11वीं कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं : 10th के बाद स्टूडेंट्स के पास काफी सारे विकल्प मौजूद होते हैं। की उन्हें कौनसा सब्जेक्ट लेना है और किस सेक्टर में अपना करियर बनाना है। जैसे की साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, एग्रीकल्चर आदि।
काफी सारे स्टूडेंट्स कॉमर्स लेते हैं, अगर आपने भी कॉमर्स लिया है और अभी 11th में जाने वाले हैं तो आपको 11वीं कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं के बारे में जरूर जानना चाहिए। यदि कॉमर्स के सब्जेक्ट्स के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें।
क्योंकि इसमें हम न केवल कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं, बल्कि कॉमर्स लेने के लिए कितने मार्क्स चाहिए, कॉमर्स को हिंदी में क्या कहते हैं, क्या 11वीं कॉमर्स कठिन है, कॉमर्स से क्या बन सकते है आदि चीजों के बारे में भी बात करेंगे।
कॉमर्स में क्या पढ़ाया जाता है?
कॉमर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है जो व्यवसाय या बैंकिंग जैसे क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। कॉमर्स में मुख्य रूप से अकाउंटिंग, व्यवसाय, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, गणित/ सूचना विज्ञान आदि जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है।
लेकिन इनके साथ शारीरिक अध्ययन का एक और सब्जेक्ट होता है, जिसकी पढ़ाई करना या न करना वो आपको ऊपर निर्भर है। ऊपर बताए गए विषयों को मुख्य रूप से 11वीं और 12वीं में पढ़ाया जाता है। हांलकी इसके बाद भी इन विषयों को पढ़ाया जाता है।
लेकिन कुछ एक्स्ट्रा विषयों को भी Add किया जाता है। ताकि विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से Commers का अध्ययन कराया जा सके।
यह भी पढ़ें : Commerce लेने के फायदे क्या क्या हैं?
कॉमर्स लेने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
कॉमर्स कोर्स के लिए मार्क्स की आवश्यकता विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के आधार पर भिन्न भिन्न हो सकती है। आमतौर पर, अधिकांश संस्थानों में कॉमर्स कोर्स के लिए कम से कम 50% या इससे अधिक अंक की जरूरत होती है। लेकिन, यह पूरी तरह से इस चीज पर निर्भर करता है कि आप किस विशेष संस्थान के लिए आवेदन कर रहे हैं।
अर्थात आपका स्कूल कौनसा है, निजी स्कूल है की सरकारी स्कूल आदि चीजों पर। इसलिए अगर आप कॉमर्स लेने की सोच रहे हैं तो एक बार उस स्कूल में जाएं जहां से आप पढ़ाई करना चाहते हैं और वहां के विशेषज्ञों से इस बारे में जानकारी प्राप्त करें।
11वीं कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं – How Many Subjects in Commerce Class 11?
11वीं कॉमर्स में मुख्य रूप से लेखाशास्त्र, व्यवसायिक अध्ययन, अर्थशास्त्र, हिंदी और इंग्लिश को मिलाकर कुल 5 सब्जेक्ट होते हैं। साथ ही शारीरिक अध्ययन का भी एक विषय होता है लेकिन यह वैकल्पिक होता है। यानी की इस विषय की पढ़ाई करना या न करना आपके उपर है।
लेकिन दोस्तों आपका जानना काफी जरूरी है की अलग अलग स्कूलों में कॉमर्स के स्टूडेंट्स के लिए कई प्रकार के सब्जेक्ट्स एड की जाते हैं। अगर आप किसी बड़े अंग्रेजी या हिंदू मीडियम के स्कूल से कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले हैं तो वहां 7 से 8 सब्जेक्ट्स भी हो सकते हैं।
इसके बारे में पता करने के लिए आप अपने स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को या वहां के शिक्षकों से बात कर सकते हैं। दोस्तों, 12वीं में भी इन्हीं विषयों को पढ़ाया जाता है। लेकिन जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जाते हैं यानी कॉलेज में जाते हैं काफी सारे और भी विषय इसमें Add हो जाते हैं जिनकी पढ़ाई आपको करनी होती है।
यह भी पढ़ें : 6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
कॉमर्स को हिंदी में क्या कहते हैं?
कॉमर्स को हिंदी में वाणिज्य कहा जाता है। आसान शब्दों में कहें तो यह किसी उत्पादन या व्यवसाय का वह भाग है जो उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के उनके उत्पादकों तथा उपभोक्ताओं के बीच विनिमय रूप से संबंध रखता है, इसे ही वाणिज्य कहते हैं।
कॉमर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
एक बार जब आप Commerce Subject के साथ 12th पास हो जाते हैं तो आपके सामने काफी सारे कोर्स के विकल्प मौजूद होते है। लेकिन कॉमर्स में सबसे ज्यादा अच्छा और लोकप्रिय कोर्स बीकॉम है। जिसे अधिकतर कॉमर्स स्टूडेंट्स करते हैं।
क्या 11वीं कॉमर्स कठिन है?
