क्या मुझे द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर पढ़ना चाहिए? (2024) | Should I Read The Intelligent Investor?

क्या मुझे द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर पढ़ना चाहिए? : यदि आप निवेश और वित्तीय विषयों के बारे में संपूर्ण जानकारी पाना चाहते है तो हमारी सलाह आपको द इंटेलिजेंट इंवेस्टर किताब पढ़ना चाहिए। इस तरह की जानकारी पाने के लिए इस किताब से बढ़िया और कोई किताब नही हो सकती है।  

यदि आप जानना चाहते है क्या मुझे द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर पढ़ना चाहिए या नहीं? तो आपको इस पोस्ट अंतिम तक पढ़ना है। क्योंकि इसमें हम आपको आसान शब्दों में इस बुक के बारे में बताएंगे और इसको पढ़ने से क्या क्या लाभ है उसके बारे में भी बताएंगे। 

द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक किस बारे में है? 

बेंजामिन ग्राहम (Benjamin Graham) की मौलिक पुस्तक The Intelligent Investor (बुद्धिमान निवेशक) साल 1949 में प्रकाशित हुआ था। इस पुस्तक के क्लासिक पाठ को आज के बाजार स्थितियों को देखते हुए निर्मित किया गया है। 

बीसवीं सदी के सबसे महान निवेश सलाहकार बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखित यह पुस्तक वॉल्यूम इन्वेस्टिंग के सिद्धांतों के बारे में है। इस किताब को स्टॉक मार्केट का बाइबिल भी कहा जाता है। यह किताब निवेशकों को बड़ी गलतियों से होनेवाले नुकसान और दीर्घ अवधि के लिए अच्छी रणनीति के बारे में सिखाती है।

यह भी पढ़ें : कौन सा बेहतर है, पैसे का मनोविज्ञान या अमीर पिता, गरीब पिता?

द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक आपको क्या सिखाती है?

बता दें, यह किताब आपको यह बिलकुल नही सिखाएगी की कैसे बाजार को हराया जाए? बल्कि इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक आपको जोखिम कैसे कम करें, अपने पूंजी को नुकसान होने से कैसे बचाएं, लंबी अवधि के अच्छी लाभ कैसे कमाएं और विश्वसनीय रूप से स्थायी रिटर्न कैसे उत्पन्न करें के बारे में सीखती है।

❝ बता दें की “द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक को वारेन बफेट ने निवेश के ऊपर लिखी अब तक की सबसे अच्छी किताब” भी कहा है। ❞

द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक किसे पढ़ना चाहिए? 

शेयर मार्केट के शुरुआती निवेशक को यह पुस्तक जरूर पढ़ना चाहिए। इंटेलिजेंट इन्वेस्टर शुरुआती निवेशकों के लिए बेहतरीन किताब है। यह पुस्तक खासकर दीर्घकालिक निवेशकों को ध्यान में रखकर लिखा जाए है।

यदि आप जोखिम कैसे कम करें, अपनी पुंजी को नुकसान से कैसे बचायें, लंबी अवधी के लिये अच्छे रिटर्न कैसे हासिल करें और ऐसे अनेक विषयों के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करना चाहते है तो आपको द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर किताब जरूर पढ़ना चाहिए। 

यह भी पढ़ें : रिच डैड पुअर डैड किताब कहां से खरीदें?

क्यों इसे इन्वेस्टमेंट की सबसे अच्छी किताब माना गया हैं?

इंटेलिजेंट इंवेस्टर किताब को बेंजामिन ग्राहम ने लिखा है। बेंजामिन ग्राहम एक अमेरिकी वित्तीय विश्लेषक और निवेशक है। बेंजामिन ग्राहम को दुनिया का सबसे अच्छा निवेशक और वारेन बफेट का गुरु भी माना जाता है। 

बेंजामिन ग्राहम ने जिस स्ट्रेटजी से इतना बड़ा मुकाम हासिल किया वह सभी आपको इस किताब में देखने को मिल जाता है। इस किताब की अभितक 10 लाख से भी अधिक बिक्री हो चुकी है, इस बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। अतः आपको इस किताब को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए।

द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर क्यों पढ़ना चाहिए? 

बेंजामिन ग्राहम की यह पुस्तक आपको गाइड करेगी जब आप शेयर बाजार की दिशा में कदम उठाएंगे। इस पुस्तक से आप सीखेंगे की शेयर बाजार में कैसे निवेश करना चाहिए, जोखिम कैसे कम करें, अपने पूंजी को नुकसान होने से कैसे बचाएं के बारे में। 

निवेश के दौरान यदि आप अपना अधिक नुकसान नही करना चाहते है तो आपको इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक पढ़ना चाहिए।

क्या मुझे द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर पढ़ना चाहिए?

अगर आप इन्वेस्टमेंट और शेयर बाजार की दुनिया में नए है तो आपको यह बुक जरूर पढ़ना चाहिए। भले ही इस किताब को पब्लिश हुए 75 साल हो गए है लेकिन आज भी इसमें बताए गए बातें प्रासंगिक है। वैसे भी, इस किताब को शेयर मार्केट का बाइबिल माना जाता है।

यह भी पढ़ें : क्या पैसे का मनोविज्ञान आसानी से पढ़ा जा सकता है?

इसे मैं कहां पढ़ सकता हुं?

द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर किताब पढ़ने के लिए आप इसे घर पर ही मंगवा सकते है यह आपको अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे प्लॅटफार्म पर आसानी से मिल जायेगा। यदि आप इस किताब को पढ़ना चाहते है तो इसके लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इसे अपने घर पर मंगवा सकते है। 

FAQs:

1. इंटेलिजेंट इन्वेस्टर को पढ़ने में कितना समय लगता है?

यह आपके पढ़ने के तेजी पर निर्भर करता है आमतौर पर इसे पढ़ने के पिए 15 घंटे या इससे ज्यादा का समय लग सकता है।

2. शेयर मार्केट को समझने के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?

शेयर मार्केट सीखने के लिए आप द इंटेलिजेंट इंवेस्टर और ट्रेडिंग इन द जोन जैसे किताब पढ़ सकते है।

3. क्या द इंटेलिजेंट इंवेस्टर किताब हिंदी भाषा मे उपलब्ध हैं?

हां बिलकुल, आप इस किताब को हिंदी भाषा में पढ़ सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a comment