MSW Course Details in Hindi | MSW कोर्स क्या है और कैसे करें? (2024)

MSW Course Details in Hindi : कई लोग समाज से जुड़े रहना पसंद करते हैं, तो कई लोग समझ से अलग रहना पसंद करते हैं। सबकी अपनी अपनी इच्छाएं होती है। MSW उन लोगों के लिए है जो समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं। 

MSW कोर्स का मुख्य उद्देश्य है की उम्मीदवारों को समाज और सामाजिक समस्यायों से अच्छे तरीके से अवगत कराना और समाज के बारे में उन्हें गहन समझ प्रदान करना। वर्तमान में इसमें करियर के बेहतर विकल्प नजर आ रहे हैं। 

दोस्तों, यदि आप भी एमएसडब्ल्यू कोर्स करने की सोच रहे हैं तो आपको इस लेख को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़ना चाहिए। इसमें हम न केवल MSW Course Details in Hindi के बारे में बात करेंगे बल्कि…

एमएसडब्ल्यू के लिए योग्यता, MSW कोर्स कितने साल का होता है, एमएसडब्ल्यू में कितने विषय होते हैं, MSW कोर्स को फीस, MSW Course के लिए Top Colleges, एमएसडब्ल्यू करने के फायदे, MSW कोर्स के बाद कौनसी नौकरी करें आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

MSW Course Details in Hindi

MSW का पूरा नाम Master of Social Worker होता है। जो की एक ग्रेजुएशन लेवल प्रोग्राम या कोर्स है। यह कोर्स विद्यार्थियों को समाज के बारे में विस्तार पूर्वक नॉलेज प्रदान करता है। 2 वर्ष के अवधि वाले इस कोर्स में विद्यार्थीयों को थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल दोनों ही माध्यम से ज्ञान दिया जाता है।

इस कोर्स में विद्यार्थियों को Social Welfare Policies और Development, Mental Health, Human Behavior, Substance Abuse और Family Dynamics जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं। 

इसके साथ-साथ स्टूडनेट्स को Counseling, Advocacy, Community Organizing और Case Management जैसी जरूरी Skills भी सिखाई जाती है। MSW Course का लक्ष्य है विद्यार्थियों को समाज सेवा पर तत्पर करना। 

ताकि समाज के जो समस्याएं है उन्हें वे ठीक कर सके, किसी असहाय और जरूरतमंद की मदद कर सके और किसी व्यक्ति को सोशल जस्टिस दिलाने में सहायता प्रदान कर सके। इस कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को जो भी Field Work दिया जाता है, उसे पूरा करना काफी जरूरी होता है। 

और जो भी उन्होंने इस कोर्स माध्यम से सीखा है उसको जीवन में कैसे उपयोग करें यानी की Social Service Agencies, Schools, Healthcare Facilities और Mental Health Clinics जैसे कामों में कैसे सहायता प्रदान करें। के बारे में भी अच्छे से सिखाया जाता है। 

स्टूडेंट्स यहां जो भी अनुभव प्राप्त करते हैं वह आगे जाकर उनके करियर में काफी अच्छा प्रभाव डालता है। एक बार जब यह कोर्स पूरा हो जाता है, तो Students के लिए बहुत सारे नौकरियों के दरवाजे खुल जाते हैं। 

आप इस कोर्स को करने के बाद Clinical Social Work, Healthcare, School Social Work, Child Welfare और Policy Advocacy जैसे काफी सारे पदों पर काम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : DAMS कोर्स क्या है और कैसे करें?

MSW Full Form in Hindi – MSW का फूल फॉर्म 

MSW का Full Form होता है “Master of Social Work” इस कोर्स में समाज से जुड़े चीजों के बारे में स्टूडेंट्स को रूबरू कराया जाता है।

एमएसडब्ल्यू के लिए योग्यता

  • MSW कोर्स करने के लिए आपका स्नातक पास होना अनिवार्य है। 
  • अगर 12th में आपके 50% भी आए होंगे तो भी आप इस कोर्स हेतु आवेदन कर सकते हैं, लेकिन कई कॉलेजों में केवल प्रथम श्रेणी के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। 
  • इस कोर्स को करने के लिए भारत के कुछ कॉलेजों या विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा भी आयोजन किया जाता है। 
  • आप जिस कॉलेज में इस कोर्स के लिए प्रवेश लेना चाहते हैं, अगर वहां भी प्रवेश परीक्षा आयोजन किया जाता होगा, तो आपको परीक्षा दिलाना पड़ेगा और पास होना पड़ेगा। 

दोस्तों, अगर आप ऊपर बताए गए चीजों में योग्य हैं, तो आप काफी आसानी से एमएसडब्ल्यू का कोर्स कर सकते हैं। 

MSW कोर्स कितने साल का होता है? 

