आर्ट्स लेने के फायदे क्या है | Benefits of Taking Arts in 2024

आर्ट्स लेने के फायदे : 10वीं क्लास के बाद सभी विद्यार्थियों को Art, Science, Commerce आदि जैसे विषयों में से किसी एक का चुनाव करना होता है। लेकिन कई सारे विद्यार्थी आर्ट स्ट्रीम को लेकर चिंतित रहते है को उन्हें आर्ट लेना चाहिए या नही? 

यदि आप भी आर्ट लेना चाहिए या नही इसी संकोच में है तो आपको हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज हम आपको आर्ट्स लेने के फायदे के बारे में बताने वाले है। जिसके बाद आपको आर्ट स्ट्रीम का महत्व समझ आ जाएगा।

इस पोस्ट के माध्यम से हम न केवल आर्ट्स लेने के फायदे के बार में बताएंगे बल्कि आर्ट स्ट्रीम को लेकर और बहुत सारी चीजों के बारे में बताने वाले हैं। ताकि आपको सहायता मिल सके बेहतर करियर विकल्प चुनने में। तो चलिए डोस्टिंस जल्दी से आर्ट्स लेने के फायदे क्या है के बारे में जान लेते है।

आर्ट क्या है (What is Arts in Hindi) 

आर्ट (Arts) का हिंदी मतलब “कला” होता है। कला से जुड़ी सभी काम आर्ट के अंदर आते है। आर्ट कई सारे विषयों का समूह है जिसमे खासतौर पर राजनीति, भूगोल, जियोग्राफी, इकोलॉजी, एग्रीकल्चर, इकोनॉमिक्स आदि विषय शामिल होते हैं। 

आर्ट के विषय सोशल और इकोनोमिकल पर्सपेक्टिव को आगे बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद करते है। 

Arts Subject क्यों लेना चाहिए 

आर्ट सब्जेक्ट जिसका अर्थ कला होता है। इसमें छात्र को मानव समाज और दुनिया के बारे में काफी अच्छे तरीके से अध्ययन कराने के लिए एक मंच प्रदान करता है। व्यापक रूप से आर्ट एक काफी बड़ा सब्जेक्ट है, जो की छात्रों को ढेरों करियर विकल्प प्रदान करता है। 

साइंस और कॉमर्स के विपरित, आर्ट में छात्रों के लिए करियर चयन करके हेतु कई विकल्प उपलब्ध होते है। वास्तव में, आर्ट विषय लेने से आपकी रचनात्मकता में ग्रोथ होती है और आजकल आर्ट स्ट्रीम में कई अच्छे करियर विकल्प भी मौजूद है। 

यह भी पढ़ें : Commerce लेने के फायदे क्या क्या हैं?

आर्ट्स लेने के फायदे (Benefits of Arts in Hindi) 

  • आर्ट की पढ़ाई आपके रचनात्मक सोच को बढ़ावा देती है।
  • यह आपको समस्याओं को अलग अलग दृष्टिकोण से देखने और अनूठे समाधान निकलने में मदद करती है।
  • इसके साथ आर्ट आपके विचारों, भावनाओं आज अनुभवों को अभिव्यक्ति करने के लिए एक मंच प्रदान करती है। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और मानसिक संतुलन भी मिलता है।
  • आर्ट में कई करियर विकल्प होते है जैसे लेखक, फोटोग्राफर, आईएएस, आईपीएस, वकील, रिसर्चर, कंटेंट राइटर आदि ये सभी करियर रचनात्मक और संतोषजनक हो सकते हैं।
  • आर्ट्स में कई अवसर फ्रीलांस और उद्यमिता के रूप में भी आते हैं।
  • चाहें तो आप अपने खुद के प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं और अपनी खुद की कंपनी भी शुरू कर सकते हैं।

आर्ट्स में कितनी विषय होते हैं?

