नीट के लिए सबसे बेस्ट बुक कौन सी है | Best Books for NEET 2024 in Hindi 

नीट की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए, नीट के लिए सबसे बेस्ट बुक कौन सी है, नीट के लिए कौन सी बुक जरूरी है, NEET Ke Liye Best Books in Hindi, नीट की तैयारी के लिए बुक 2024 Hindi Medium,

नीट के लिए सबसे बेस्ट बुक कौन सी है : वैसे तो नीट के लिए काफी सारे किताबें मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको Neet के Physics, Chemistry और Biology के लिए कुछ बेहतरीन पुस्तकों के बारे में बताएंगे। जिनको यही आप पढ़ते हैं, तो आप आसानी से Neet Clear कर सकते हैं। 

हम केवल आपको इन किताबों के नाम ही नहीं बताएंगे बल्कि इन्हें कहां से खरीदना है ये भी बताएंगे। ताकि आप इन किताबों को सबसे सस्ते दाम में खरीद सके। यदि आप नीट करना चाहते हैं या कर रहे हैं तो आपको इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ना है। 

NEET Ke Liye Best Books in Hindi

नीट की तैयारी बिना अच्छी किताबों के आप नहीं कर सकते है, नीट की तैयारी के लिए आपको भौतिक, जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान की पढ़ाई करनी होगी। इसके लिए हम कुछ सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों को खोज कर लाएं हैं, जो जो आपको नीट की तैयारी में काफी ज्यादा मदद करेगा। 

बता दें की इन पुस्तकों को अधिकतर कोचिंग/इंस्टीट्यूट्स में पढ़ाया जाता है। लेकिन दोस्तों जरूरी नहीं है की हम कितने भी बुक के बारे में बताने वाले हैं, उसे आपके कोचिंग में पढ़ाया जाता हो। आप चाहें तो कोचिंग के अन्य स्टूडेंट्स से भी पुछ सकते हैं की कौनसा बुक पढ़ाया जाता है। 

उसके बाद उन्हें खरीद सकते हैं। अन्यथा हमारे द्वारा बताए गए ये किताब NEET की तैयारी के लिए पूरे India के सबसे बेहतरीन किताबों में से एक है।, जिसे तैयारी करने के लिए खरीद सकते हैं। सबसे पहले हम Biology की किताबों के बारे में जानेंगे फिर Chemistry और Physics. 

NEET के लिए Best Biology Books in Hindi 

NEET के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण विषय बायोलॉजी है। बायोलॉजी की तैयारी करने के लिए आप निम्नलिखित किताबों को देख सकते हैं – 

BooksBuy Link
Trueman’s Biology Volume 1 यहां से खरीदें
Trueman’s Biology Volume 2यहां से खरीदें
MTG Objective NCERT at your FINGERTIPS Biologyयहां से खरीदें
NCERT Biology Books of Class XI and XIIयहां से खरीदें
Objective Botany by Ansariयहां से खरीदें
Pradeep Guide on Biologyयहां से खरीदें
Moderns ABC of Biology for XI and XIIयहां से खरीदें
NEET Exploring Biology Vol 1यहां से खरीदें
NEET Exploring Biology Vol 2यहां से खरीदें
Objective Biology Vol 1, 2, 3 यहां से खरीदें
Medical Entrances Biology Vol 1, 2, 3यहां से खरीदें
Together with Biology by S Venugopalयहां से खरीदें

यह भी पढ़ें : BSC 1st Year Physics Book PDF Download in Hindi 

NEET के लिए Best Chemistry Books in Hindi 

NEET के लिए जो दूसरा सबसे Important सब्जेक्ट है, वो रसायन विज्ञान है। रसायन विज्ञान की तैयारी हेतु आप निम्नलिखित पुस्तकों को देख सकते हैं – 

