Private Bank में जॉब के लिए Qualification क्या होनी चाहिए? जानें यहां (2024)

बैंकिंग सेक्टर के जॉब को हमारे समाज में काफी सम्मानपूर्वक देखा जाता है और इसी के चलते ज्यादातर लोग बैंक में जॉब पाना चाहते हैं। आज के इस लेख में हम आपको Private Bank में जॉब के लिए Qualification क्या है के बारे में बताने वाले हैं। 

अगर आपको भी किसी प्राइवेट बैंक में जॉब चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िएगा। प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए योग्यता के साथ साथ हम प्राइवेट बैंक में सैलरी कितनी मिलती है और इसके लिए आपको कौनसा कोर्स करना पड़ता है के बारे में भी बताएंगे। 

ताकि आपके मन में निजी बैंक में जॉब पाने से संबंधित कोई भी संदेह या सवाल न रहे। 

Private Bank में जॉब के लिए Qualification क्या है

  • प्राइवेट बैंक में जॉब पाने के लिए आपका कम से कम 12वी पास होना बहुत जरुरी है।
  • आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • अगर आप निजी बैंक में किसी बड़े पद पर जॉब पाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री भी होना चाहिए।
  • अगर आपके पास कंप्यूटर की डिग्री है तो भी आप किसी प्राइवेट बैंक में अच्छी नौकरी कर सकते हैं। 

नोट: भारत में काफी सारे प्राइवेट बैंक है और सभी में जॉब हेतु अलग अलग योग्यता की मांग की जा सकती है। इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आप बैंक जाकर ही प्राप्त कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : BA के बाद बैंक में जॉब कैसे करें?

प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए रिक्त पद 

दोस्तों यदि आप प्राइवेट बैंक में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको बता दें की प्राइवेट बैंक में काफी सारे पद होते हैं जिनमें आप जॉब पा सकते हैं। जैसे की – 

  • Bank Teller/Customer Service Representative
  • Loan Officer
  • Branch Manager
  • Financial Advisor/Wealth Manager
  • Credit Analyst
  • Risk Analyst
  • Compliance Officer
  • Internal Auditor
  • IT/Technology Specialist
  • Marketing and Sales
  • Human Resources (HR)
  • Operations Manager
  • Treasury Analyst
  • Commercial/Corporate Banking Relationship Manager
  • Mortgage Specialist
  • Investment Banking Analyst
  • Data Analyst
  • Legal Counsel
  • Economist/Financial Analyst
  • Cybersecurity Analyst

Private Bank में सैलरी कितनी मिलेगी? 

प्राइवेट बैंक में सैलरी 15 हजार रूपए महीना से शुरू होती है। जो की 1.20 लाख रुपए महीना तक जा सकती है। निजी बैंक में ढेरों पद होते है और सभी पद के लिए अलग अलग सैलरी प्रदान किया जाता है। साथ ही आपकी सैलरी इस बात पर भी निर्भर करेगी की आप कौनसे बैंक में जॉब कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : सिविल इंजीनियर क्या होता है और कैसे बनें?

Private Bank me Job ke liye Konsa Course Kare

वैसे तो दोस्तों प्राइवेट और निजी बैंक में जॉब पाने के लिए योग्यताएं और कोर्सेज भिन्न भिन्न नहीं होती, हंलाकी थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलता है। लेकिन अगर आप प्राइवेट बैंक में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 12वीं पास करना होगा। 

उसके बाद अगर आप और भी अच्छे पोजिशन में जाना चाहते हैं तो आप एमबीए, बीएससी बैंकिंग एंड फिनेंस, बीकॉम इन बैंकिंग एंड फिनेंस, बीकॉम इन बैंकिंग मैनजमेंट, बीकॉम इन इन्सुरेंस मनेजमेंट, बीबीए इन फिनेंस एंड बैंकिंग, एमबीए इन बैंकिंग एंड फिनेंस और एम् एस सी इन बैंकिंग एंड फिनेंस जैसे कोर्सेज कर सकते हैं। 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों, इस लेख में आपने जाना की Private Bank में जॉब के लिए योग्यता क्या क्या है उम्मीद करता हूं की यह लेख आपको पसंद आया होगा और इससे आपको काफी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा। 

हमने कोशिश किया है की आपको सही और सटीक जानकारी प्रोवाइड करें। अगर आपके मन में अभी भी कोई डाउट हो तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हैं, हम आपकी पूरी सहायता जरूर करें। 

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a comment