आईपीएस बनने में कितना खर्च आता है? | How Much Does it Cost to Become an IPS? (2024)

आईपीएस बनने में कितना खर्च आता है? : देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की परीक्षा है और इस परीक्षा को क्वालीफाई करके वरिष्ठ नागरिक बनने का सपना लगभग हर किसी युवा का होता है। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद लोगो का सपना आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसे अधिकारी बनने का होता है। 

परंतु इस सपना को पूरा करना सभी की बस की बात नही होती है। यदि आप UPSC की तैयारी करते है और यदि आप आईपीएस अफसर बनने का सपना देखते है तो सबसे पहले आपको यह मालूम होना बेहद जरूरी है की आईपीएस बनने में कितना खर्च आता है?

तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आईपीएस बनने में कितना खर्चा आता है? इसके बारे ने विस्तार से बताने वाले है। इसलिए आपको इस पोस्ट को अंतिम तक जरूरी पढ़ना चाहिए। 

आईपीएस बनने में कितना खर्च आता है?

जब भी आईपीएस बनने की बात आती है तो सबसे पहले हमारे मन में यही सवाल चल रहा होता है की आखिर आईपीएस की तैयारी में कोचिंग का खर्चा कितना होगा? क्योंकि आईपीएस हेतु मुख्य रूप से कोचिंग का खर्चा ही सबसे ज्यादा होता है। 

दोस्तो, यदि आप आईपीएस की तयारी के लिए अच्छे कोचिंग में नामांकन करते है तो ऐसे में 50 हजार से 2 लाख का खर्चा आ सकता है। वहीं मंथली में यह और भी अधिक होता है। मुख्य रूप से यह इस बात पे निर्भर करता है की आप कौनसे कोचिंग में जाते हैं। 

और वह कोचिंग किस जगह पर स्थित है। अगर आप बड़े कोचिंग से यूपीएससी की तैयारी करते हैं, तो खर्चा ज्यादा होगा। आसान शब्दों में कहें तो आईपीएस बनने में कुछ 2 से 3 लाख तक का खर्चा आ सकता है। जिसमें कोचिंग की फीस और रहने, खाने पीने का फीस सब मौजूद है। 

यह भी पढ़ें : आईपीएस बनने के लिए लड़कियों की उम्र कितनी होनी चाहिए

आईपीएस की तैयारी के लिए क्या कोचिंग जाना जरूरी है?

ऊपर हमने आपको आईपीएस की तैयारी में कोचिंग का खर्चा बताया है। लेकिन यह जरूरी नहीं है की आप आईपीएस बनने की तैयारी कोचिंग से ही कर सकते है। आप सेल्फ-स्टडी करके भी यूपीएससी क्लियर कर आईपीएस अफसर बन सकते है। 

सोसल मीडिया और न्यूज पर आए दिन ऐसी खबरे आती रहती है, जिसमें लड़का या लड़की सेल्फ स्टडी से यूपीएससी पास कर आईपीएस या आईएएस बन जाता है। लेकिन इसके लिए आपका जज्बात और बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर होनी चाहिए। 

यदि आप खुद से कठिन परिश्रम करते है तो आप खुद से तैयारी बेहतर कर सकते है और अपने आसपास के किसी भी छोटे कोचिंग में अपना नामांकन करा सकते है, और पर आपको लगभग 1000 रुपए में भी कोचिंग मिल जायेगा।  

वहीं अगर आप सेल्फ स्टडी करना चाहते है तो इसके लिए आपको किताबो में अधिक इन्वेस्ट करना होगा। सेल्फ स्टडी के लिए आपके पास सभी प्रकार की किताबे होनी चाहिए। 