MSW कोर्स 2 वर्ष का होता है। इन 2 वर्षों में इस कोर्स में आपको Theoretical और Practical दोनों ही माध्यम से नॉलेज प्रदान किया जाता है। बता दी कुछ सस्थान ऐसे हैं जहां MSW Course को आप Part Time भी कर सकते हैं। 

हंलाकी आगे आप इस कोरा को Part Time करते हैं तो यह कोर्स आपके लिए 3 से 4 वर्ष का कोर्स हो जायेगा। वहीं कुछ ऐसे कॉलेज भी मौजूद है जहां Accelerated MSW का कोर्स भी उपलब्ध कराया जाता है। जहां इस कोर्स की अवधि केवल 1 साल होती है। 

यह भी पढ़ें : GNM Course क्या है और कैसे करें? 

एमएसडब्ल्यू में कितने विषय होते हैं?

एमएसडब्ल्यू 2 साल का होता है, जिसमे प्रत्येक वर्ष आपको 6 – 6 विषयों की पढ़ाई करनी होती है और इसमें टोटल 19 परिक्षाएं होती है। 

MSW Course Syllabus in Hindi 

MSW कोर्स में कौन-कौन से विषय शामिल होते है और सिलेबस क्या होता है, इसकी जानकारी नीचे Semester Wise दी गई है।

Semester 1:

  • Social Work Foundation and Philosophy
  • Social Work Practice I
  • Human Behavior and Social Environment I
  • Social Welfare Policies and Programs I
  • Research Methods in Social Work I
  • Fieldwork I

Semester 2:

  • Social Work Practice II
  • Human Behavior and Social Environment II
  • Social Welfare Policies and Programs II
  • Research Methods in Social Work II
  • Fieldwork II
  • Elective Course 1

Semester 3:

  • Social Work Practice III
  • Social Work Practice IV
  • Social Work Administration and Management
  • Social Work Research Project
  • Fieldwork III
  • Elective Course 2

Semester 4:

  • Social Work Practice V
  • Social Work Practice VI
  • Specialization or Concentration Courses (varies by program)
  • Fieldwork IV
  • Elective Course 3
  • Capstone Project or Thesis

दोस्तो आपके संस्थान के हिसाब से Course का सिलेबस थोड़ा बहुत चेंज हो सकता है। लेकिन अधिकतर संस्थानों के सिलेबस कुछ इसी प्रकार के होते हैं। 

यह भी पढ़ें : DMLT Course Details in Hindi

MSW Course की Fees कितनी है?

MSW कोर्स की भारत में औसतन फीस 20 हजार से 60 हजार प्रति वर्ष हो सकती है। बैसिकली दोस्तो, इसकी फीस आपके कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है। की आप किस तरह के कॉलेज में इसकी पढ़ाई करते हैं।

आपका कॉलेज सरकारी है या प्राइवेट, कॉलेज कितना लोकप्रीय है, कहां स्थित है आदि चीजों के आधार पास कॉलेज की फीस निर्भर करती है। MSW Course Details in Hindi

एमएसडब्ल्यू करने के फायदे क्या है

  • संस्था चाहे कोई भी हो उसके लिए सामाजिक विकास कर सकते हैं। यानी आप किसी संस्था में जुड़कर उसमें आप अपना एक सुरक्षित और बेहतर कैरियर बना सकते हैं।
  • सच्चे मन से समाज की सेवा कर सकते हैं।
  • इस कोर्स करने के पश्चात आप एक अंतरराष्ट्रीय सोशल वर्कर के रूप में भी काम कर सकते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर के जो भी सोशल प्रॉब्लम है उनको खत्म कर सकते हैं।
  • आप चाइल्ड डेवलपमेंट (Child Development) के अंदर काम कर सकते हैं और जो भी बच्चे अनाथ हैं और असहाय हैं उनको अपनी सेवा और सहायता प्रदान कर सकते हैं।
  • आप सोशल वर्कर के रूप में हॉस्पिटल के जो भी सुविधाएं हैं उनमें सुधार ला सकते हैं और उसे बेहतर बना सकते हैं।
  • स्कूली क्षेत्रो में विकास कर सकते हैं और अन्य छात्रों की मदद कर सकते हैं।
  • MSW कोर्स का एक और फायदा यह है को इस कोर्स को करने के पश्चात आप डिजास्टर मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी काम कर सकते हैं और लोगों की मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Radiology Course Details in Hindi

