GATE Notification 2025: सभी Important Dates और Updates यहां देखें

GATE Notification 2025: अगले साल होने वाले GATE Exam के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 अगस्त से खुलने वाला है। रजिस्ट्रेशन विंडो के खुलने के बाद से उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

बता दें की 16 सितंबर को आवेदन तिथि का आखिरी तारीख है, इसके बाद से आप आवेदन नहीं कर पाएंगे। आपको जो भी करना है इससे पहले करना ही। बता दें की दरअसल, GATE 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होने वाली थी। 

लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। हालांकि इसके कारण परीक्षा शेड्यूल सहित अन्य तारीखों पर कोई असर देखने को नहीं मिलेगा। परीक्षा का आयोजन क्रमशः 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा। 

परीक्षा को 2 शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। ध्यान रहे कि एक उम्मीदवार GATE 2025 में अधिकतम दो ही पेपर दे सकता है। इस लेख में हम आपको GATE Notification 2025 के बारे में सब कुछ बताएंगे। जैसे की Exam Date, Eligibility Criteria, Exam Pattern, Syllabus, Cutoffs, Admit Card आदि के बारे में। 

GATE 2025 Exam Dates in Hindi (गेट 2025 परीक्षा तिथियां)

गेट 2025 के लिए ऑफिशियल डेट शीट जारी हो चुका है, जिसे आप नीचे दिए टेबल के माध्यम से देख सकते हैं: 

GATE Notification 2025 Important Dates
ParticularsDates
GATE 2025 Online Application StartAugust 24, 2024
Last Date to Register for GATE 2025 (Without Late Fee)September 26, 2024
Last Date to Register for GATE 2025 (With Late Fee)October 7, 2024
GATE 2025 Application Modification TimelineNovember 2024
GATE 2025 Admit Card Release DateJanuary 2025
GATE 2025 Exam DateFebruary 1, 2, 15 & 16, 2025
Availability of GATE 2025 Response SheetFebruary 2025
GATE 2025 Answer Key Release DateFebruary 2025
GATE 2025 Answer Key Challenge WindowFebruary 2025
GATE 2025 Result AnnouncementMarch 2025
GATE 2025 Scorecard AvailabilityMarch 19, 2025

GATE 2025 Eligibility Criteria in Hindi (गेट 2025 पात्रता मानदंड)

GATE का एग्जाम दिलाने के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किए हुए। जो उम्मीदवार इन्हीं पूरा करेगा वही गेट परीक्षा में बैठ सकता है:

  • उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग याटेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री (10+2 के बाद 4 साल या बी.एससी. या डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी के बाद 3 साल) पास होना चाहिए।
  • अनूठा अपने स्नातक के तीसरे या अंतिम वर्ष में पढ़ाई होना चाहिए। वे उम्मीदवार जिन्होंने आर्किटेक्चर/आर्ट्स/कॉमर्स/साइंस/ह्यूमैनिट जैसे विजय में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है, वे भी GATE 2025 परीक्षा के लिए पात्र हैं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, GATE 2025 परीक्षा के लिए कोई विशेष आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इसका मतलब है कि किसी भी आयु के उम्मीदवार, जो GATE परीक्षा द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो GATE परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों की उम्र पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर सर्टिफिकेट सबसे अच्छा है?

GATE 2025 Exam Pattern in Hindi (गेट 2025 परीक्षा पैटर्न)

GATE परीक्षा 2025 में कुल 65 प्रश्न होंगे, जिनका कुल अंक 100 होगा। वहीं इसकी समय अवधि 3 घंटे की होगी। एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न Multiple Choice, Numerical Answer, Multiple Select प्रकार के होंगे। 

उम्मीदवारों को एग्जाम दिलाने से पहले पता होना चाहिए की, प्रश्न पत्र की संरचना कैसी है। ऐसे में उनको एग्जाम दिलाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आयेगा। इसके लिए आप GATE परीक्षा पैटर्न 2025 की पूरी जानकारी नीचे दिए टेबल के माध्यम से देख सकते हैं।

GATE Exam Pattern 2025
FeaturesDescription
Exam NameGATE
Duration3 hours
Exam modeSingle-paper Computer-Based Test(CBT)
Type of questionsMultiple choice questions (MCQ), Multiple select questions (MSQ), Numerical Answer type (NAT)
No. of questions65
Total Marks100
GATE Number of SectionsTwo/ Three (depending on the paper)
GATE Section-wise Number of QuestionsGeneral Aptitude- 10 questions, Core Discipline- 55 questions
GATE Section-wise WeightageGeneral Aptitude- 15 marks, Core Discipline- 85 marks
Marking SchemeEach correct answer in the exam will be awarded either 1 or 2 marks.
GATE Negative MarkingFor 1 mark MCQ, 1/3 mark will be deducted for a wrong answer; For 2-mark MCQ, 2/3 mark will be deducted for a wrong answer; No negative marking for MSQs and NATs

हांलकी दोस्तों अभी Exam में बहुत Time है, जिसके चलते इस परीक्षा पैटर्न में थोड़ा बहुत बदलाव भी दिखाई दे सकता है। अगर कोई बदलाव होता है, तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में इससे जुड़ी जानकारी शेयर कर दी जाएगी, जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जरूर जुड़ें।

