Ba ke baad bank me job kaise kare in hindi, BA के बाद बैंक में जॉब कैसे करें 2024, After BA Banking Jobs in India, ba ke baad bank manager kaise bane, ba se banking kaise kare
BA के बाद बैंक में जॉब कैसे करें : BA करने के बाद आप प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंक में नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए आपको एक परीक्षा देना होगा, उसमें अगर आप पास हो जाते हैं तो आपका नौकरी आसानी से किसी प्राइवेट या सरकारी बैंक में लग जायेगा।
लेकिन दोस्तों, बीए के बाद बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाने का तरीका आपको मालूम होना चाहिए, इस लेख में हम आपको इस बारे में विस्तार से बताएंगे। ताकि अगर आपने बीए कंप्लीट कर लिया हो और बैंकिंग सेक्टर में जॉब को तलाश कर रहे हैं, तो आपको जॉब मिल सके।
BA के बाद बैंक में जॉब के लिए क्या योग्यता चाहिए?
- BA के बाद बैंक में जॉब पाने की सबसे पहले आपकी आयु 20 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- आपकी आयु ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष होनी चाहिए।
- इंग्लिश और मैथमेटिक्स अच्छी होनी चाहिए।
- कंप्यूटर चलाना आना चाहिए।
- बैंक में जॉब हेतु जरूरी एग्जाम भी देना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें – बैंक में जॉब के लिए कितने पोस्ट होते हैं?
बैंक में जॉब करने के लिए बीए में कौन सा सब्जेक्ट ले?
तो अगर आप BA में फाइनेंस, बिज़नेस, अकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स, मैथमैटिक्स आदि विषयों को लेते हैं तब बैंको में जॉब पाने हेतु एग्जाम में आपको काफी ज्यादा मदद मिलेगी। क्योंकि बैंकिंग परीक्षाओं में अक्सर इन्हीं विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।
बैंक में जॉब पाने के लिए सब्जेक्ट अभी जो मैने बताए हैं,वो काफी महत्वपूर्ण है। बैंकिंग परीक्षा पास करने के बाद आप अपने हिसाब से डायरेक्ट सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंको में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं, अगर सब कुछ सही गया तो आपको जॉब भी मिल जायेगा।
BA के बाद बैंक में जॉब कैसे करें
बीए के बाद बैंक में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले देखना होगा की बैंक के कौनसे पद के लिए वेकैंसी निकली है। उसके बाद आपको आवेदन करना होगा और एग्जाम क्लियर करना पड़ेगा। तब जा के आपका बैंक में जॉब लगेगा।
सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंकिंग एग्जाम का प्रोसेस लगभग एक जैसा ही रहता है। जानकारी के लिए बता दें की इसमें अधिकतर क्लर्क और पीओ के पद हेतु ही वेकैंसीज़ निकलती है। अब रही बात बैंक मैनेजर की, तो बता दूं कि बैंक मैनेजर प्रमोशन होने के बाद बनते है।
यदि आप बीए के बाद किसी सरकारी बैंक में काम करना चाहते हैं तो आपको IBPS का एग्जाम पास करना होगा। वहीं अगर स्टेट बैंक में जॉब करना है तो SBI का एग्जाम देना होगा और बाकी जो अन्य प्राइवेट बैंक है उनके भी अपने अलग से फॉर्म होते हैं, उसी लिए आपको आवेदन करना होगा।
और फिर आवेदन के बाद एग्जाम को क्लियर करना पड़ेगा। यहां एग्जाम प्रोसेस में सबसे पहले आपकी लिखित परीक्षा होगी, अगर आप इसमें पास हो जाते हैं तो अब आपका इंटरव्यू लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ICICI बैंक में जॉब कैसे पाएं?
सैलरी कितनी मिलेगी?
बैंकों ने ज़्यादातर क्लर्क और पीओ के पद के लिए ही Vacancy निकलती है। इन दोनों पदों में स्टार्टिंग में आपको 30,000 से ₹45,000 तक का वेतन आसानी से मिलता है। जैसे जैसे वर्ष बीतते जाते हैं आपकी वेतन भी बढ़ती जाती है।
BA के बाद बैंक में जॉब के लिए कैसे तैयारी करें
BA के बाद बैंक में जॉब पाने के लिए आपको बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करना पड़ेगा। आप सबसे परे पिछले वर्ष के जो Questions Papers थे, उनका जुगाड करें और उन्हें सॉल्व करके देखें। आपको अगर बैंक में जॉब चाहिए तो आप निम्नलिखित किताबों को पढ़ सकते हैं –
Books | Author /Writer | Buy |
Quantitative Aptitude for Competitive Examinations | R. S. Aggarwal | यहां से खरीदें |
Objective General English | S.P. Bakshi | यहां से खरीदें |
Banking Awareness | Disha Experts | यहां से खरीदें |
Reasoning Ability for Competitive Examinations | B.S. Sijwali and Indu Sijwali | यहां से खरीदें |
Static General Knowledge | Manohar Pandey | यहां से खरीदें |
Lucent’s Computer | Rani Ahilya | यहां से खरीदें |
यह भी पढ़ें: Bank में Job के लिए कौनसा Course करें?
FAQs:
1. क्या BA के बाद बैंक में जॉब करना सही रहेगा?
जी हां दोस्तों, बीए के बाद बैंक में जॉब करना बिलकुल सही रहेगा। बैंकिंग सेक्टर में आपको काफी अच्छी तनख्वाह मिल सकती है और बाद में प्रमोशन भी होगा।
2. क्या बीए का छात्र बैंक मैनेजर बन सकता है?
जी हां, बीए का छात्र बैंक मैनेजर बन सकता है। बस छात्रों को सबसे पहले बैंकिंग एग्जाम दिलाना होगा और बैंक जॉब प्राप्त करना होगा। उसके बाद प्रमोशन होने पर बैंक मैनेजर बना जा सकता है। बता दें की बैंक मैनेजर हेतु कोई परीक्षा नहीं होती।
3. BA के बाद बैंक में जॉब के लिए कौन-कौन सी पोस्ट उपलब्ध होती हैं
BA के बाद बैंक में जॉब पाने के लिए मुख्य रूप से 2 ही पोस्ट निकलती है, एक है क्लर्क और दूसरा है पीओ का पोस्ट।
निष्कर्ष (BA के बाद बैंक में जॉब कैसे करें)
उम्मीद करता हूं की आपको BA के बाद बैंक में जॉब कैसे करें के बारे में जानकर अच्छा लगा होगा। अगर आप बीए कर रहे हैं, या आपने बीए कर लिया है तो जब बैंक में जॉब हेतु कोई वेकैंसी निकलेगा तो उसमें आपको आवेदन करना होगा।
फिर बैंकिंग एग्जाम देना होगा। पास होने के बाद आपका इंटरव्यू लिया जायेगा। अगर सब चीज सही रहा तो आपका जॉब बैंक में लग जायेगा। दोस्तों अगर आपको किसी भी तरह की कोई समस्या आती है या मन में कोई डाउट आता है, तो आप कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें :