6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? : यहां, बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिनको लगता है की सबसे अच्छा कोर्स वही है जिसमे अधिक पैसा लगे और ज्यादा से ज्यादा समय लगे। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, आप आपने इंट्रेस्ट के हिसाब से किसी भी कोर्स को शॉर्ट टर्म में भी करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की कौन-कौन से वे बेसिक कोर्स है जिन्हे करके आप बढ़िया Career प्राप्त कर सकते है। इस पोस्ट में हम आपको Step by Step बताएंगे की आप कहां से कोर्स सीख सकते है, इसे सीखने से क्या लाभ है, कोर्स के क्या-क्या Scope है आदि।
चूंकि आज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो जगहों में हजारों कोर्स उपलब्ध है। ऐसे में स्टूडेंट के मन में यह कंफ्यूशन होता है की लगभग 6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? इस पोस्ट में नीचे हमने 6 महीने के सबसे अच्छे अच्छे कोर्स की एक लिस्ट रखी है, और उनके बारे में बेसिक जानकर भी दे रखी है।
आप अपनी टैलेंट के हिसाब से इनमे से किसी एक कोर्स का चयन कर सकते है।
शार्ट टर्म कोर्सेज क्या है? – What is Short Term Course in Hindi?
शॉर्ट टर्म कोर्स से तात्पर्य ऐसे कोर्सेस से है, जिनका अवधि सामान्यत: 6 महीने से लेकर 1 साल या ज्यादा से ज्यादा 2 वर्ष तक होता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो जगहों पर ऐसे कई कोर्सेस है जिन्हे करने के बाद आप आसनी से किसी प्राइवेट क्षेत्र के विभिन्न विभागों में नौकरी प्राप्त कर सकते है।
इसके साथ शॉर्ट टर्म कोर्स आपको इंडस्ट्री के हिसाब से जरूरी स्किल सिखाता है।
6 महीने के कोर्स के क्या फायदे है?
6 महीना का कोर्स क्यों करना चाहिए? इस सवाल का जवाब देना बेहद मुस्किल है। लेकिन 6 महीने के कोर्स कर लेने से जो-जो फायदा होता है वह नीचे दिया गया है –
- 6 महीने के कोर्स के सबसे पहला फायदा तो इसके आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाते है, मतलब 6 महीने के कोर्स में बहुत सारे डिसिप्लिन्स (Disciplines) को कवर किया जाता है।
- 6 महीने के कोर्स से आप चीजों को कैसे मैनेज किया जाता है? इसे जान सकते है।
- क्रिएटिव कांसेप्ट को अपनाकर आप अपनी करियर की नीव बेहतर तरीके से रख सकते हैं।
- उपरोक्त कोर्सेस के कारण आप कम समय तथा कम खर्च के साथ मूल ज्ञान प्राप्त हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : लड़कों के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?
6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स निम्नलिखित है –
1. Basic Computer Course (BCC)
6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है की लिस्ट में पहला कोर्स BCC है। यदि आप ऐसे स्टूडेंट है जिसको कंप्यूटर के क्षेत्र में बहुत ज्यादा रुचि है और आप कंप्यूटर सीखना चाहते है। तब आपके लिए BCC करना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
BCC कंप्यूटर कोर्स को साल 2011 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIEIT) द्वारा शुरू किया गया था। इस कंप्यूटर कोर्स का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को कंप्यूटर साक्षर बनाना है, BCC एक शॉर्ट टर्म कोर्स।
इस कोर्स में आपको थ्योरी, ट्यूटोरियल्स और प्रैक्टिकल्स के माध्यम से कंप्यूटर फंडामेंटल्स की नॉलेज दी जाती है।
2. Diploma in Computer Application (DCA)
6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है के दूसरे नंबर पर DCA है। DCA एक डिप्लोमा कोर्स है। यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है आमतौर पर यह कोर्स 6 महीने का होता है। स्टूडेंट 10th या 12th पास करने के बाद DCA कर सकते है।
DCA कोर्स के अंतर्गत आपको कंप्यूटर के बारे में गहराई से बताया जाता है। आमतौर पर यह कोर्स बेसिक कंप्यूटर स्किल्स, एम-एस ऑफिस, इंटरनेट बेसिक्स, टैली आदि जैसे विषयों की जानकारी प्रदान करती है।