वैसे तो दोस्तों पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए कोई भी सब्जेक्ट कठिन नहीं होता। कॉमर्स भी कठिन नहीं है, अगर आपका इसमें इंट्रेस्ट नहीं है और किसी दूसरे की बातों में आकर आपने कॉमर्स लिया है तो आपके लिए यह कठिन हो सकता है।
लेकिन अगर आपको कॉमर्स पसंद आता है तो यह आपके लिए काफी आसान रहेगा। हांलकी काफी सारे स्टूडेंट्स का ऐसा कहना है की कॉमर्स साइंस की तुलना में आसान होता है।
यह भी पढ़ें : GNM Course क्या है और कैसे करें?
क्या कमजोर छात्रों के लिए कॉमर्स आसान है?
कमजोर छात्रों के लिए कॉमर्स आसान हो सकता है, लेकिन यह निर्भर करता है छात्रों के रूचि और क्षमता पर। साथ ही कॉमर्स में बैंकिंग, अवाउंटिंग और मैथमेटिक्स के अनेकों सवाल होते है, जिसके लिए आपको काफी क्रिएटिव माइंड से सोचना होता है।
कॉमर्स में स्टूडेंट्स को वित्तीय, नैतिक, और व्यवसायिक मुद्दों के बारे में बताया जाता है। लेकिन अगर कोई छात्र पढ़ाई में कमजोर है लेकिन वो कॉमर्स लेना चाहता है, तो वो ऐसा कर सकता है। क्योंकि कॉमर्स में इसका इंट्रेस्ट है इसलिए वे इसके फंडामेंटल्स को थोड़ी तकलीफों के साथ ही सहीं लेकिन समझ सकता है।
कॉमर्स के छात्रों का भविष्य क्या है?
कॉमर्स के छात्रों का भविष्य काफी अच्छा है। अगर आपके कॉमर्स लिया है तो आपके सामने काफी सारे करियर विकल्प मौजूद होते हैं। हंलाकी केवल कॉमर्स लेने से कुछ नहीं होगा, इसमें आपको आगे अनेकों प्रकार के कोर्सेज करने होंगे।
फिर बैंकिंग, व्यवसाय आदि जैसों क्षेत्रों में आप जॉब प्राप्त कर सकते हैं। बता दें की यहां आपको वेतन भी काफी जोरदार मिलता है। साथ ही आप जो जॉब करते हैं उसकी डिमांड भी होती है और एक सुरक्षित करियर यहां आपको मिलता है।
यह भी पढ़ें : क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है
कॉमर्स से क्या बन सकते है?
11वीं कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं के इस लेख में अब हम आपको कॉमर्स से क्या बन सकते है के बारे में बताएंगे। अभी आपने जाना की कॉमर्स स्टूडेंट्स का भविष्य काफी अच्छा होता है।
कॉमर्स लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें आपको ढेरों सारे करियर विकल्प मिलते हैं। आप अपने हिसाब से कोई भी चुन सकते हैं। ये निम्नलिखित है –
- बैंक क्लर्क
- रेलवे क्लर्क
- एकाउंट्स ऑफिसर
- सीनियर स्टेनोग्राफर
- बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर
- क्लर्क उप निरीक्षक
- लेखा सहायक
- टैक्स इंस्पेक्टर
- कार्यालय सहायक
- सीनियर असिस्टेंट
- स्टेनोग्राफर
- लेखा परीक्षक
- वित्त और लेखा अधिकारी
- राजस्व इंस्पेक्टर
- टेक्निकल असिस्टेंट आदि।
12वीं कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं
12वीं कॉमर्स में भी 11वीं की तरह ही 5 सब्जेक्ट होते हैं। लेकिन इसमें सब्जेक्ट्स की संख्या आपके स्कूल के ऊपर भी डिपेंड करता है। अगर आप किसी बड़े स्कूल से कॉमर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं तो वहां 7 से 8 सब्जेक्ट्स होते हैं।
यह भी पढ़ें : DAMS कोर्स क्या है और कैसे करें?
FAQs:
1. कॉमर्स का दूसरा नाम क्या है?
कॉमर्स का दूसरा नाम व्यवसाय, वाणिज्य या व्यापार हो सकता है।
2. मुझे कॉमर्स में सबसे पहले किस विषय की पढ़ाई करनी चाहिए?
अगर आप 11th में है तो कॉमर्स में सबसे पहले आपको हिंदी या इंग्लिश की पढ़ाई करनी चाहिए। क्योंकि ये काफी आसान विषय है और साथ ही साथ अर्थशास्त्र, अकाउंटिंग, व्यवसाय आदि की भी पढ़ाई करते रहना चाहिए।
3. कॉमर्स की कक्षा 11 में कितनी किताबें हैं?
कॉमर्स की कक्षा 11 में कुल 5 किताबें होती है। जो की अर्थशास्त्र, व्यवसाय, हिंदी, अंग्रेजी, अकाउंटिग की होती है।
निष्कर्ष (11वीं कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं)
तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने जाना की 11वीं कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा और इससे आपको काफी कुछ नया सीखने और जानने को मिला होगा।
लेकिन दोस्तों अगर आपके मन में अभी भी कॉमर्स से संबंधित कोई सवाल या संदेह है, तो आप हमसे कॉमेंट करके जरूर पूछें। हम आपकी पूरी सहायता करने का प्रयास करेंगे। साथ ही अपने सभी दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर करें ताकि उन्हें भी 11वीं कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं के बारे में पता चल सके।