आर्ट्स, अध्ययन का एक फैला हुआ क्षेत्र है। आर्ट में आपको मानविक से लेकर भाषाओं तक की जानकारी मिलती है। इन सभी विषयों को स्कूल और कॉलेज दोनों स्तरों पर कोर या ऐच्छिक विषय के रूप में बांटा गया है। आर्ट में सभी विषयों के लिस्ट नीचे दिया गया है –

  • राजनीति 
  • अर्थशास्त्र 
  • मनोविज्ञान 
  • भूगोल
  • संगीत
  • ह्यूमन राइट्स और जेंडर स्टडीज़
  • इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिस
  • पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
  • अंग्रेज़ी
  • हिंदी 
  • संस्कृत
  • समाजशास्त्र
  • फिलॉसोफी
  • होम साइंस
  • लॉ स्टडीज़
  • मास मीडिया स्टडीज
  • एंटरप्रेन्योरशिप
  • इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिस
  • फिजिकल एजुकेशन
  • एंटरप्रेन्योरशिप
  • माध्यम पढ़ाई
  • फैशन स्टडीज़
  • फिजिकल एजुकेशन
  • फैशन स्टडीज
  • फाइन आर्ट

यह भी पढ़ें : साइंस से क्या बन सकते है? | साइंस में कौन कौन सी नौकरी मिलती है? 

आर्ट स्ट्रीम में कौन सा सब्जेक्ट बेस्ट है? 

आपने भी आर्ट सब्जेक्ट लिया है और आर्ट स्ट्रीम में कौन सा सब्जेक्ट बेस्ट है इसके बारे ने जानना चाहते है तो इसके लिए आपको कई सारे चीजों का ध्यान रखना है, जैसे व्यक्तिगत रूचि, करियर आकांक्षाएं और स्किल्स आदि। 

खासबात यह यह है की आप जिस भी विषय का चयन कर रहे है उसमें आपका जुनून और रुचि हो, जिससे आप उसमें उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। यदि आप साहित्य पढ़ना और उसका विश्लेषण करना अच्छा लगता है तो ऐसे में आपके लिए इंग्लिश और साहित्य अच्छा विकल्प है। 

यदि आपको समकालीन राजनीति और अतीत के बारे में पढ़ने में मजा आता है तो ऐसे में आपके लिए कोई इतिहास और राजनीति विज्ञान बेहतर विकल्प है। वहीं, आपको डेटा विश्लेषण करना बेहतर लगता है तो आपके लिए अर्थशास्त्र सबसे अच्छा सब्जेक्ट हो सकता है। 

बेस्ट आर्ट्स कोर्सेज

12 वीं के बाद यदि आप बेस्ट आर्ट्स कोर्सेज खोज रहे है तो नीचे हमने जीतने भी आर्ट में आप कोर्स कर सकते है उनकी लिस्ट दे रखी है- 

  • Bachelor of Arts [BA]
  • BA in English
  • BA in English Literature
  • Bachelor of Business Management
  • Bachelor of Physical Education [BPEd]
  • Bachelor of Business Studies [BBS]
  • Bachelor of Business Administration [BBA]
  • Bachelor of Fine Arts [BFA]
  • Bachelor of Hotel Management [BHM]
  • Bachelor of Management Studies [BMS]
  • Bachelor of Social Work
  • Bachelor of Event Management
  • Bachelor of Fashion Designing
  • Bachelor of Design [BDes]
  • BBA LLB
  • BA LLB
  • BA in Journalism and Mass Communication

यह भी पढ़ें : क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है

क्या मैं आर्ट में मैथ्स ले सकता है?

मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसको साइंस, कॉमर्स और आर्ट तीनों विषयों में पढ़ना पड़ता है। लेकिन कई स्टूडेंट के मन में यह अब रहता है की क्या मैं आर्ट में मैथ्स ले सकता हूं?

यदि आप भी ऐसा सोचते है तो कई आपको बता दूं कि हां बिलकुल! आप आर्ट में मैथ्स ले सकते है। आर्ट एक वैकल्पिक और अध्यन के लिए फैला हुआ विषय है इसलिए आप मैथ्स को एक वैकल्पिक विषय के रूप में ले सकते है।

वैसे भी, यदि आप आर्ट में मैथ्स ले रहे तो यह काफी अच्छा निर्णय हो सकता है। आप मैथ्स की पढ़ाई करके अपने अंदर विश्लेषणात्मक और समस्या सुलझाने जैसे कई कौशल अपने अंदर उत्पन्न कर सकते है।

क्या आर्ट वाले नेवी में जा सकते है?

चाहे, छात्र आर्ट स्ट्रीम का हो या किसी और स्ट्रीम का भारत के नेवी में लोगों के लिए कैरियर के व्यापक अवसर है। कई छात्रों में मन में यह संकोच होता हैं की क्या आर्ट लेकर कोई नेवी (Navy) में जा सकता है? 