डीसीए करने के बाद आपके सामने कॉफी सारे करियर ऑप्शन खुल जाते है। इसके अलावा आप विभिन्न क्षेत्रों में जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते है।
यह भी पढ़ें : PGDCA Course Details in Hindi
3. Diploma in Computer Programming (DPC)
DPC भी 6 महीने का एक डिप्लोमा कोर्स है। यदि कोई स्टूडेंट अपना करियर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में बनाना चाहता है तो उसके लिए DPC बेहतर विकल्प हो सकता है।
DPC कोर्स के अंतर्गत आप कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक अध्यन करते है। इस कोर्स को भी स्टूडेंट 10th और 12th पास होने के बाद एप्लाई कर सकते है। वैसे, इस कोर्स की फीस लगभग 6,000 रुपए से 10,000 रुपए तक होता है।
DCP कोर्स पूरा करने के बाद आप कंप्यूटर प्रोग्रामर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के क्षेत्र में जॉब कर सकते है।
4. Post Graduate Diploma in Computer Application (PGDCA)
PGDCA भी एक डिप्लोमा कोर्स होता है हालाकि कोर्स की अवधि 1 साल तक होता है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में इंट्रेस्ट रखने वाले स्टूडेंट अपने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेने के बाद PGDCA कोर्स कर सकते है।
इस कोर्स में आपको कंप्यूटर लैंग्वेज C, C++, Java और Oracle सिखाई जाती है। इसके अलावा इस कोर्स में आपको वेब डिजाइनिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, और डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम जैसे सब्जेक्ट भी सिखाए जाते है। PGDCA करने के बाद आप आईटी उद्योग में अपना करियर बनाने के बारे में सोच सकते है।
यह भी पढ़ें : DAMS कोर्स क्या है और कैसे करें?
5. Pay Per Click Course (PPC)
यदि आप फ्रीलांस (Freelance) में इंट्रेस्ट रखते है और 6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है चाहते है तो तो PPC कोर्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। PPC कोर्स में आपको कुछ टूल्स के बारे में सिखाया जाता है, जिससे कुछ PPC टूल है – गूगल एडवर्ड, बिंग, फेसबुक और ट्विटर विज्ञापन।
दरअसल, PPC का मतलब होता है प्रति क्लिक भुगतान (Pay Per Click)। यह एक प्रकार का इंटरनेट मार्केटिंग है जिसमें विज्ञापनदाताओं को हर बार अपने किसी विज्ञापन पर क्लिक करने पर शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। सीधे शब्दों में, आप विज्ञापन के लिए केवल तभी भुगतान करते हैं जब आपके विज्ञापन पर वास्तव में क्लिक किया जाता है।
PPC का सबसे अच्छा फायदा यह है की इसमें आपको सबसे जल्दी रिजल्ट मिल जाता है। आजकल ज्यादातर हर बिजनेस में इस तरीके का उपयोग होता है। कम्पनी अपने ब्रांड बढ़ाने के लिए भी PPC का उपयोग करती है।
इस तरह से आप इसमें जॉब भी प्राप्त कर सकते है। वैसे PPC कोर्स की फीस 15,000 रुपए से स्टार्ट होता है। ये इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन से शहर में इस कोर्स को करते हैं।
6. Search Engine Optimization (SEO)
यदि आप ढूंढ रहे है 6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? तो आपको लिए SEO कोर्स अच्छा विकल्प हो सकता है। देखिए SEO शब्द सुनने में तो कठिन लगता है लेकिन यह उतना Difficult है नही।
यदि आप थोड़ा भी डिजिटल वर्ल्ड में एक्टिव रहते है और गूगल, फेसबुक आदि के बारे में थोड़ी समझ रखते है तो SEO कोर्स न सिर्फ आपको किसी अच्छी कम्पनी में जॉब दिलवा सकती है बल्कि आपको बेहतरीन फ्रीलासर बनने का भी मौका दे सकता है।
SEO कोर्स में आपको कैसे अपनी वेबसाइट की विजिबिलिटी बढ़ाई जाती है इसके बारे में इस कोर्स में बताया जाता है। यह कोर्स 3-6 महीने का होता है इस कोर्स को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो जगहों से कर सकते हैं। इस कोर्स की फीस 7,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक होती है।
यह भी पढ़ें: MSW कोर्स क्या है और कैसे करें?
