क्या बीपीटी एक अच्छा करियर विकल्प है | Is BPT a Good Career Option in India (2024)

क्या बीपीटी एक अच्छा करियर विकल्प है : BPT का फूल फॉर्म होता है Bachelor of Physiotherapy. जो भी विद्यार्थी फिजियोथैरेपिस्ट का काम करना चाहते हैं यानी इसी फिल्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं वो BPT का कोर्स कर सकते हैं। 

बेसिकली यह कोर्स साइंस के स्टूडेंट्स के लिए होता है। यह एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जिसे चाहें तो आप कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इस कोर्स के बारे में बताएंगे साथ ही क्या बीपीटी एक अच्छा करियर विकल्प है इसके बारे में भी आपको बताएंगे। 

ताकि आपको बेहतर करियर चुनने में सहायता मिल सके। लेकिन दोस्तों बीपीटी अच्छा है या नहीं के बारे में जानने से पहले हम आपको BPT Course के बारे में कुछ Basic जानकारी देना चाहते हैं। ताकि आपको BPT को अच्छे से समझ सके और सही करियर विकल्प का चयन कर सके। 

बीपीटी क्या है (What is BPT in Hindi) 

बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी या BPT एक Undergraduate कोर्स है जिसमें आ0के0 मानव शरीर की संरचना से संबंधित चीजों के बारे में विस्तार से बताया जाता है। इस कोर्स की अवधि चार वर्ष की होती है। एक बार जब आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद, आपको 6 महीने की इंटर्नशिप भी पूरी करनी होती है। 

अगर आप नहीं जानते तो बता दें की फिजियोथेरेपी एक प्रकार का उपचार होता है। जिसे भौतिक शक्तियां जैसे गर्मी, यांत्रिक दबाव, बिजली और यांत्रिक बलों के जरिए किया जाता है। Physiotherapy को मानव शरीर रचना, हड्डियों, मांसपेशियों और तंत्रिकाओं की पेचीदगियों की Deep Knowledge होती है।

बीपीटी क्यों करना चाहिए? 

ऐसा नहीं है को BPT की मांग आने वाले वक्त में कम हो जायेगा। बल्कि विशेषज्ञों की मानें तो इस क्षेत्र में अभी अच्छी खासी डिमांड है। ऐसे में अगर आप एक साइंस स्टूडेंट है तो आपको BPT Course आवश्य करना चाहिए। इसमें बेहतर करियर स्कोप नजर आता है। 

अगर आप BPT Course करते हैं, तो उसके कई सारे फायदे हैं जैसे की – 

  • चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में फिजियोथेरेपी को एक बेहतरीन और संतोषजनक करियर के रूप में देखा जाता है।
  • जो उम्मीदवार MBBS नहीं कर पाएं या नहीं करना चाहते हैं उन्हें Physiotherapy के क्षेत्र में कदम जरूर रखना चाहिए। 
  • BPT Course के बाद आप आप प्राइवेट जॉब के साथ-साथ सरकारी जॉब हेतु भी आवेदन कर सकते हैं।
  • Rentech Digital के मुताबिक इस समय भारत में केवल 15,368 फ़िज़ियोथेरेपिस्ट मौजूद हैं। अत: इस क्षेत्र में अभी भी करियर बनाने के काफी अधिक संभावनाएं हैं। 
  • जॉब के साथ साथ इस क्षेत्र में कमाई के भी बेहतर अवसर खुलते हैं। 

यह भी पढ़ें : क्या होटल मैनेजमेंट अच्छा करियर विकल्प है? 

क्या बीपीटी एक अच्छा करियर विकल्प है (Is BPT a Good Career Option in 2024)

बीपीटी एक अच्छा करियर विकल्प है क्योंकि प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में फिजियोथेरेपिस्ट की मांग लगातार बढ़ते जा रही है। इसके अलावा अगर आप BPT कोर्स करने के बाद फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बनना चाहते हैं तो आपके सामने ढेरों विकल्प उपलब्ध होते हैं, जिसमें आप अपना करियर बना सकते हैं। 

जैसे-जैसे पैरामेडिकल साइंस के क्षेत्र में विकास होते जा रहा है उसको देखते हुए कहा जा सकता है की फिजियोथेरेपी एक बहुत ही आशाजनक और संतुष्टिदायक काम है। जिसका फ्यूचर में काफी अच्छा स्कोप है। आप इसे इंडिया या इंडिया के बाहर अन्य देशों से भी कर सकते हैं। 

Course के बाद लाइसेंस परीक्षा पास करने के बाद, फिजियोथेरेपिस्ट के पास किसी अच्छे उद्योग में कई संभावनाएं होते हैं, जिसमें आप अपना करियर आजमा सकते है। साथ ही अगर आप Physiotherapy बनते हैं तो आप 2 से 8 लाख सलाना कमा सकते हैं। 

BPT के लिए योग्यता क्या है?

