Honda New Bike: Hero Splendor को पछाड़ने आ रही Honda की नई मोटरसाइकिल, जानें लॉन्चिंग से पहले सारी डिटेल्स

Honda New Bike: देश में भले ही प्रीमियम मोटरसाइकिलों का क्रेज़ बढ़ रहा हो, लेकिन एंट्री-लेवल यानी बजट कम्यूटर सेगमेंट अब भी सबसे ज्यादा बिकने वाला सेगमेंट बना हुआ है। खासतौर पर ग्रामीण भारत में इनकी मांग अब भी बनी हुई है। इसी को देखते हुए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) एक नई 100cc बाइक पर काम कर रही है, जो सीधे तौर पर Hero Splendor को टक्कर दे सकती है।

Honda की नई बाइक Shine 100 से होगी एक पायदान ऊपर

ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपकमिंग बाइक Shine 100 से थोड़ी ऊपर की कैटेगरी में रखी जाएगी। वर्तमान में होंडा के पास 100cc सेगमेंट में केवल Shine 100 ही उपलब्ध है, जबकि Hero और Bajaj जैसे ब्रांड पहले से इस रेंज में मजबूत स्थिति में हैं। इस नई बाइक के साथ होंडा इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

Hero Splendor का जलवा बरकरार, लेकिन Honda की नजर अब इसी पर

हीरो मोटोकॉर्प की Splendor सीरीज फिलहाल 100-110cc बाइक सेगमेंट में लगभग 78% मार्केट शेयर के साथ राज कर रही है। भले ही इस सेगमेंट में ग्रोथ धीमी हुई है, फिर भी साल 2025 के पहले क्वार्टर में कुल बाइक बिक्री का 46% हिस्सा इसी कैटेगरी से आया है।

वहीं, Honda की Shine 100 के जरिए इस सेगमेंट में फिलहाल 6% हिस्सेदारी है। अब कंपनी इस नए मॉडल से खासतौर पर ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों में अपनी पकड़ बढ़ाना चाहती है।

कैसे होगी यह नई Honda बाइक?

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नई 100cc बाइक सिर्फ एक बेसिक कम्यूटर नहीं होगी, बल्कि इसमें कुछ एडवांस फीचर्स, बेहतर लुक्स और नया डिजाइन दिया जा सकता है। यह बाइक उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन की जा रही है जो बजट में रहते हुए थोड़ा प्रीमियम अनुभव चाहते हैं।

इलेक्ट्रिक नहीं, पेट्रोल पर रहेगा Honda का फोकस

हाल ही में होंडा के एक इलेक्ट्रिक बाइक के पेटेंट ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी, जिसे Shine का इलेक्ट्रिक वर्जन माना जा रहा था। लेकिन ताज़ा जानकारी के मुताबिक, कंपनी फिलहाल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने की योजना नहीं बना रही है और आने वाले वर्षों में पेट्रोल बाइक्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फोकस करेगी।

कल दो नई बाइक्स करेगी लॉन्च, एक बिल्कुल नई

होंडा कल दो मोटरसाइकिलें पेश करने वाली है, जिनमें से एक पूरी तरह नया मॉडल होगा और दूसरी एक मौजूदा बाइक का अपडेटेड वर्जन। हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। माना जा रहा है कि इनमें से कोई एक बाइक होंडा की BigWing सीरीज़ की भी हो सकती है, जिसमें हॉर्नेट SP1000, गोल्ड विंग और अफ्रीका ट्विन जैसे प्रीमियम मॉडल शामिल हैं।

Hero Splendor जहां वर्षों से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है, वहीं Honda अब इस सेगमेंट में एक बार फिर पूरी तैयारी के साथ उतरने वाली है। नई बाइक से न सिर्फ कॉम्पिटीशन बढ़ेगा, बल्कि ग्राहकों को भी बेहतर विकल्प मिलेंगे।

Leave a comment