पढ़ाई करने के लिए कौन सा लैपटॉप अच्छा है? | Best Laptop for Studies in 2024?

अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आपको लैपटॉप जरूर खरीदना चाहिए, क्योंकि लैपटॉप की सहायता से ही आप स्मार्ट स्टडी कर सकेंगे। बाजार में काफी सारे लैपटॉप्स मौजूद है लेकिन एक छात्र के लिए पढ़ाई करने के लिए कौन सा लैपटॉप अच्छा है? यह फैसला आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर ले सकते हैं। 

ऑनलाइन क्लास या कॉलेज प्रोजेक्ट्स पूरा करने के लिए जरूरी है की आपके पास एक अच्छा Laptop हो, जिसका परफॉर्मेंस काफी अच्छा हो। लंबी बैटरी लाइफ, तगड़ा परफॉरमेंस, पोर्टेबल और हल्का लैपटॉप आपको लेना चाहिए।

एक अच्छे छात्र को अच्छे रिजल्ट लाने में उसके लैपटॉप का काफी अधिक योगदान होता है। इसलिए आप जब भी पढ़ाई के लिए नया लैपटॉप लेने का विचार करें, तो उसके प्रोसेसर के साथ-साथ रैम और बैटरी लाइफ का ध्यान अवश्य रखें। नया लैपटॉप लेने से पहले यह जरूर ध्यान दें कि लैपटॉप काफी हल्का हो और याके स्क्रीन का साइज 13 इंच या इससे ज्यादा हो।

जिससे आपको लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय विजुअल एक्सपीरिएंस बढ़िया मिले और आपकी आंखों पर इसका बुरा प्रभाव भी न पड़े। चलिए जानते हैं बतौर एक छात्र आपको कौनसा लैपटॉप लेना चाहिए?

स्टूडेंट को कौन सा लैपटॉप लेना चाहिए?

एक स्टूडेंट के लिए पढ़ाई करने हेतु सबसे बढ़िया लैपटॉप HP 15s है। जिसके काफी सारे वार्रिएंट्स मार्केट में मौजूद है। यह लैपटॉप स्टूडेंट्स के लिए अब तक के सबसे अच्छे Laptops में से एक है। जिसका उपयोग काफी सारे स्टूडेंट्स द्वारा किया जाता है। 

बतौर एक स्टूडेंट आप इस लैपटॉप से अनेकों प्रकार के काम कर सकते हैं। जैसे की पढ़ाई लिखाई के साथ साथ आप पार्ट टाइम काम भी अपने लैपटॉप की सहायता से कर सकेंगे, ये Skill Development में भी काफी सहायता प्रदान करेगा। 

आप HP Laptop 15, 12th Gen i3 लैपटॉप को खरीद सकते है। HP का लैपटॉप भारत में सबसे ज्यादा खरीदा जाता है क्योंकि अन्य कंपनियों के लैपटॉप की तुलना में इसके लैपटॉप ज्यादा अच्छे क्वालिटी के होते है। बता दें की इस लैपटॉप की काफी सारी खासियत है जैसे की –

Laptop NameHP Laptop 15, 12th Gen i3-1215U
Storage512GB SSD
Ram8GB DDR4
Size15.6-inch (39.6 cm)
Weight1.69 KG
ProcessorIntel Core i3-1215U
CameraHD True Vision 720p
Price₹35,849
Buy LinkClick Here

यह भी पढ़ें – DMLT Course Details in Hindi (DMLY कोर्स की संपूर्ण जानकारी)

कॉलेज के लिए आपको किस तरह का लैपटॉप चाहिए?

कॉलेज के लिए आपको ऐसा लैपटॉप लेना चाहिए जो हल्का हो और दिखने में काफी अच्छा हो। साथ ही लैपटॉप का बैटरी लाइफ, परफॉर्मेंस, डिसप्ले साइज, कैमरा, स्टोरेज आदि चीजें टॉप नोच यानी बढ़िया होना चाहिए। जैसे की HP Laptop 15, 12th Gen i3-1215U 

यह काफी बढ़िया लैपटॉप है। आपको लैपटॉप लेने से पहले उसमें कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा जैसे की – 

Battery Life : यह सुनिश्चित जरूर करें की आप जो लैपटॉप ले रहें है, वह कम से कम 5 से 6 घंटा सिंगल चार्ज में चल सके। 