अगर आप BPT (Bachelor of Physiotherapy) का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके अंदर अधिकारियों द्वारा निर्धारित योग्यता होनी चाहिए। अगर कोई उम्मीदवार योग्यता पूरी नहीं करता है, तो उसे कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाता है। 

उम्मीदवारों के अंदर निम्नलिखित योग्यता होना चाहिए: 

  • उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान (स्कूल) से 10 और 12 के बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50% अंक मिले हो। 
  • स्टूडेंट्स को भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (PCM) के विषय में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
  • आवेदन के समय, उम्मीदवारों की उम्र 17 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए। तभी वे इस कोर्स को कर सकेंगे। 

यह भी पढ़ें : क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है

Physiotherapy की नौकरी के लिए आयु सीमा कितनी होती है?

Physiotherapy की नौकरी के लिए इच्छुक आवेदकों की आयु सीमा 17 वर्ष से 35 वर्ष होना जरूरी है। अगर आवेदको की आयु 17 वर्ष से कम या 35 वर्ष से ज्यादा है, तो से इस कोर्स को नहीं कर सकते और ना हीं, फिजियोथेरिपिस्ट बन सकते हैं। 

BPT Course के बाद जॉब की संभावनाएं

BPT कोर्स करने के बाद आपको निम्न संस्थानों में जॉब करने का अवसर मिलता है – 

  • अस्पताल और आर्म्ड फोर्सेस हॉस्पिटल्स 
  • निजी क्लीनिक
  • विशेष स्कूल
  • स्वास्थ्य केंद्र
  • एनजीओ 
  • आवासीय देखभाल सुविधाएं
  • स्पोर्ट्स टीम
  • सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र
  • मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय
  • रिसर्च लेबोरेट्री 
  • डोमेस्टिक वॉयलेंस शेल्टर
  • नर्सिंग होम
  • अल्कोहल एडिक्शन फैसिलिटीस

बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी के लिए बेस्ट किताबें

BooksAuthorBuy Link
PhysioTherapy Secrets Multiple Choice QuestionsMohantyयहां से खरीदें
Khel Chikitsa Physiotherapy Tatha Punarvas/Sports Medicine, Physiotherapy and RehabilitationDr. Jitender Thaurयहां से खरीदें
Anatomy and PhysiologyDr. Sushil Legaयहां से खरीदें
Exercise Therapy Workbook for Physiotherapy StudentsBindesh D Patelयहां से खरीदें

क्या बीपीटी को नीट की जरूरत है?

नहीं, बीपीटी कोर्स करने के लिए आपको नीट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बिना NEET के ही BPT Course कर सकते हैं और Physiotherapy बन सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : कौन सी सरकारी नौकरी प्रति माह 50000 वेतन देती है?

क्या मैं बीपीटी के बाद सर्जन बन सकता हूं?

हां, आप बीपीटी के बाद सर्जन बन सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना होगा और गहन से सर्जन की पढ़ाई करना होगा। तब जा के आप एक सर्जन बन सकते हैं, अगर आप सीधे BPT करने के बाद सर्जन बनने की सोच रहे हैं, तो ऐसा नहीं हो सकता है।

क्योंकि बीपीटी करके आप फिजियोथेरेपिस्ट बन सकते हैं। एक फिजियोथेरिपिस्ट और सर्जन के काम, पढ़ाई आदि चीजों में काफी अंतर होता है। 

Is BPT a Good Career Option for Female

Yes, BPT काफी अच्छा करियर विकल्प है महिलाओं के लिए। क्योंकि साइंस के क्षेत्र में पढ़ाई कर रही महिलाएं अगर NEET या MBBS नहीं कर सकती, तो से BPT आसानी से कर सकती है। जिसके बाद वे Physiotherapist भी बन सकती है। 

FAQs: 

1. क्या बीपीटी एमबीबीएस के बराबर है?

जी नहीं, बीपीटी और एमबीबीएस बराबर नहीं है क्योंकि बीपीटी एक पैरामेडिकल कोर्स है और एमबीबीएस एक मेडिकल कोर्स।

2. क्या भविष्य में बीपीटी की गुंजाइश है?

जी हां, भविष्य में बीपीटी की काफी ज्यादा गुंजाइस है। क्योंकि अभी भारत में पर्याप्त फिजियोथेरीपिस्ट मौजूद नहीं है, जिसके चलते उनके मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है। 

3. क्या बीपीटी लड़कियों के लिए सुरक्षित है?

बीपीटी लड़कियों के लिए भी एक बेहतर और सुरक्षित करियर साबित हो सकता है। क्योंकि इसकी मांग बढ़ रही है ऐसे में लड़कियां भी इस क्षेत्र में पढ़ाई करके Physiotherapist बन सकती है। 

निष्कर्ष (क्या बीपीटी एक अच्छा करियर विकल्प है)

इस पोस्ट में आपने जाना की क्या बीपीटी एक अच्छा करियर विकल्प है (Is BPT a Good Career Option in India) उम्मीद है की आपको इस लेख के माध्यम से इस कोर्स के बारे मे काफी कुछ जानने को मिला होगा और आप जो जानना चाहते थे वो आप जान गए होंगे। 

हमने आपको विस्तार से समझाने का प्रयास किया है की क्या BPT एक अच्छा करियर विकल्प है? लेकिन अगर आपके मन में इससे संबंधित अभी भी कोई सवाल या डाउट हो, तो कृपया आप हमसे कॉमेंट के जरिए पुछ सकते हैं। हम आपकी सहायता करने का प्रयास करेंगे। 

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a comment