कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं | Commerce Subject List in Hindi (2024)

Commerce Me Kitne Subject Hote Hai: 10th के बाद अक्सर कई स्टूडेंट्स कॉमर्स चुनते हैं। कॉमर्स आज के समय में काफी अच्छा विकल्प है, अपना अच्छा करियर बनाने का। क्योंकि कॉमर्स में कई ऐसे सब्जेक्ट्स और फिल्ड होते है, जो आपके करियर को एक नई दिशा दे सकती है। 

यदि आप कॉमर्स लेने का सोच रहे हैं और आपके मन में सवाल है की कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं? तो आपको इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इसमें हम इसी (Commerce Subject in Hindi) के बारे में जानेंगे। 

इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आपके मन से सारे Doubts Clear हो जायेंगे। तो, चलिए दोस्तों अब ज्यादा वक्त गंवाए बिना इसके बारे में जान लेते हैं। 

कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं (Commerce Subject List in Hindi)

कॉमर्स में मुख्य रूप से तीन से चार प्रमुख विषय होते हैं। इनमें अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, अर्थशास्त्र और गणित शामिल  हैं। इसके अलावा अंग्रेज़ी, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, एंटरप्रेन्योरशिप और फिजिकल एजुकेशन जैसे सब्जेक्ट्स भी कॉमर्स के ही अंतर्गत आते हैं। 

अकाउंटेंसी में वित्तीय लेन-देन का लेखा-जोखा होता है, बिजनेस स्टडीज में व्यवसाय के प्रबंधन और संचालन का के बारे में पढ़ाया जाता है, अर्थशास्त्र में देश की अर्थव्यवस्था और मार्केट के बारे में अध्ययन कराया जाता है और गणित में सांख्यिकी और गणनाओं का अभ्यास होता है। 

कॉमर्स में इन 4 विषयों पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाता है। 

Commerce Subject List in Hindi

  • Accountancy (लेखाशास्त्र)
  • Business Studies (व्यवसाय अध्ययन)
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • Mathematics (गणित) [Optional]
  • Informatics Practices (सूचनात्मक प्रथाएँ) [Optional]
  • Entrepreneurship (उद्यमिता) [Optional]
  • English (अंग्रेज़ी)
  • Statistics (सांख्यिकी) [Optional]
  • Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन) [Optional]
  • Physical Education (शारीरिक शिक्षा) [Optional]

यह भी पढ़ें: Commerce लेने के फायदे क्या है?

कॉमर्स में सबसे अच्छा विषय कौन सा है?

कॉमर्स में सबसे अच्छा विषय कौनसा है, यह विद्यार्थी के इंट्रेस्ट के ऊपर निर्भर करता है। अलग अलग स्टूडेंट्स के हिसाब से अच्छे विषय भी अलग अलग होते है। लेकिन ज्यादातर मामलों में अकाउंटेसी और बिजनेस स्टडीज को सबसे अच्छा सब्जेक्ट माना जाता है। 

अगर आपको बिजनेस और फाइनेंस में दिलचस्पी है, तो अकाउंटेंसी सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि यह आपको फाइनेंशियल रिकॉर्ड और लेखा-जोखा के बारे में सिखाता है, जो बिजनेस में बहुत ही ज्यादा काम आता है। अगर आप बिजनेस मैनेजमेंट और उद्यमिता में रुचि रखते हैं, तो बिजनेस स्टडीज आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। 

इसके अलावा अर्थशास्त्र भी एक बढ़िया सब्जेक्ट है, जो उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो देश की अर्थव्यवस्था और मार्केट के बारे में नॉलेज प्राप्त करना चाहते हैं।

कॉमर्स में सबसे कठिन विषय कौन सा है?

कॉमर्स में सबसे कठिन विषय कौन सा है, यह भी स्टूडेंट्स के इंटरेस्ट के ऊपर डिपेंड करता है। लेकिन ज्यादातर मामलों में स्टूडेंट्स के लिए Maths (गणित) ही सबसे कठिन विषय होता है। साथ ही Accountancy ओ भी कठिन सब्जेक्ट माना जाता है। 

यह भी पढ़ें: UPSC में कितने सब्जेक्ट होते है?

जॉब के लिए कौन सा कॉमर्स कोर्स बेस्ट है?