MSW की प्रवेश प्रक्रिया क्या है – MSW Admission Process in Hindi 

यदि आप MSW हेतु किसी अच्छे से कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको MSW Admission Process in Hindi के बारे में जानना चाहिए। जो की निम्नलिखित है – 

  • सबसे पहले विद्यार्थियों को किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री को पूरा करना होगा। 
  • जिसमें उनके कम से कम 50 फीसदी Marks होने चाहिए। वहीं अगर BSW की डिग्री हो तो स्टूडेंट्स को ज्यादा प्रेफरेंस मिलेगा। 
  • कुछ Collages के अंदर एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा क्वालीफाई करना होता है। आप जिस भी कॉलेज में जाना चाहते हैं, यदि उसमें एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जाती है तो आपको सबसे पहले एंट्रेंस परीक्षा क्वालीफाई करना होगा।
  • उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा जिसमें आपके कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस भी शामिल होगा।
  • कुछ यूनिवर्सिटी ऐसे भी हैं जिनके अंदर एडमिशन डायरेक्ट यानी की मेरिट के हिसाब से दे दिया जाता है। 
  • एक बार एडमिशन हेतु सेलेक्ट हो जाने के बाद छात्रों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होता है और कॉलेज की फीस जमा करना होता है। 
  • उसके बाद छात्र एडमिशन कंफर्म हो जाता है।

तो दोस्तों इस प्रकार से आप MSW Course के लिए आवेदन कर सकते हैं और उनमें प्रवेश ले सकते हैं। लेकिन बता दें की हर इंस्टीट्यूट की अपनी अपनी अलग-अलग एडमिशन प्रक्रिया भी होती है। विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर एडमिशन प्रक्रिया के बारे में एक बार चेक कर लेना चाहिए।

एमएसडब्ल्यू कोर्स की किताबें

BookAuthorBuy Link
Sahitya Bhawan Samajshastra BookML Guptaयहां से खरीदें
Social Problems in India (Fourth Edition)Ahuja Ramयहां से खरीदें
Bhartiya Samaj & Samajik NayeaMahesh Kumarयहां से खरीदें
Social Problems & Issues Of Development In India P. Jainयहां से खरीदें
Indian Society M. Senthil and S. Rijeshयहां से खरीदें
CUET PG MSW/MA Social Work Entrance ExamDr. Simran Kaur & EBS Teamयहां से खरीदें
Neeraj Ma Social Work 1st Year ComboNeeraj Publicationsयहां से खरीदें
MSW1 Origin And Development Of Social WorkignouGullybaba.com Panelयहां से खरीदें

यह भी पढ़ें : 6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

भारत में MSW की सैलरी कितनी है?

भारत में MSW की सैलरी 15 हजार से 25 हजार के बीच होती है। हांलकी यह बाद में आपके अनुभव के आधार पर थोड़ा थोड़ा बढ़ते जाता है। बता दें की यदि आप इस कोरा को करते हैं फो इसके बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों ही जॉब कर सकते हैं। 

इसीलिए इसके अंदर आपको सैलरी की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपकी सैलरी लाखों में भी जा सकती है। वहीं अगर आप बाहर के देशों में इस जॉब को करते हैं तो आपकी सैलरी लाखों रुपए तक जा सकती है। MSW Course Details in Hindi 

MSW Course Entrance Exam List in Hindi

MSW Course के अंदर एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को कुछ एंट्रेंस एग्जाम भी क्वालीफाई करना पड़ता है। जिनके नाम निम्नलिखित है – 

  • CUET PG
  • TISSNET
  • DUET
  • BHU UET
  • PUBDET
  • JNUEE
  • SET
  • AISSET

जानकारी के लिए बता दें की कुछ एंट्रेंस एग्जाम नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एग्जाम्स यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है, जिन्हें आपको दिलाना पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें : एनटीटी कोर्स कहां से करें?

