Son of Sardaar Release Date: अजय देवगन की चर्चित फिल्म ‘Son of Sardaar 2’ एक बार फिर चर्चा में है। पहले ये फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज़ डेट बदलकर 1 अगस्त 2025 कर दी गई है। इस बदलाव के पीछे सबसे बड़ा कारण बनी है हाल ही में रिलीज़ हुई हिट फिल्म ‘Saiyaara’, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।
क्यों टली रिलीज़ डेट?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Saiyaara ने रिलीज़ के केवल 4 दिनों में ही ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके चलते थिएटर में स्क्रीन स्पेस को लेकर भारी बदलाव हुए हैं और ‘Son of Sardaar 2’ को पर्याप्त स्क्रीन नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म की डेट आगे बढ़ाकर सुरक्षित रास्ता चुनने का फैसला किया।
क्या इस बार भी चलेगी फिल्म?
‘Son of Sardaar 2’ साल 2012 की फिल्म ‘Son of Sardaar’ का सीक्वल है। पहली फिल्म को जहां समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, वहीं दर्शकों को अजय देवगन और संजय दत्त का कॉमिक एक्शन खूब पसंद आया था। इस बार भी उम्मीदें हैं, लेकिन ट्रेलर को मिले मिक्स रिएक्शन्स और प्रचार की कमी ने थोड़ा संदेह खड़ा कर दिया है।
ओपनिंग डे कलेक्शन पर भी उठ रहे सवाल
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की पहले दिन की कमाई ₹8 से ₹10 करोड़ के बीच रह सकती है। हालांकि, पब्लिक का रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ इसमें अहम भूमिका निभाएगा। अगर फिल्म लोगों को पसंद आई तो ग्रोथ संभव है, वरना ये फिल्म औसत रह सकती है।
‘Dhadak 2’ और ‘Saiyaara’ से होगी टक्कर
‘Son of Sardaar 2’ को एक और झटका लग सकता है क्योंकि 1 अगस्त को ही ‘Dhadak 2’ भी रिलीज हो रही है। साथ ही ‘Saiyaara’ का क्रेज़ अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में तीन बड़ी फिल्मों के बीच स्क्रीन शेयर और ऑडियंस डिवीजन साफ नज़र आएगा।
कमजोर सीक्वल्स की फेहरिस्त में न आ जाए?
पिछले कुछ सालों में कई बड़े नामों वाले सीक्वल्स फ्लॉप साबित हुए हैं—जैसे ‘बंटी और बबली 2’, ‘हीरोपंती 2’, ‘सत्यमेव जयते 2’ आदि। अब एक्सपर्ट्स को डर है कि कहीं ‘Son of Sardaar 2’ भी इस लाइन में न लग जाए।
क्या अजय देवगन की स्टार पावर बचा पाएगी फिल्म को?
अजय देवगन इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद नामों में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग और स्क्रीन्स पर पकड़ आज भी मजबूत है। लेकिन मौजूदा दौर में सिर्फ बड़ा नाम नहीं, कंटेंट भी उतना ही ज़रूरी है। अगर फिल्म मनोरंजन देने में कामयाब रही, तो उसे ज़रूर फायदा मिल सकता है। लेकिन अगर स्क्रिप्ट और डायरेक्शन कमजोर रहे, तो इसे मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
अब देखना ये है कि 1 अगस्त को जब ‘Son of Sardaar 2’ रिलीज़ होगी, क्या वो दर्शकों को लुभा पाएगी या फिर भीड़ में गुम हो जाएगी?