जॉब के लिए कॉमर्स में कई बेहतरीन कोर्स मौजूद हैं, यहां कुछ कोर्सेज का लिस्ट दिया हुआ है, जो आपको एक अच्छा जॉब प्रदान कर सकते हैं:

  1. चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA): यह व्यवसाय क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय कोर्स है, जिसमें अकाउंट्स, टैक्सेशन और ऑडिटिंग की गहरी जानकारी मिलती है। साथ ही इस कोर्स के बाद अच्छे वेतन वाली नौकरियों के अवसर मिलते हैं।
  2. कंपनी सेक्रेटरी (CS): इस कोर्स में कॉर्पोरेट लॉ, कंपनीज़ के कानूनी मामले और प्रशासनिक कार्यों की जानकारी प्रदान की जाती है, जो बड़ी कंपनियों में जॉब के लिए अच्छा विकल्प होते है।
  3. बी.कॉम (B.Com): यह एक बेसिक कॉमर्स डिग्री है, जिसके बाद आप बैंकिंग, फाइनेंस और अकाउंटिंग जैसी नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं।
  4. MBA (फाइनेंस): अगर आपको बिजनेस मैनेजमेंट और फाइनेंस में दिलचस्पी है, तो MBA फाइनेंस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। 
  5. कॉस्ट अकाउंटेंसी (CMA): इस कोर्स में कॉस्ट मैनेजमेंट और फाइनेंसियल प्लानिंग सिखाई जाती है, जो कॉर्पोरेट सेक्टर में नौकरी के लिए अच्छा ऑप्शन होता है।

इन कोर्सों में से किसी एक को चुनकर आप अपने करियर को अच्छी दिशा दे सकते हैं।

भविष्य में किस कॉमर्स कोर्स में ज्यादा स्कोप है?

भविष्य में चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA), MBA (फाइनेंस) और डिजिटल मार्केटिंग जैसे कॉमर्स कोर्सों में सबसे ज्यादा स्कोप नजर आ ढा है। CA हमेशा से एक सम्मानजनक और उच्च वेतन वाली नौकरी का रास्ता रहा है, क्योंकि हर कंपनी को एकाउंटेंट और टैक्स एक्सपर्ट की जरूरत होती है। 

MBA (फाइनेंस) भी एक बेहतरीन विकल्प है, जिससे आप बैंकिंग, निवेश और बड़ी कंपनियों में फाइनेंस से जुड़े कुछ उच्च पदों पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा, डिजिटल मार्केटिंग जैसे नए क्षेत्रों में भी बहुत ज्यादा स्कोप है, क्योंकि व्यापार तेजी से ऑनलाइन हो रहा है, जिसके कारण डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की मांग बढ़ रही है। 

इसलिए, इन कोर्सों में भविष्य में अच्छे करियर विकल्प हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: BSc में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

12वीं के बाद कॉमर्स में कितने फील्ड होते हैं?

12वीं के बाद कॉमर्स में प्रमुख फील्ड्स की लिस्ट:

ये कुछ फिल्ड है जिन्हें आप 12th के बाद देख सकते है।

कॉमर्स के छात्रों के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स सबसे अच्छा है?

वैसे तो कॉमर्स में अकाउंटिंग की पढ़ाई कराई जाती है। जिसमें आप कंप्यूटर लगभग सिख ही जाओगे। लेकिन इसके बाद भी अगर आपको कंप्यूटर कोर्स करना है, तो आप टैली और डिजिटल मार्केटिंग जैसे कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: आर्ट्स लेने के फायदे क्या है?

FAQs: 

1. कॉमर्स का दूसरा नाम क्या है?

कॉमर्स का दूसरा नाम वाणिज्य है। वाणिज्य का अर्थ व्यापार, लेन-देन और बाजार से जुड़े गतिविधियों को संदर्भित करता है।

2. क्या कॉमर्स का छात्र डॉक्टर बन सकता है?

कॉमर्स का छात्र सीधे तौर पर डॉक्टर नहीं बन सकता, क्योंकि डॉक्टर बनने के लिए Science Stream से 12वीं कक्षा पास करना जरूरी होता है, जिसमें बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री के विषय शामिल होते हैं। हांलकी 12th के बाद साइंस विषय लेकर डॉक्टरी की पढ़ाई शुरू कर सकता है।

3. कॉमर्स में क्या-क्या बन सकते हैं?

कॉमर्स में आप चार्टर्ड एकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, फाइनेंशियल एनालिस्ट, मार्केटिंग मैनेजर, बैंकिंग प्रोफेशनल, टैक्स कंसल्टेंट, बिजनेस कंसल्टेंट और डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट बन सकते हैं।

निष्कर्ष (कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं)

तो दोस्तों, इस पोस्ट के माध्यम से आपने कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं के बारे में जाना उम्मीद है की आपको कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं के बारे में जानकारी मिल गई होगी। मैने पूरी कोशिश की है की आपको सही जानकारी दूं। 

लेकिन अगर आपके मन में कोई सवाल या डाउट हो, तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते है। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी Commerce Subject in Hindi के बारे में पता चल सके और इसी तरह के इन्फॉर्मेशन के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़ें। 

Leave a comment