MSW कोर्स के लिए भारत के टॉप कॉलेज 

  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज़, मुंबई
  • दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
  • शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली
  • मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, चेन्नई
  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज़, गुवाहाटी
  • नागरिक समर्पण संस्थान (ताटा इंस्टीट्यूट), मुंबई
  • जमिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, पंजाब
  • राष्ट्रीय संगणक विज्ञान संस्थान (एनसीआर), बंगलौर
  • सरस्वती नारायण स्वामी महाविद्यालय, पुणे

वैसे तो दोस्तों इनके अलावा भी काफी सारे संस्थान मौजूद है जहां से आप Master of Social Work की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन ये कुछ चुनिंदा सबसे अच्छे कॉलेजों में से एक है। 

MSW कोर्स में स्पेशलाइजेशन

स्पेशलाइजेशन का मतलब होता है कि आप किसी कोर्स को करने के साथ किसी पर्टिकुलर फील्ड के अंदर अच्छे से Worl कर सकते हैं। आप इस कोर्स के साथ ही नीचे दिए गए कुछ स्पेशलाइजेशन (Specialition) है उन्हें कर सकते हैं- 

  • Human Resource Management
  • Criminology And Correctional Administration
  • family And Child Welfare
  • Medical And Psychiatric Social Work
  • Rural And Urban Community Development
  • Disaster Management आदि।

यह भी पढ़ें : सीटीआई कोर्स की फीस कितनी है?

MSW कोर्स करने के बाद नौकरियां

नीचे नौकरियों की लिस्ट मौजूद है। उन नौकरियों को आप MSW Course पूरा करने के बाद कर सकते हैं।

  • Social Worker
  • Public Welfare Manager
  • Consultant
  • Project Coordinator
  • Professor
  • Program Coordinator
  • Training Coordinator

नीचे कुछ Job Sector देर गए है जो बताती है कि आप कौन-कौन से सेक्टर में काम कर सकते हैं।

  • Government Sector
  • NGO
  • Global Counseling Center
  • Health IndustrY
  • Human Right Agencies

International Level : 

  • Department Of Rural Development
  • Unesco
  • Unicef
  • Helpage India

MSW के बाद कौनसा कोर्स करें? 

दोस्तों, अगर आपने MSW का कोर्स पूरा कर लिया है और आप चाहते हैं की आप और भी कोर्सेज करें। तो आप निक्नकिखित कोर्स को कर सकते हैं – 

  • सामाजिक कार्य में एमफिल
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य में एमएससी
  • महामारी विज्ञान में एमएससी
  • सामाजिक कार्य में पीएचडी
  • सामाजिक उद्यमिता में एमबीए
  • मानवाधिकार में एलएलएम
  • आपराधिक न्याय में एलएलबी
  • सामाजिक कार्य में पीजी डिप्लोमा
  • डेटा साइंस में एमएससी
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमएससी

यह भी पढ़ें : Post Graduation क्या होता है और कैसे करें?

FAQs:

1. MSW के बाद क्या नौकरी मिलती है?

MSW के बाद Social Worker, Public Welfare Manager, Consultant, Project Coordinator, Professor आदि नौकरियां मिलती है। 

2. एमएसडब्ल्यू करने से क्या फायदा है?

एमएसडब्ल्यू करने का सबसे बड़ा फायदा यही है की यह कोर्स आपको एक जिम्मेदार इंसान बना देता है और समाज की परेशानियों को कैसे दूर करें इसके बारे में सीखा देता है। 

3. MSW का विषय क्या है?

MSW में सामाजिक कार्य का इतिहास और दर्शन, चिकित्सा सामाजिक कार्य के मूल सिद्धांत, मानव विकास, पुनर्वास, सामाजिक कार्य के तरीके, सामाजिक कार्य की विचारधारा और नैतिकता, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, सामाजिक कार्य व्यावहारिक आदि विषय हैं।

निष्कर्ष (MSW Course Details in Hindi)

तो दोस्तों, इस लेख में हमने आपको MSW Course Details in Hindi के बारे में विस्तार से बताया है। उम्मीद करता हूं की आपको काफी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा। हमारी हमेशा से यही कोशिश है, को हम अपने यूजर्स को सही और सटीक जानकारी प्रदान करें। 

ऐसे में अगर आपको लगता है की इस लेख में अभी भी कुछ सुधार करने के जरूरत है या आपके मन में MSW Course से संबंधित कोई संदेह या सवाल है तो आप बेझिझक हमसे कॉमेंट के जरिए इस बारे में बात कर सकते हैं, हम आपकी बातों पर गौर जरूर करेंगे। 

दोस्तों, अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो, तो इसे शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी MSW Course Details in Hindi के बारे में जानकारी मिल सके। 

Leave a comment