GATE 2025 Admit Card in Hindi (गेट 2025 एडमिट कार्ड)

फिलहाल GATE 2025 Admit Card जारी नहीं हुआ है। सूत्रों की मानें तो यह जनवरी 2025 तक जारी हो जायेगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसके आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। 

नीचे दिए गाइडलाइन की सहायता से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं: 

  • सबसे पहले GATE 2025 के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • एडमिट कार्ड का ऑप्शन ढूंढें और उसमें क्लिक करें। 
  • नामांकन आईडी, ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा सही तरीके से डार्क करके लॉग इन करें। 
  • Login करने के बाद आपके सामने आपका गेट 2025 एडमिट कार्ड आ जायेगा।
  • जिसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें। 

यह भी पढ़ें: NEET 2025 Exam Date: जानें NEET 2025 की परीक्षा तिथि, आवेदन प्रक्रिया, फीस

GATE 2025 Syllabus in Hindi (गेट 2025 सिलेबस)

ITI रुड़की द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट और 2025 पाठ्यक्रम के लिए सिलेबस जारी किया जाएगा। जहां पूरे 30 Subjects को लिस्ट किया जायेगा, उम्मीदवार अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से विषय कर सिलेबस का चयन कर परीक्षा में भाग ले सकेंगे। सिलेबस की जांच आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे। 

GATE 2025 Question Paper in Hindi (गेट 2025 प्रश्न पत्र)

यदि आप गेट 2025 के एग्जाम में अच्छे अंको से पास होना चाहते हैं और अच्छा रैंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके पिछले कुछ वर्षों के Question Papers को देखना चाहिए, जिससे आपको पता चल जायेगा की इसमें कैसे कैसे सवाल पूछे जाते है। 

उसके बाद आप उसी के अनुसार अपनी तैयारी कर सकते है। बता दें की गेट के एग्जाम में थेरिटिकल और न्यूमेरेटिकल दोनों ही तरह के प्रश्न पूछे जाते है। 

यह भी पढ़ें: कौन सी सरकारी नौकरी प्रति माह 50000 वेतन देती है?

GATE 2025 Cutoff in Hindi (गेट 2025 कटऑफ)

गेट 2025 कटऑफ फिलहाल जारी नहीं किया गया है। कटऑफ स्कोर परिणामों के साथ जारी किया जाएगा। बता दें की किसी भी एग्जाम के लिए उसका कटऑफ कई कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा कठिनाई, मौजूदा सीटें, पिछले वर्ष के रुझान और श्रेणी। 

इनकी आधार पर ही कटऑफ मार्क्स निराधित किए जाते गई। कटऑफ के जरिए ही उम्मीदवारों को उनके इच्छित संस्थानों में एम.टेक./पीएचडी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के लिए आमन्त्रित किया जाता है। 

GATE 2025 Counselling in Hindi (गेट 2025 काउंसलिंग)

गेट 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद, भाग लेने वाले कॉलेज अपनी प्रवेश प्रक्रिया के विवरण के साथ ऑफिशियल नोटियिकेशन जारी कर देंगे। इसके बाद, योग्य उम्मीदवार इन कोलेजम द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए अपने पसंद के कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

प्रवेश प्रक्रिया में आवेदन, शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापन जैसे विभिन्न चरण शामिल होंगे। समग्र सूची उम्मीदवार के गेट स्कोर, शैक्षणिक रिकॉर्ड और परीक्षा/इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर तैयार किए जाएंगे, जिसके बाद उम्मीदवार को उनके द्वारा चुने हुए संस्थानों में प्रवेश मिल जायेगा।

यह भी पढ़ें: 6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

GATE परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें? (Gate Notification 2025 Apply Online)

  • सबसे पहले, GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर दिए गए GATE 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें, जिससे आपकी लॉगिन डिटेल्स तैयार हो जाएगी।
  • अब अपने अकाउंट में लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करें।
  • अपनी जानकारी दर्ज करें, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • शुल्क का भुगतान करने के बाद, फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इसके बाद कंफर्मेशन पेज की एक कॉपी डाउनलोड करके उसे अपने पास सुरक्षित रखें।

GATE 2025 Registration: आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

GATE 2025 के लिए महिलाओं, SC, ST और PWD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये है, यदि वे समय सीमा के भीतर आवेदन करते हैं। समय सीमा के बाद आवेदन करने पर, उनका शुल्क 1,400 रुपये होगा। वहीं अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,800 रुपये है, जबकि देरी से आवेदन करने पर यह शुल्क 2,300 रुपये हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: एमबीबीएस डॉक्टर बनने में कितना खर्च आता है?

निष्कर्ष (GATE Notification 2025)

तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने GATE Notification 2025 के बारे में जाना। उम्मीद करता हूं आपको पोस्ट पसंद आया होगा और काफी कुछ सीखने को मिला होगा। मौके कोशिश किया है की आपको GATE Notification 2025 से जुड़े सभी चीज बताऊं। 

लेकिन इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल या संदेह है तो आप कॉमेंट करके हमें बता सकते हैं। इसी तरह की जानकारी भविष्य में भी पाते रहने के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़ें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें ताकि उन्हें भी GATE Notification 2025 के बारे में पता चल सके। 

Leave a comment