Who Is The Actor Who First Charged Rs 1 CRORE For A Film?: आज के समय में फिल्मों के हीरो करोड़ों की फीस लेते हैं। बड़े-बड़े सुपरस्टार्स एक फिल्म के लिए 100 करोड़ या उससे भी ज्यादा की मांग करते हैं। उदाहरण के लिए, शाहरुख खान (SRK) ने “पठान” और “जवान” जैसी फिल्मों के लिए करीब 100 करोड़ रुपये प्रति फिल्म लिए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे पहले 1 करोड़ रुपये फीस लेने वाले बॉलीवुड
वह एक्टर कौन है जिसने लिए पूरे 1 करोड़ रुपए एक्टर कौन थे?
बता दें, ये ना तो शाहरुख खान थे, ना ही रजनीकांत और ना ही दिलीप कुमार और ना ही उस समय के कोई और फेमस एक्टर।
ये रिकॉर्ड एक ऐसे अभिनेता के नाम है जिन्हें सदी का महानायक कहा जाता है — अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)। उन्होंने 1990 में रिलीज हुई फिल्म “आज का अर्जुन” के लिए पहली बार 1 करोड़ रुपये फीस ली थी। उस समय यह बहुत बड़ी रकम मानी जाती थी। फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था के.सी. बोकाडिया (K.C. Bokadia) ने और इसमें जया प्रदा भी लीड रोल में थीं।
“आज का अर्जुन” एक एक्शन-ड्रामा फिल्म थी जो महाभारत की कुछ घटनाओं से प्रेरित थी। लेकिन इसमें कहानी को नए एंगल से दिखाया गया था। फिल्म में बिग बी का किरदार दमदार था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। 2.70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
केसी बोकाडिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने अमिताभ बच्चन से संपर्क किया तो उनके मैनेजर ने कहा कि अमिताभ की फीस 80 लाख रुपये है। जबकि बोकाडिया को पहले से जानकारी थी कि उस वक्त बिग बी की फीस करीब 70 लाख थी। शायद मेनेजर ने ज्यादा रकम बताकर उन्हें मना करने का मौका देना चाहा। लेकिन बोकाडिया ने उल्टा कहा, “मैं तो उन्हें 1 करोड़ रुपये देने को भी तैयार हूं।” उनका मानना था कि इतने बड़े सुपरस्टार के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात है।
फिल्म में अमिताभ और जया प्रदा के अलावा अमरीश पुरी, किरण कुमार, असरानी, अनुपम खेर, राधिका और सुरेश ओबेरॉय जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म का संगीत बप्पी लाहिरी ने तैयार किया था और इसके गाने अंजान ने लिखे थे। “गोरी है कलाईयां” जैसा सुपरहिट गाना आज भी लोगों की जुबां पर है।
फिल्म को 36वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में दो नॉमिनेशन भी मिले थे – बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (राधिका) और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (बप्पी लाहिरी) के लिए।
इस तरह, अमिताभ बच्चन ने इतिहास रच दिया जब उन्होंने पहली बार 1 करोड़ रुपये की फीस लेकर एक नई मिसाल कायम की।