BooksBuy Link
NCERT Chemistry Books of Class XI and XIIयहां से खरीदें
Modern’s ABC of Chemistry Vol 1 or 2यहां से खरीदें
Physical Chemistry by O P Tandonयहां से खरीदें
Concise Inorganic Chemistry by J D Leeयहां से खरीदें
Dinesh Publication’s New Millennium Chemistryयहां से खरीदें
Balaji Problem in Organic/Inorganic/Physical Chemistryयहां से खरीदें
Organic Chemistry by Morrison Boydयहां से खरीदें
Elementary Problems in Organic Chemistry for NEET/AIIMSयहां से खरीदें
Modern Approach to Chemical Calculationsयहां से खरीदें

NEET के लिए Best Physics Books in Hindi 

NEET के लिए फिजिक्स विषय भी जरूरी होता है। अक्सर देखा गया है की बायलॉजी और केमेस्ट्री की तुलना में फिजिक्स काफी सारे स्टूडेंट्स को कठिन लगता है। ऐसे में जरूरी है की इसके लिए कोई अच्छा सा किताब चुना जाए, जिसमें चीजों को आसान शब्दों में बताया गया हो।

आप फिजिक्स की तैयारी के लिए निम्नलिखित किताबें दी गई है – 

BooksBut Link
NCERT Physics Books of Class XI and XIIयहां से खरीदें
Concepts of Physics by H C Verma Vol 1यहां से खरीदें
Concepts of Physics by H C Verma Vol 2यहां से खरीदें
Understanding Physicsयहां से खरीदें
Mechanics Volume 1 and 2यहां से खरीदें
Waves and Thermodynamics by DC Pandeyयहां से खरीदें
Fundamentals of Physics by Halliday, Resnick & Walkerयहां से खरीदें
Problems in General Physics by I E Irodovयहां से खरीदें
Problems in Physics by S S Krotovयहां से खरीदें

यह भी पढ़ें : 6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

नीट के लिए अच्छी किताबें क्यों जरूरी है? 

नीट की परीक्षा इंडिया के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होता है। ऐसे में जरूरी है की इसकी तैयारी के लिए कोई अच्छा सा किताब आपके पास हो। तब आप NEET की तैयारी अच्छे से कर सकेंगे और अच्छे Rank से पास हो सकेंगे। 

अच्छी किताबों का उपयोग करके ही आप अच्छे Rank से उत्तीर्ण हो सकते है। इसलिए नीट के लिए अच्छी किताबें काफी ज्यादा जरूरी है। केवल नीट ही नहीं बल्कि अन्य परीक्षाओं के लिए भी आपके पास अच्छी किताबों का होना जरूरी है। 

FAQs: 

1. नीट की तैयारी करने के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है?

नीट की तैयारी करने के लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी पढ़ना होगा। 

2. नीट में किस चैप्टर का वेटेज ज्यादा है?

फिजिक्स विषय से थर्मोडायनामिक्स और ऑप्टिक्स का वेटेज ज्यादा है और केमिस्ट्री से थर्मोडायनामिक्स और कार्बन कंपाउंड्स का वेटेज ज्यादा है।

3. नीट की तैयारी कौन सी क्लास से शुरू करनी चाहिए?

वैसे तो अधिकतर लोग नीट की तैयारी 12वीं के बाद शुरू करते हूं। लेकिन यह काफी कठिन कोर्स होता है, जिसके चलते आप अगर नीट की तैयारी 10th से या इसके बाद से करना शुरू कर देते हैं तो आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है। 

निष्कर्ष (नीट के लिए सबसे बेस्ट बुक कौन सी है) 

तो दोस्तों, हमने इस लेख के माध्यम से आपको नीट के लिए कौन सी बुक जरूरी है (NEET Ke Liye Best Books in Hindi) के बारे में बताया है। उम्मीद है की आपको इस लेख से काफी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा। 

हमारा हमेशा से यही कोशिश रहा है की हम अपने Readers को सही और सटीक जानकारी प्रोवाइड करें। ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। हमने आपके लिए नीट के लिए बेहतरीन बुक्स खोजें है और साथ ही उसको खरीदने के लिए लिंक भी दिया है। 

ताकि आप अगर उन Books को खरीदना चाहते हैं, तो आपको कहीं भटकने की जरूरत न पड़े। दोस्तों अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने NEET के अन्य दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उनको भी नीट की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स के बारे में पता चल सके। 

Leave a comment