7. Content Writing Course
यदि आपको लिखना काफी ज्यादा अच्छा लगता है आप अप अपने इस पैशन को करियर में बदलना चाहते है तो आपके लिए कंटेंट राइटिंग कोर्स अच्छा विकल्प हो सकता है। इसकी कोर्स कॉमेंट कर लेने के बाद इसे आप फूल टाइम भी कर सकते है।
यही नहीं अगर आप इंग्लिश और हिंदी दोनों में ही अच्छी तरह से कंटेंट राइटिंग कर लेते हैं तो आपके लिए कई तरह के काम मुमकिन होते है जैसे सिर्फ मीडिया हाउस में बल्कि आप कई कंपनियों में फ्रीलांसिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह कोर्स 6 महीने का होता है और फीस 8,000 रुपए से शुरू होती है।
8. Microsoft Office Course
6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है के लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कोर्स भी एक महत्वपूर्ण शॉर्ट टर्म कोर्स है। यदि आपको कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस टूल्स जैसे- Word, Excel, PowerPoint आदि चलाना अच्छा लगता है तो आप इसकी कोर्स करके अपनी पैशन को करियर में चेंज कर सकते है।
एक बार जब आप कोर्स कंप्लीट कर लेते है तो आप जॉब के लिए एप्लाई कर सकते है। आजकल अधिकांश ऑफिस और बिजनेस में एमएस ऑफिस के टूल्स विभिन्न कार्यों में उपयोग होते है। ऐसे में आप किसी एक में महारत हासिल कर अच्छी तनख्वाह वाली जॉब कर सकते है।
इस कोर्स को करने हेतु आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से कर सकते है।
यह भी पढ़ें : Radiology Course Details in Hindi
9. Data Entry Course
6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है में डाटा एंट्री का कोर्स भी काफी पॉपुलर है। कोर्स को आप 10th क्लास के बाद आसानी से कर सकते हैं। यह एक एडवांस लेवल का कोर्स है जिसे सीखने के बाद आप बड़ी-बड़ी कम्पनी में जॉब पा सकते है।
DCA कोर्स में Ms Office, Ms Word और Excel की बेसिक जानकारी जान लेने के बाद यदि आल डाटा एंट्री का कोर्स करते है तो आप कोर्स में इन सभी की एडवांस लेवल में और सीखेंगे।
डाटा एंट्री के कोर्स करने के प्रश्चात आपको टाइपिंग स्पीड की क्षमता और अधिक हो जायेगी, आप हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषाओं में सरलता से टाइपिंग कर सकेंगे एवं आपको एक साथ बहुत सारे डाटा मैनेज करना आ जायेगा।
वैसे, इस कोर्स को पूरा होने में 3-12 महीने का समय लगता है। इस कोर्स को आपको ऑनलाइन या अपने किसी लोकल इंडस्ट्रीज ने जाकर सिख सकते है, साथ ही डाटा एंट्री कोर्स का फीस ₹5,000 होती है। बता दें, बड़ी-बड़ी कंपनिया डाटा एंट्री के लिए लोगो को Hire करते है।
10. Tally Prime Course
यदि आपको Accounting और Finance में Interest है तो आप Telly का कोर्स 10 वीं कक्षा के बाद कर सकते है। टैली का फुल फॉर्म ट्रांजेक्शन्स अलाउड इन ए लीनियर लाइन यार्ड होता है। इस कोर्स में आपको Software के बारे गहराई से समझने को मिलेगा।
इसके साथ ही GST और TDS गणना के बारे में भी जानने को मिलेगा। आप इस क्षेत्र के एडवांस कोर्स Tally ERP भी सीख सकते है जिसके बाद आप एक Chartered Accountants बन सकते है।
वैसे तो इस कोर्स को करने में 1 से 3 महीने का समय लगता है लेकिन अगर आप एडवांस लेवल का कोर्स करते है तो इसमें आपको 6 महीने से 1 साल तक का समय लग सकता है। इस कोर्स को आप लोकल इंस्टिट्यूट या ऑनलाइन तरीके से सिख सकते है।
एक बार जब आप टैली अच्छे से सिख जाते है तो आप बहुत सारी कंपनियों में अकाउंटिंग का जॉब कर सकते है। बता दें, India में Tally का बहुत Demand है भले ही आज बहुत सारी Accounting Software उपलब्ध है लेकिन आज भी Tally सीखना Accounting के लिए बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें : अभी कौन सा जॉब ट्रेंड कर रहा है?
