War 2 Trailer: कर्मण्येवाधिकारस्ते… ऋतिक और एनटीआर की टक्कर में छाईं कियारा, एक्शन का महासंग्राम!

War 2 Trailer: बॉलीवुड की इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘वॉर 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है। एक्शन, देशभक्ति और रोमांच से भरपूर इस ट्रेलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की टक्कर ने तहलका मचा दिया है, वहीं कियारा आडवाणी का नया अवतार भी सबका ध्यान खींच रहा है।

ऋतिक बने फिर से कबीर, एक साए की तरह

ट्रेलर की शुरुआत होती है ऋतिक रोशन की आवाज से, जो कहते हैं कि अब वो अपने नाम, अपने काम और पहचान से ऊपर उठकर एक “साया” बन गए हैं। ये डायलॉग दर्शकों को सीधे फिल्म की गहराई में ले जाता है और दिखाता है कि ‘कबीर’ अब पहले से ज्यादा घातक और रहस्यमयी हो चुका है।

“कर्मण्येवाधिकारस्ते…” गूंजा गीता का संदेश

ट्रेलर में संस्कृत का एक गूंजता हुआ संवाद है: “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन”, जो भगवद्गीता से लिया गया है। इसका अर्थ है — ‘तुम्हारा अधिकार सिर्फ कर्म करने में है, उसके फल में नहीं।’ सरल शब्‍दों में समझे तो, हमें अपने कर्मों के फल की चिंता किए बिना, सिर्फ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। इसकी चर्चा इंटरनेट पर खूब हो रही है।

धमाकेदार एक्शन, कियारा की दमदार एंट्री

जहां ऋतिक और एनटीआर की भिड़ंत रोमांचक लग रही है, वहीं ट्रेलर का सबसे खास हिस्सा वह सीन है जिसमें कियारा आडवाणी और ऋतिक साथ में एक मिशन पर हथियारों के साथ नजर आते हैं। यूनिफॉर्म में एक्शन करती कियारा अपने अब तक के करियर की सबसे बड़ी एक्शन भूमिका में दिखाई दे रही हैं।

दो सुपरस्टार्स, एक जंग

ऋतिक रोशन कबीर के अपने किरदार में लौटे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर एक नए एजेंट के रूप में वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में डेब्यू कर रहे हैं। दोनों का आमना-सामना ट्रेलर में जितना विस्फोटक दिखा है, फिल्म में उतना ही धमाकेदार होने वाला है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का अगला बड़ा चैप्टर है। फिल्म 15 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही है, यानी स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी।

Leave a comment