आईपीएस की तैयारी में इन सभी जगहों पर होंगे खर्च

आईपीएस की तैयारी में कोचिंग के अलावा इन सभी जगहों पर भी खर्च होते है- 

  • यदी आप आईपीएस की तैयारी करते है तो इसके लिए आपको अच्छी किताब की जरूरत होगी, जिसके लिए आपको पैसे लगेंगे।
  • यदि आप बेहतरीन तरीके से आईपीएस की तैयारी करते है, तो तब तक अच्छा खासा बजट लगेगा।
  • यदि आप घर से बाहर रहकर तैयारी करते है तो रूम रेंट, खाना, कपड़ा, रहना आदि का भी खर्चा लगेगा।
  • इन सभी चीजों के अलावा और कई चीजे होती है जिनमे पैसा खर्च हो जाते है।

यह भी पढ़ें : IPS बनने के लिए 12th में कितना Percentage चाहिए

आईपीएस एग्जाम के लिए फॉर्म फीस कितना लगता है?

यदि आईपीएस की तैयारी करते है तो इसके लिए पहले आपको आवेदन करना होगा जिसके लिए फॉर्म भरना होगा और आवेदन हेतु आपको एक छोटी सी फीस चुकानी होती है। यूपीएससी आईपीएस आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये है। लेकिन आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए यह निशुल्क है। 

आईपीएस बनने के लिए कौन सा किताब पढ़े? 

आईपीएस बनने के लिए अप निम्नलिखित किताब पढ़ सकते हैं  – 

BooksAuthorBuy
Bharat Ki Rajvyavastha for UPSC M. Laxmikantयहां से खरीदें
Bhartiya ArthvyavasthaRamesh Singhयहां से खरीदें
History of Modern IndiaBipan Chandraयहां से खरीदें
India’s Struggle for IndependenceBipan Chandraयहां से खरीदें
Geography of IndiaMajid Husainयहां से खरीदें
Certificate Physical and Human GeographyGoh Cheng Leongयहां से खरीदें
Environment and EcologyMajid Husainयहां से खरीदें
Ethics, Integrity and AptitudeG. Subba Rao and P.N. Royयहां से खरीदें
Verbal and Non-Verbal ReasoningR.S. Aggarwalयहां से खरीदें
Quantitative AptitudeR.S. Aggarwalयहां से खरीदें

फ्री में कैसे करें आईपीएस की तैयारी?

जी हां, आप आईपीएस अफसर बनने की तैयारी फ्री में भी कर सकते है। आप चाहे तो ऑनलाइन आईपीएस कोचिंग ज्वाइन कर सकते है जिसके लिए आपको यूट्यूब पर जाना होगा। यूट्यूब में आप अपने सिलेबस के हिसाब से टीचरों का सहारा ले सकते है। 

बता दें यूट्यूब एक ऐसा सोर्स है जहां आपको फ्री में सभी चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगा। यूट्यूब में आपको अलग-अलग धमाकेदार शिक्षक देखने को मिलेंगे और ये शिक्षक बेहतरीन तैयारी करते है यदि आपका इनका सहारा लेकर मेहनत से आईपीएस की तैयारी करते है तो आप फ्री में ही आईपीएस अफसर बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें : IPS बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

FAQs: 

1. आईपीएस को कितने साल का ट्रेनिग पूरी करनी होती है।

IPS के लिए अधिकारिक रूप से जिन्हें चयनित किया जाता है, उन्हें तीन साल की प्रशिक्षण की जरूरत होती है। यह प्रशिक्षण भारतीय पुलिस सेवा अकादमी (IPS Academy) में करवाया जाता है।

2. आईपीएस की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

आईपीएस की बेसिक और शुरुआती सैलेरी ₹56,100 प्रति माह होती है। इसके अलावा उन्हें हर महीने कई प्रकार से भत्ते भी मिलते हैं। कुल मिलाकर आईपीएस अफसर की एक महीने का कुल सैलेरी 1 लाख या उससे ज्यादा होती है।

3. इंटरव्यू कितने नंबर का होता है?

सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू हेतु कुल 275 अंक निर्धारित किए गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें :

Leave a comment