11. Website Development Course
6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? के लिस्ट में अगला नाम है वेबसाइट डेवलपमेंट कोर्स का। आज के समय में वेबसाइट डेवलपमेंट एक उभरता हुआ करियर ऑप्शन है। वेबसाइट डेवलपमेंट का कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए बेहतर है जो खासतौर पर इंटरनेट, वेबसाइट डिज़ाइन और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में दिलचस्पी रखते हैं।
आप केवल 6 महीने के अंतर्गत ही ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरीके से वेबसाइट बनाने का तरीका सिख सकते है और उसके बाद लागतार प्रेक्टिस करके इस क्षेत्र के अपने आप को बेहतर बना सकते है।
आज इंटरनेट पर 70% चीज़े ऐसे है जो केवल वेबसाइट में ही उपलब्ध है। बिजनेस के साथ-साथ ऑनलाइन गतिविधि के लिए भी वेबसाइट काफी ज्यादा महत्पूर्ण है। आज के समय के एक अच्छे वेबसाइट डेवलपमेंट को लाखो रुपए दिए जाते है। एक अच्छे वेबसाइट डेवलपर की तनख्वाह उसके अनुभव और एक्सपीरियंस पर निर्भर करता है।
12. AI Image Generator Course
AI Image Generator एआई का एक नया आधुनिक देने है, जो यूजर्स द्वारा दिए गए कुछ मापदंडों या संकेतों (प्रोम्प्ट) के आधार पर हाई क्वॉलिटी वाली इमेज बना सकते है। डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में, तो AI Image Generator वरदान साबित हुआ हैं।
आप बिना किसी पेशेवर डिज़ाइनर या फ़ोटोग्राफ़र की आवश्यकता के, समय और संसाधनों की बचत करते हुए शानदार फोटो क्रिएट कर सकते है। आप AI Image Generator ऑनलाइन के जरिए आसनी से सिख सकते है। आज यूट्यूब पर इसकी काफी सारी कोर्सेस उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : Post Graduation क्या होता है और कैसे करें?
13. 3D Animation and VFX Course
आज के समय 6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है में 3D एनीमेशन और वीएफएक्स विडियोज कॉफी ज्यादा ट्रेडिंग में है। एनीमेशन एंड VFX सबसे अच्छे कंप्यूटर कोर्स में से एक है। इस कोर्स में आपको विजुअल इफेक्ट्स, एनीमेशन, 3D टेक्नोलॉजी, ग्राफिक्स आदि विषयों के बारे में गहराई से समझाया जाता है।
इस कोर्स का समय 6 महीने से लेकर 4 साल तक होती है। इसको करने के बाद आप टेलीविजन, फिल्मों और विज्ञापन इंडस्ट्री में अच्छी तनख्वाह वाली जॉब प्राप्त कर सकते है।
14. Business Management Course
बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स में आपको व्यवसाय को प्रभावी ढंग से चनाले और नेतृत्व करने के लिए आवश्यक मूलभूत सिद्धांत और व्यावहारिक कौशल के बारे में सिखाया जाता है। इसके साथ ही इस कोर्स में संगठनात्मक व्यवहार, रणनीतिक योजना, विपणन, वित्त और नेतृत्व जैसे विषयों को भी कवर करता है।
यदि आप यह कोर्स करना चाहते है तो आप इसके कॉलेज के बाद किसी इंडस्ट्रीज से कर सकते है, इसकी अवधि 6 महीने की होती है वहीं इसकी फीस 4,000 रुपए से शुरू होता है। इस कोर्स को करने के पश्चात आप व्यवसाय प्रबंधक, संचालन प्रबंधक, परियोजना प्रबंधक आदि के क्षेत्र में जॉब हासिल कर सकते है।
यह भी पढ़ें : NEET का Exam कैसे होता है?
