धारित करें। जो विषय आपको ज्यादा कठिन लगता है, उस पर ज्यादा ध्यान दे। 
  • नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें और अपनी तैयारी का एनालिसिस करें। इससे पता चलेगा की आपकी तैयारी कितनी हुई है।
  • पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें और पैटर्न को समझें। इससे आपको अंदाजा लगेगा की Exams में किस तरह के Questions पूछे जाते हैं। 

Step 4: रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड की तैयारी करें 

  • पजल्स, सिटिंग अरेंजमेंट, सिलेगिज़्म, डेटा सफ्फिसिएंसी जैसे टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करें।
  • नंबर सिस्टम, डेटा इंटरप्रिटेशन, सिम्पल और कम्पाउंड इंटरेस्ट, प्रोफिट और लॉस आदि पर भी ध्यान दें।

यह भी पढ़ें: BA के बाद बैंक में जॉब कैसे करें?

Step 5: इंग्लिश लैंग्वेज की तैयारी करे

  • नियमित रूप से अंग्रेजी अखबार और मैगजीन पढ़ें, इससे आपकी इंग्लिश अच्छी होगी।
  • नए शब्दों को याद करें और रोजमर्रा में उनका उपयोग करें।
  • अंग्रेजी ग्रामर की अच्छी समझ रखें और उससे संबंधित प्रैक्टिस करें।

Step 6: जनरल अवेयरनेस की तैयारी करें

  • बैंकिंग Exams में करंट अफेयर्स कड़ी ज्यादा जरूरी होते हैं, इसका अध्ययन आपको जरूर करना चाहिए।
  • बैंकिंग अवेयरनेस, जरूरी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं, प्रमुख पुरस्कार आदि के बारे में नॉलेज प्राप्त करें। 

Step 7: रिवीजन करें और खुद का टेस्ट लें

  • पढ़ाई की गई सामग्री का नियमित रूप से रिविजन करें, ताकि चीजें आपको लम्बे समय तक याद रह सके। 
  • मॉक टेस्ट के बाद अपनी गलतियों को समझें और उनमें सुधार करें।

यह भी पढ़ें: क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है?

Step 8: स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन बनाए रखें

  • फास्ट फूड के बजाय हरी साग सब्जियो का सेवन करें, इससे आपको हेल्थ अच्छा बना रहेगा और टाइम मिले तो एक्सरसाइज भी करें।
  • पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लें ताकि मानसिक थकान न हो और पढ़ाई आपको बोझ न लगे। 

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकते हैं। 

बैंक की पढ़ाई कितने साल की होती है?

अगर आप बैंक में जॉब पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको B.Com, BBA, M.COM जैसे कुछ कोर्सेज को पूरा करना होगा जो की ज्यादातर 3 वर्ष का होता है। उसके बाद कुछ बैंकिंग एग्जाम्स होता है, जिसकी तैयारी 6 महीने से 1 वर्ष की होती है।

हांलकी यह आपके उपर निर्भर करता है की आप कितने वक्त में तैयारी कर लेते हैं। कुल मिलाकर बैंक की पढ़ाई 3 से साढ़े 3 वर्ष का होता है। 

12वीं पास के लिए बैंक में वैकेंसी, 35 हजार सैलरी वाली कब निकलेगी?

12वीं पास के लिए बैंक में वैकेंसी, 35 हजार सैलरी वाली कभी कभी ही निकलती है। यह मुख्य रूप से निजी बैंकों द्वारा निकाला जाता है। इसमें वेतन 10,000 से 38,000 तक प्रति माह मिलता है। लेकिन फिलहाल किसी भी बैंक द्वारा ऐसा वेकेंसी नहीं निकाला गया है। 

यह भी पढ़ें: Private Bank में जॉब के लिए Qualification क्या है?

12वीं के बाद बैंक मैनेजर के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

दोस्तों बैंक मैनेजर के कोई कोई खास तरह का कोर्स या एग्जाम नहीं होता। बल्कि शरुआत में आपको किसी अन्य पद पर बैंक में जॉब पाना होता है। उसके बाद धीरे धीरे आपके अनुभव के आधार पर आपका प्रमोशन मैनेजर के रूप में होता है। 

चाहे आप कोई भी कोर्स किए हो, यदि आप लम्बे समय पर बैंक में अच्छे पद पर हैं और अच्छा काम कर रहे हैं तो आपको मैनेजर के पद में नियुक्त किया जा सकता है। बता दें की सभी का प्रमोशन नहीं होता है, केवल जो अच्छा प्रदर्शन करते हैं और जिन्हें अच्छा अनुभव रहता है, 

उन्हीं का प्रमोशन होता है। 

बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए?

बैंक में नौकरी करने के लिए कंप्यूटर कोर्स सीधे तौर पर जरूरी नहीं होता। इसमें आपसे कोई भी Computer Certificate की मांग नहीं की जाती, लेकिन बैंकिंग का काम ज्यादातर कंप्यूटर से ही होता है। इसलिए कम्प्यूटर की बेसिक नॉलेज आपके पास होना चाहिए। 

साथ ही Banking Exams में भी कंप्यूटर से जुड़े कई प्रश्न आते हैं। आप चाहें तो Basic Computer Course कर सकते हैं।

10वीं के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए

10वीं के बाद बैंक में जॉब नहीं मिलता। आपको 12th पास होना होगा फिर ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। उसके बाद ही आप किसी बैंक में Job प्राप्त कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: साइंस में कौन कौन सी नौकरी मिलती है, जानें 

FAQs: 

1. क्या 12 के बाद बैंक में नौकरी मिल सकती है?

हाँ, 12वीं के बाद बैंक में नौकरी मिल सकती है। आप IBPS Clerk, SBI Clerk जैसी परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

2. बैंक में जॉब के लिए कौन सी पढ़ाई करें?

बैंक में नौकरी के लिए B.Com या BBA जैसे ग्रेजुएशन कोर्स करें। उसके बाद बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करें और बैंक में जॉब प्राप्त करें। 

3. जीरो लेवल से बैंकिंग की तैयारी कैसे शुरू करें?

जीरो लेवल से बैंकिंग की तैयारी के लिए बुनियादी बैंकिंग ज्ञान, जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त करें। फिर, सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करें, मॉक टेस्ट लें और ऑनलाइन कोर्स करें।

4. 12वीं साइंस के बाद बैंकिंग के लिए कौन सा कोर्स बेस्ट है?

12वीं साइंस के बाद बैंकिंग के लिए B.Com (Bachelor of Commerce) या BBA (Bachelor of Business Administration) बेस्ट हैं। 

निष्कर्ष (12th के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें) 

तो Friends, इस पोस्ट में आपने 12th के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें के बारे में जाना। उम्मीद करता हूं की आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा। मैने इस पोस्ट में बैंक की तैयारी कैसे करें के बारे में विस्तार से समझाने का प्रयास किया है। 

अब अगर आपके मन में कोई Doubt या Question हो, तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। साथ ही इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर भी जुड़ें। और इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी 12th के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें के बारे में पता चल सके। 

Leave a comment