Google Al New Update: आज के पोस्ट में हम बात करेंगे Google के लेटेस्ट अपडेट की, जिसने अपने AI Mode को और भी स्मार्ट और उपयोगी बना दिया है। अब यूजर्स को AI-पावर्ड सर्च एक्सपीरियंस में चार नए फीचर्स का तोहफा मिलने वाला है, जो यूसेबिलिटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। खास बात ये है कि ये सारे फीचर्स Google के Gemini प्लेटफॉर्म से प्रेरित हैं और अब आम यूजर्स के लिए भी धीरे-धीरे रोलआउट किए जा रहे हैं।
माउंटेन व्यू (Mountain View) स्थित इस टेक दिग्गज (Tech giants) ने मंगलवार को इन चार नए AI फीचर्स की घोषणा की, जिनमें Search Live में वीडियो इंटरेक्शन, नया Canvas मोड, PDF फाइल सपोर्ट और Chrome ब्राउज़र में AI Mode इंटीग्रेशन जैसे पावरफुल टूल्स शामिल हैं। आइए जानते हैं विस्तार से कि ये फीचर्स क्या हैं और कैसे बदलेंगे आपका सर्च एक्सपीरियंस।
Search Live का नया वीडियो फीचर
Google ने Search Live फीचर को पहले वॉयस चैट के लिए पेश किया था, लेकिन अब इसमें वीडियो का एक्सटेंशन भी जोड़ दिया गया है। अब आप Google Lens को ऑन करके Live वीडियो फीड के ज़रिए किसी ऑब्जेक्ट को दिखाकर उससे जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। जैसे ही आप वीडियो कैमरा के सामने कोई चीज़ लाते हैं, AI Mode उसे रियल-टाइम में एनालाइज करता है और आपके सवालों का जवाब देता है।
यह फीचर खासतौर पर US में मोबाइल यूजर्स के लिए AI Mode Labs एक्सपेरिमेंट के तहत इस हफ्ते से उपलब्ध हो रहा है। यह आपके सर्च करने के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है – अब टाइप करने की जरूरत नहीं, बस दिखाइए और पूछिए!
PDF फाइल सपोर्ट
अब Google AI Mode को डेस्कटॉप पर PDF सपोर्ट भी मिलने वाला है। इसका मतलब है कि आप कोई भी PDF फाइल अपलोड कर सकते हैं और उसके कंटेंट पर सवाल पूछ सकते हैं। AI Mode न सिर्फ जवाब देगा, बल्कि वेब से जानकारी लेकर उसका कॉन्टेक्स्ट भी समझाएगा।
आने वाले हफ्ते में यह फीचर रोलआउट किया जाएगा। भविष्य में Google Drive से भी फाइल इंटीग्रेशन जोड़ने की तैयारी है, जिससे क्लास नोट्स, कोर्स सिलेबस, या किसी डॉक्युमेंट से सीधा संवाद करना संभव हो जाएगा।
Canvas Mode
AI Mode में नया Canvas फीचर जोड़ा जा रहा है, जो Gemini यूजर्स के बीच पहले से ही पॉपुलर है। यह टूल यूजर्स को प्लान बनाने, आइडियाज ऑर्गनाइज़ करने और कस्टम फॉर्मेट में जानकारी तैयार करने में मदद करेगा।
इसका कोई अलग बटन नहीं होगा, बल्कि जब यूजर ऐसा सवाल पूछेगा जो Canvas से जुड़ा हो, तब ‘Create Canvas’ का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही एक डायनामिक साइड पैनल खुलेगा, जहां AI आपके सवाल के आधार पर प्लान या नोट्स बनाएगा।
यूजर्स फॉलोअप क्वेश्चन पूछकर Canvas को एडिट कर सकते हैं, या किसी टेक्स्ट को हाइलाइट करके बदलाव की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। यह फीचर जल्द ही डेस्कटॉप पर US के AI Mode Labs यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
Chrome ब्राउज़र में AI Mode का इंटीग्रेशन
अब आप Google Chrome ब्राउज़र में किसी भी पेज पर कुछ भी देखकर सीधे AI Mode से सवाल पूछ सकेंगे। Chrome के एड्रेस बार में ‘Ask Google about this page’ पर क्लिक करके आप उस वेबपेज के बारे में AI से पूछ सकते हैं।
यह फीचर पेज के साइड पैनल में AI Mode को खोल देगा, जहां चैटबॉट आपकी क्वेरी का जवाब देगा। आप चाहें तो किसी टेक्स्ट या एलिमेंट को सिलेक्ट करके उससे जुड़ी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं, जिससे AI को आपके सवाल का बेहतर कॉन्टेक्स्ट मिलेगा।
कब और कहां मिलेंगे ये फीचर्स?
Google ने साफ तौर पर रिलीज़ डेट नहीं बताई है, लेकिन इतना जरूर कहा है कि ये फीचर्स सबसे पहले US में AI Mode Labs एक्सपेरिमेंट के तहत रोलआउट होंगे। कुछ फीचर्स इस हफ्ते आ जाएंगे, जबकि कुछ को आने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं। बाकी देशों में कब आएंगे, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।