15. Photoshop Course
यदि आपका रुचि ड्राइंग और पेंटिंग में है और आप 6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स करना चाहते है तो आपके लिए फोटोशॉप कोर्स बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। यह एक एडवांस लेवल का कोर्स होता है जिसे सीखने के बाद आप बहुत बड़े बड़े क्षेत्रों में अपना करियर बनाने के बारे में सोच कर सकते है।
इस कोर्स में आपको पासपोर्ट साइज फोटो बनाना, हाई क्वालिटी का इमेज डेवलप, किसी कंपनी का लोगो बनाना, पोस्टर, बैकग्राउंड रिमूव करना, वेबसाइट में डिजाइनिंग करना आदि तमाम तरह के डिजाइन करना आपको सिखाया जाता है।
इस कोर्स को करने के लिए 3 महीने से एक साल तक का समय लगता है। आप इस कोर्स को किसी इंस्टिट्यूट या ऑनलाइन तरीके से सिख सकते है। फोटोशॉप सीखने के बाद आप बड़ी बड़ी कम्पनी में जॉब कर सकते है इसके आलावा आप सोशल मीडिया के भी कार्य कर सकते है।
6 महीने के सबसे अच्छे अच्छे कोर्स की लिस्ट :
- BCC Course
- DCA Course
- DPC Course
- PGDCA Course
- PPC Course
- SEO Course
- Content Writing Course
- Microsoft Office Course
- Data Entry Course
- Tally Prime Course
- Website Development Course
- Image Generator Course
- 3D Animation and VFX Course
- Business Management Course
- Photoshop Course
यह भी पढ़ें : DMLT Course क्या है, योग्यता, फीस, स्कोप, जॉब, सैलरी
शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए योग्यता
यदि आप शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए-
- बोर्ड के किसी भी स्ट्रीम से 10+2 प्रथम श्रेणी प्राप्त किया हो।
- कोर्स ऑनलाइन हो फिर ऑफलाइन दोनो जगहों पर आपको प्रवेश शुल्क की निश्चित राशि का भुगतान करना होगा।
- कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स ऐसे है जिनमे आप 10वीं के बाद एडमिशन ले सकते है।
- कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स ऐसे है जिनमे आप 12वीं के बाद एडमिशन ले सकते है।
- कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स ऐसे भी है जिनमें आप ग्रेजुएशन के बाद एडमिशन ले सकते हैं ऐसे कोर्सेस को स्किल डेवलपमेंट या प्रोफेशनल कोर्स कहते हैं।
- इसके आलावा यदि आप विदेश की यूनिवर्सिटी में दाखिल लेना चाहते है तो इसके लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी भाषा दक्षता के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
सबसे अच्छा शर्ट टर्म कोर्स का चयन कैसे करें?
यदि आप एक अच्छा शर्ट टर्म कोर्स का चयन करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना है –
- सबसे आपको आपने उन रुचियों की सूची कॉपी में बना लेना है जिसमे आगे आप और अध्यन करना चाहते है।
- इसके बाद आपको अपने रुचियों के संबंधित कोर्स ढूंढना है। इसके लिए इंटरनेट और एआई आपका सबसे अच्छा दोस्त हो सकता है।
- यदि आप इनका उपयोग करके अपने लिए अच्छा कोर्स ढूंढना चाहते है तो इसके लिए निम्न चीजों का ध्यान रखना है –
- प्रकार (डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट या फुल-टाइम/पार्ट-टाइम/डिस्टेंस लर्निंग आदि)
- आप जो कोर्स खोज रहे है समय समय पर उनका मिलन अपने रुचियों और प्राथमिकताओं से करें इस तरीके से आप अपने लिए सर्वश्रेष्ठ कोर्स का चयन कर सकते है।
FAQs:
1. क्या शॉर्ट टर्म कोर्स करके अच्छे पैसे कमाए जा सकते है?
हां, बिलकुल आप शॉर्ट टर्म कोर्स करके अच्छे से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ समय तक उस कोर्स को अच्छे से मन लगाकर सीखना है।
2. सबसे बढ़िया कोर्स कौन सा है?
आज के समय ने देखे तो ज्यादातर लोग Ai कोर्स, डिजाइनिंग तथा मैनेजमेंट आदि जैसे नए कोर्सेस का चुनाव कर रहे है।
3. घर बैठे कौन सा कोर्स करें?
घर बैठे ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, वेबसाइट डेवलपमेंट कोर्सेस कर सकते है।
Conclusion (6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?)
इस पोस्ट में हमने आपको 15 ऐसे सबसे अच्छे कोर्सेस के बारे में बताया है जिनको करने के बाद आप अपना बेहतर करियर बना सकते है। आप इन कोर्सेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से ही कर सकते है।
इन कोर्सेस को आपको अपने रुचि के हिसाब से चुनना है तभी ये अच्छे नॉलेज के साथ ही एक अच्छी जॉब पाने के भी मदद करेगा। हालाकि आपको किसी भी कोर्स को चुनने के पूर्व उसके बारे के रिसर्च कर लेना हैं।
तो देर किस बात में है जल्दी से ऊपर में बताए कोर्स के लिस्ट में अपना पसंदिता कोर्स चुनिए और उसे सीखना शुरू कीजिए।
यह भी पढ़ें : क्या कोई डाटा साइंटिस्ट 1 करोड़ कमा सकता है?