बैंक में कौन-कौन से पद होते हैं: बैंकिंग जॉब्स आज के समय में सबसे लोकप्रिय जॉब में से एक है। हर वर्ष जब भी कोई बैंकिंग जॉब के लिए वेकेंसी निकलता है, तो लाखों की संख्या में लोग आवेदन करते है। यदि आप भी बैंकिंग जॉब करने में इंटरेस्टेड है,
या केवल Banking Jobs के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इसमें मैं आपको बताऊंगा की बैंक में कितने पोस्ट होते है और इससे जुड़े कुछ जरूरी चीजों के बारे, ताकि आपके मन के सारे डाउट्स क्लियर हो जाए।
तो चलिए दोस्तों जानते हैं बैंक में कौन कौन सी पोस्ट होती है के बारे में।
बैंक में कितने पोस्ट होते है?
बैंक में कई प्रकार के पोस्ट होते हैं जो विभिन्न स्तरों और जिम्मेदारियों के अनुसार काम करते हैं। अधिकतर बैंको में क्लर्क, बैंक सहायक, PO, बैंक मैनेजर जैसे कुल 9 से 10 पोस्ट होते है।
सबसे नीचे की श्रेणी में क्लर्क या बैंक सहायक आते हैं, जो Customers से सीधे जुड़ने और लेनदेन को संभालने का काम करते हैं। इसके ऊपर अधिकारी वर्ग के पद होते हैं, जैसे PO, जो बैंक के कई विभागों को संभालते हैं।
इसके बाद, शाखा प्रबंधक का पोस्ट होता है, जो पूरी शाखा की जिम्मेदारी संभालते हैं। इनसे ऊपर, क्षेत्रीय प्रबंधक, जो कई ब्रांचों का देखरेख करते हैं और सबसे बड़े होते है बैंक संचालक। जो की बैंक के सभी जरूरी पहलुओं पर ध्यान रखते है।
बैंक में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
बैंक में निम्लिखित पद होते है:
- बैंक क्लर्क
- प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
- सहायक प्रबंधक
- Branch Manager
- Regional Manager
- Chief Manager
- General Manager
- Executive Director
- Chief Executive Officer (CEO)
यह भी पढ़ें: क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है?
बैंक में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी है?
बैंक में सबसे अच्छी पोस्ट PO, Branch Manager और CEO के पोस्ट को माना जाता है। सीईओ बैंक का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, जो की पूरे बैंक की रणनीति, संचालन और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होता है।
हांलकी इसके अलावा भी कुछ पद है जिन्हें लोग काफी पसंद करते है। आप अपनी पसंद के अनुसार पोस्ट का चयन कर जॉब कर सकते हैं।
बैंक में सबसे छोटा पद कौन सा होता है?
बैंक में सबसे छोटा पद बैंक क्लर्क का होता है। बैंक क्लर्क का मुख्य काम ग्राहकों के खातों से संबंधित लेन-देन, नकद जमा, निकासी, चेक की प्रोसेसिंग और अन्य बैंकिंग सेवाओं को संभालना होता है। यह बैंक में सबसे छोटा पद होता है, जिसमें बैंकिंग कार्यों का बुनियादी ज्ञान होना भी काफी ज्यादा आवश्यक है।
यह भी पढ़ें: Bank में Job के लिए कौनसा Course करें?
बैंक में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?
बैंक में सबसे अच्छी नौकरी का चुनाव आपको अपने हिसाब से करना चाहिए। कई बार नौकरी अच्छी होती है लेकिन वेतन ज्यादा नई होता और कई बार वेतन ज्यादा होता है लेकिन नौकरी अच्छी नहीं होती। इसलिए आपको अपने हिसाब से नौकरी का चुनाव करना है की आप कौनसा बैंकिग जॉब कर सकते है।
हालांकि, बैंको में काम करने वाले अधिकतर कर्मचारियों के अनुसार प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की नौकरी को अक्सर सबसे अच्छी होती है। बता दें की PO का पद बैंक में एक सम्मानजनक, महत्वपूर्ण और स्थिर करियर की शुरुआत के रूप में देखा जाता है।
इसमें अच्छे वेतन, प्रोमोशन की संभावनाएं और अलग अलग प्रकार की काम करने को मिलता है, जो एक सफल बैंकिंग करियर के लिए काफी ज्यादा जरूरी होते हैं।
बैंक में सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?
बैंक में सबसे बड़ा अधिकारी आमतौर पर CEO या MD होता है। यह व्यक्ति बैंक के Operations, Policy Making और Long Term Strategies के लिए जिम्मेदार होता है। CEO या MD बैंक के सभी बड़े स्तरों के निर्णयों में शामिल होता है और सीधे बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को रिपोर्ट करता है।
बता दें की अलग अलग बैंकों में पदों के नाम और उनकी जिम्मेदारियाँ अलग अलग हो सकती हैं, लेकिन CEO या MD को आमतौर पर सभी बैंक में सबसे बड़े अधिकारी के रूप में देखे जाते है।
यह भी पढ़ें: Bank की तैयारी के लिए Subject कौनसा चुनें?
बैंक में जॉब के लिए कौन सी पढ़ाई करें?
बैंक में नौकरी के लिए कई तरह की पढ़ाई की जा सकती है, जो आपके इंट्रेस्ट और बैंक में जो पर चाहिए उसके हिसाब से अलग अलग हो सकती है। यहाँ कुछ प्रमुख कोर्सेज और डिग्रियों के नाम दिए गए है जो बैंक में जॉब प्राप्त करने में आपकी काफी ज्यादा सहायता करेंगे:
1. Commerce: बी.कॉम (B.Com), एम.कॉम (M.Com)
2. Business Administration: बीबीए (BBA) या एमबीए (MBA)
3. Economics: बीए/एमए इन इकोनॉमिक्स
4. CA (Chartered Accountant)
5. Banking and Finance Course: डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्सेज
6. Computer and IT: बीसीए (BCA) या एमसीए (MCA)
7. सरकारी बैंक परीक्षाओं की तैयारी: IBPS, SBI PO/Clerk, RBI ग्रेड B आदि।
इनमें से किसी भी फील्ड में डिग्री या कोर्स पूरा करने के बाद आप कई सारी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं और बैंकिंग क्षेत्र में एक बेहतरीन जॉब प्राप्त कर सकते ही।
निष्कर्ष (बैंक में कितने पोस्ट होते है)
तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बैंक में कितने पोस्ट होते है के बारे में पता चल गया होगा। मैने कोशिश किया है की आपको सही जानकारी प्रदान करूं। यदि अभी भी आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल होगा तो आप कॉमेंट करके हमें बताएं।
साथ ही इस पोस्ट को शेयर करें ताकि अन्य लोग भी बैंक में कौन-कौन से पद होते हैं और बैंक में कौन कौन सी पोस्ट होती है के बारे में जान सके। साथ ही इसी तरह की जानकारी भविष्य में भी पाते रहने के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप में जुड़े।
इन्हें भी पढ़ें:
आईसीआईसीआई बैंक में आई टी डिपार्टमेंट में डिप्टी मैनेजर कि कितनी सैलरी हो सकती है
आईटी डिपार्टमेंट में आईसीआईसीआई बैंक में कोन कोन से प्रदेश में और कोन से जिलों में नियुक्ति मिल सकती है, एवम परमोशन कितने समय में होता है ।पिलिज हेल्फ करे
Jinko pata hai please Inka javab de do