तो मैं आपको बता दूं हैं बिलकुल! आप आर्ट लेकर नेवी (Navy) में जा सकते है। बस नेवी में जाने के लिए उम्र, शैक्षिक योग्यता, शारीरिक फिटनेस और भारतीय नागरिकता जैसी मानदंड के लिए आपको पात्र होना होगा। 

इसी के साथ नेवी में जाने के लिए आपके पास इतिहास, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में से किसी एक विषय में स्नातक की गिरी का होना बहुत जरूरी है। इसके बाद लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार जैसे चीजों को क्वालीफाई करने के बाद आप नेवी में नौकरी लें सकते है।

यह भी पढ़ें : क्या बीपीटी एक अच्छा करियर विकल्प है?

आर्ट्स में कौन-कौन सी नौकरियाँ होती हैं? 

आर्ट्स में कौन-कौन सी नौकरियाँ होती हैं यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। आर्ट्स में करियर के विकल्प निम्नलिखित हैं:

सरकारी जॉब या सिविल वर्क

  • आईएएस
  • आईपीएस
  • आईआरएस 
  • बैंक सेक्टर
  • स्टेट गवर्नमेंट जॉब
  • सरकारी टीचर
  • वकील
  • इनफार्मेशन ऑफिसर
  • पॉलिसी एनालिस्ट

प्राइवेट जॉब या सेल्फ वर्क

  • MUSIC और DANCE के क्षेत्र में  
  • राजनीती में करियर
  • टीचर या फिर कॉलेज प्रोफेसर
  • सामाजिक वर्क
  • फैशन डिजाइनर
  • लेखक
  • फोटोग्राफर
  • रिसर्चर
  • कंटेंट राइटर

यह भी पढ़ें : क्या होटल मैनेजमेंट अच्छा करियर विकल्प है? 

आर्ट स्ट्रीम में सैलेरी कितनी मिलती है? 

आर्ट स्ट्रीम में सैलरी कितनी मिलती है यह विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है। जैसे चुना गया क्षेत्र, अनुभव, कौशल, और स्थान। यहाँ कुछ प्रमुख आर्ट स्ट्रीम करियर विकल्पों और उनकी संभावित सैलरी के बारे में जानकारी दी गई है:

नौकरीऔसत सालाना सैलरी (₹)
रिसर्च असिस्टेंट3-4 लाख
साइकोलोजिस्ट4-5 लाख
प्रोफेसर5-6 लाख
फैशन डिज़ाइनर3 लाख
फिल्ममेकर5 लाख
कंटेंट राइटर2-4 लाख
सोशल वर्कर2.9-4 लाख
सोशल मीडिया मैनेजर3-4 लाख

FAQs:

1. क्या आर्ट्स एक अच्छी स्ट्रीम है?

हां, आर्ट एक अच्छी स्ट्रीम है। क्योंकि यह छात्रों के लिए करियर की कई संभावनाएं प्रदान करता है।

2. 10वीं के बाद सबसे अच्छी स्ट्रीम कौन सी है? 

साइंस, कॉमर्स और आर्ट तीनो ही स्ट्रीम 10वीं के बाद अच्छी है। आपको अपनी स्ट्रीम के मुताबिक ही 10वीं के बाद स्ट्रीम का चयन करना चाहिए। 

3. क्या आर्ट्स का छात्र डॉक्टर बन सकता है?

नहीं, आर्ट्स स्ट्रीम का छात्र डॉक्टर नहीं बन सकता क्योंकि डॉक्टर के रूप में करियर बनाने के लिए छात्र  को एमबीबीएस कोर्स करना होगा, जिसके लिए 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम होना जरूरी है।

निष्कर्ष (आर्ट्स लेने के फायदे) 

आज के इस पोस्ट के हमने आपको आर्ट्स लेने के फायदे के बारे में बताया है। इसके अतिरिक्त, आर्ट में कितने विषय होते है, आर्ट से क्या क्या बन सकते है जैसे सवालों का जब भी दिया है।

हमें उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पढ़कर आर्ट स्ट्रीम के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला होगा। यदि आपने इस पोस्ट को यहां तक पड़ लिया है और आपको यह अच्छा लगा होगा तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें, ताकि उन्हें भी आर्ट्स लेने के फायदे के बारे में जानकारी मिल सके।

Leave a comment