Processor : अगर आप मल्टिटास्किंग काम करते हैं तब आपके पास एक तगड़ा Processor वाला लैपटॉप का होना जरूरी है। जैसे की Intel Core i7 और AMD Ryzen 7 का प्रोसेसर।

Storage और Ram : आपके लैपटॉप में कम से कम 256GB SSD Storage तो होना ही चाहिए और रही बात Ram की तो यह 8 से 16GB का होना चाहिए, तभी आपका काम काफी अच्छे से हो सकेगा। 

Camera Quality : लैपटॉप की सहायता से अगर आपको ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करना है तब आपके लैपटॉप का Camera Quality अच्छा होना चाहिए। 

Screen Size : फिलहाल काफी बड़े बड़े साइज के लैपटॉप आ रहे हैं, लेकिन आप 15 से 16 इंच का लैपटॉप ले सकते हैं, जो आपके लिए काफी बढ़िया रहेगा। 

छात्रों के लिए लैपटॉप का कौन सा आकार सबसे अच्छा है?

जो छात्र अपने लैपटॉप को कॉलेज लेकर जाते हैं या काफी ज्यादा यात्रा करने का इरादा रखते हैं, उनको ज्यादा बड़े आकार का लैपटॉप नहीं खरीदना चाहिए। उनके लिए कम से कम 14 से 15-इंच के आस-पास का लैपटॉप बढ़िया रहेगा। 

हालाँकि, अगर आप कॉलेज प्रोजेक्ट्स, कोडिंग, गेमिंग आदि के लिए लैपटॉप का उपयोग करना चाहते हैं, तब आपको 15 से 17 इंच के लैपटॉप को खरीदना चाहिए। 

यह भी पढ़ें : भारत में कौन सी नौकरी की मांग है?

एक कॉलेज स्टूडेंट को लैपटॉप पर कितना स्टोरेज चाहिए?

एक कॉलेज स्टूडेंट को लैपटॉप पर काफी सारे काम होते हैं, जिसकी लिए लैपटॉप में 256GB SSD Storage का होना बहुत जरूरी है। तभी इससे आप मल्टीटास्किंग काम कर सकते हैं। अन्यथा आपके लैपटॉप का परफॉर्मेंस काफी खराब रहेगा और आपका पैसा और टाइम दोनों ही वेस्ट होगा। 

लेकिन आप चाहें तो 1TB Storage वाले Laptops भी खरीद सकते हैं, हानलकी यह आपको काफी महंगा मिलेगा। लेकिन HP Laptop 15 में आपको कम बजट में ही 1TB Storage तक लैपटॉप को एक्सपैंड करने का मौका मिल जाता है।

कॉलेज के लिए लैपटॉप पर कितना खर्च करना चाहिए

दोस्तों, लैपटॉप लेने से पहले आपको अपना बजट एक बार जरूर देखना चाहिए। आपको आपके बजट के अनुसार लैपटॉप लेना है। कॉलेज के लिए लैपटॉप पर आप कम से कम 35 से 40 हजार खर्च कर सकते हैं। इतने रुपए में आपको काफी तगड़ा लैपटॉप मिल जायेगा। 

हानलकी इससे भी सस्ते लैपटॉप्स मौजूद है लेकिन उन्हें खरीदने से कोई फायदा नहीं होने वाला, कुछ समय बाद उसमें काफी सारी समस्याओं का आपको समाना करना पड़ेगा। इसलिए एक ही बार लीजिए और अच्छा लीजिए। 

यह भी पढ़ें : BA के बाद बैंक में जॉब कैसे करें?

FAQs:

1. लैपटॉप कितने जीबी का होना चाहिए?

लैपटॉप कम से कम 257GB SSD स्टोरेज का जरूर होना चाहिए। ताकि आप इससे मल्टीटास्किंग काम कर सके और लैपटॉप का परफॉर्मेंस भी अच्छा रहे। 

2. पढ़ाई के साथ साथ लैपटॉप से और क्या कर सकते हैं? 

पढ़ाई के साथ साथ लैपटॉप से गेमिंग, ट्रेडिंग, ऑनलाइन काम और मूवीज देखने जैसे काफी सारे चीजें आप कर सकते हैं। आप लैपटॉप का उपयोग पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं। 

3. भारत में नंबर 1 लैपटॉप कौन सा है?

भारत में स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा नंबर 1 लैपटॉप HP का है। 

Leave a comment