अक्षय कुमार संग शूटिंग के दौरान श्रीदेवी के साथ हुआ हादसा, टूटी थी दांत और हो गईं बेहोश — अब डायरेक्टर ने किया खुलासा

Movie: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) और सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जोड़ी साल 2004 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मेरी बीवी का जवाब नहीं‘ में नजर आई थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग करीब एक दशक तक रुकी रही? फिल्म के डायरेक्टर पंकज पराशर (Pankuj Parashar) ने अब सालों बाद इसका चौंकाने वाला कारण उजागर किया है।

राम गोपाल वर्मा की सलाह बनी बड़ी परेशानी

पंकज पराशर ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी, उस दौरान श्रीदेवी पहले से काफी फिट थीं, लेकिन राम गोपाल वर्मा ने उन्हें वजन घटाने की सलाह दी। उन्होंने कई बार श्रीदेवी से कहा, “वजन कम करो, थोड़ा और पतली दिखो।” इस बात को गंभीरता से लेते हुए श्रीदेवी ने क्रैश डाइट शुरू कर दी और नमक तक खाना बंद कर दिया।

बेहोश होकर गिर पड़ीं, टूटा दांत

इस अचानक शुरू हुई सख्त डाइटिंग का असर ये हुआ कि एक दिन शूटिंग के दौरान श्रीदेवी का ब्लड प्रेशर गिर गया और वह बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ीं। गिरते वक्त उनके मुंह में चोट लगी और एक दांत भी टूट गया। 20 मिनट तक वो होश में नहीं थीं, जिससे सेट पर हड़कंप मच गया और शूटिंग बीच में रोकनी पड़ी।

इस हादसे के बाद फिल्म के निर्माता की मौत हो गई और जो निवेशक थे, उन्होंने हाथ खींच लिए। डायरेक्टर पंकज पराशर ने बताया कि मजबूरी में उन्हें फिल्म बीच में ही छोड़नी पड़ी। इसी कारण फिल्म की शूटिंग लंबे वक्त तक टली रही।

2004 में बिना प्रमोशन के हुई रिलीज

फिल्म आखिरकार साल 2004 में रिलीज़ हुई, लेकिन न कोई प्रमोशन था और न ही दर्शकों में कोई खास उत्साह। नतीजा ये रहा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। हालांकि श्रीदेवी और अक्षय कुमार की जोड़ी को ऑडियंस ने पसंद जरूर किया, लेकिन फिल्म को उसका हक नहीं मिल सका।

Leave a comment