IPL Points Table 2025: 11वें मैच के बाद कौन टॉप पर, किसकी बढ़ी मुश्किलें? और, कौन सी टीम है जो प्लेऑफ की रेस में आगे दौड़ रही है? आइए जानते हैं ऐसे सारे सवालों के जवाब-
IPL 2025 का पॉइंट्स टेबल अब तक खेले गए 11 मैचों के बाद बेहद दिलचस्प हो गया है। 10 टीमों की इस जोरदार टक्कर में वे टीमें जो कुल मिलाकर 15 ट्रॉफी जीत चुकी हैं, टॉप 5 से बाहर हो गई हैं। वहीं, जिन टीमों के नाम सिर्फ 1 आईपीएल खिताब दर्ज है, वे इस बार प्लेऑफ की रेस में आगे नजर आ रही हैं।
आप सोच रहे होंगे कि किसी एक टीम ने 15 ट्रॉफी तो जीती ही नहीं? बिलकुल सही! यहां बात किसी एक टीम की नहीं, बल्कि उन 5 टीमों की हो रही है, जिन्होंने मिलकर अब तक 15 IPL ट्रॉफी अपने नाम की हैं। लेकिन IPL 2025 के टॉप 5 में उनकी जगह नहीं बन पाई है। तो फिर टॉप 5 में कौन हैं? वे टीमें जिनके नाम सिर्फ 1 आईपीएल खिताब है!
1 खिताब जीतने वाली टीमें टॉप 5 में
30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद भी पॉइंट्स टेबल की टॉप पोजिशन में ज्यादा बदलाव नहीं आया। अब तक खेले गए अपने दोनों मुकाबले जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अब भी पहले स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स भी अपने दोनों मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर है, लेकिन उसका नेट रन रेट RCB से कम है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) ने अब तक अपने दो में से एक मुकाबला जीता और एक गंवाया है। बेहतर नेट रन रेट की वजह से LSG तीसरे और GT चौथे स्थान पर है। पंजाब किंग्स (PBKS) ने अब तक सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें जीत हासिल कर पांचवें स्थान पर बनी हुई है। अगर टॉप 5 टीमों को देखें, तो उनके नाम पर कुल मिलाकर सिर्फ 1 आईपीएल ट्रॉफी है, जो गुजरात टाइटंस ने 2022 में जीती थी।
15 ट्रॉफी वाली टीमों की हालत खराब
IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में जो टीमें सबसे निचले 5 स्थानों पर हैं, वे कुल 15 बार चैंपियन बन चुकी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), जिसने 3 बार IPL जीता है, 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ छठे स्थान पर है। 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की स्थिति चिंताजनक है—3 में से 2 मैच हारकर वह सातवें स्थान पर है।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), जो 2016 की विजेता रही थी, ने 3 में से सिर्फ 1 मैच जीता है और आठवें स्थान पर बनी हुई है। 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR) 3 मैचों के बाद 9वें स्थान पर है। मुंबई इंडियंस (MI), जिसने सबसे ज्यादा 5 बार IPL ट्रॉफी जीती है, फिलहाल 10वें स्थान पर है और उसने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले गंवा दिए हैं।
नतीजा: क्या इस बार नया चैंपियन मिलेगा?
IPL 2025 की शुरुआत ने यह इशारा कर दिया है कि इस बार पावरहाउस टीमें संघर्ष कर रही हैं, जबकि पिछली बार कम प्रभावशाली रही टीमें बढ़त बनाती दिख रही हैं। क्या इस बार IPL को नया चैंपियन मिलेगा? या फिर अनुभवी टीमें वापसी करेंगी? आने वाले मैचों में इसका जवाब मिलेगा।