हिंदी का टीचर कैसे बने? : नमस्कार दोस्तो! यदि आप भी हिन्दी विषय में ज्यादा रुचि रखते है। आपको हिंदी विषय पढ़ना और पढ़ाना काफी अच्छा लगता है और आप इसी में ही अपना करियर बनाने की सोच रहे है तो यह लेख आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
क्योंकि आज हम आपको हिंदी का टीचर कैसे बने इसके बारे में विस्तार सेवबताने वाले है। यहां हम आपको न केवल हिंदी टीचर कैसे बने के बारे में बताने वाले है बल्कि इससे संबंधित छात्रों के मन में जो सवाल होता है उन सभी के बारे में भी बताएंगे।
इसलिए आपको इस लेख को शुरू से आखिर तक पढ़ना है।
शिक्षक का मतलब क्या है?
शिक्षा देना वाला शिक्षक (Teacher) कहलाता है। एक शिष्य के मन में सीखने की इच्छा को जो जागृत कर पाते हैं वे ही शिक्षक कहलाते हैं। सुप्रसिद्ध कवि व आलोचक गोलेन्द्र पटेल ने शिक्षक के संदर्भ में कहा है कि “शिक्षक चेतना के चिराग़ हैं।”
एक शिक्षक के द्वारा ही किसी विद्यार्थी के भविष्य को बनाया जाता है और शिक्षक ही वह सुधार लाने वाला व्यक्ति होता है। प्राचीन मान्यताओं के मुताबिक शिक्षक का स्थान भगवान से भी ऊंचा माना जाता है। क्योंकि शिक्षक ही लोगों को और विद्यार्थियों को सही या गलत के मार्ग का चयन करना सिखाता है।
हिंदी शिक्षक का काम क्या होता है?
हिंदी शिक्षक का मुख्य काम विद्यार्थियों को हिंदी भाषा और साहित्य से अवगत कराना होता है। इसके अतिरिक्त पाठ्यक्रम तैयार करना, शिक्षण (हिंदी व्याकरण, साहित्य, कविता, निबंध, और अन्य विषयों की शिक्षा देना।), मूल्यांकन करना, पठन और विश्लेषण और शैक्षिक गतिविधियाँ भी हिंदी शिक्षक का काम होता है।
इन सभी गतिविधियों के माध्यम से, हिंदी शिक्षक छात्रों की भाषा और साहित्य में रुचि बढ़ाने का प्रयत्न करते है और उनके समग्र भाषा विकास में योगदान देते है।
यह भी पढ़ें : 12वीं के बाद पायलट कैसे बने?
हिंदी शिक्षक बनने के लिए योग्यता
हिंदी शिक्षक बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं की आवश्यकता होती है-
- उम्मीद्वार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (10+2) की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (BA हिंदी) या पोस्टग्रेजुएट डिग्री (M.A हिंदी) विषय से होना चाहिए।
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से बेचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) राष्ट्रीय शिक्षक परीक्षा में पास होना भी जरुरी होता है।
हिंदी शिक्षक कैसे बने?
अगर आप हिंदी शिक्षक बनना चाहते है तो इसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको 12वीं की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम (सब्जेक्ट) के साथ उत्तीर्ण करना होगा।
- उसके बाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री (BA हिंदी) या पोस्टग्रेजुएट डिग्री (M.A हिंदी ) में डिग्री प्राप्त करें।
- शिक्षण क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करें, जैसे B.Ed या D.El.Ed।
- अपने क्षेत्र में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा, जैसे की CTET या STET परीक्षा को पास करें।
- अब शिक्षण क्षेत्र में कुछ अनुभव प्राप्त करने का प्रयास करें जिसके लिए स्कूलों में प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में काम करें।
- स्कूलों या कॉलेजों में हिंदी शिक्षक के पदों के लिए आवेदन करें।
- जब आपको किसी स्कूल या कॉलेज में शिक्षक के रूप में चयन किया जाता है, तो अपनी नौकरी शुरू करें और छात्रों को हिंदी शिक्षण देने का कार्य आरंभ करें।
इस तरह से दोस्तों आप एक हिंदी टीचर बन सकते है।
यह भी पढ़ें : BA के बाद बैंक में जॉब कैसे करें?
हिंदी टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?
यदि आप टीचर बनना चाहते है तो इसका निर्णय आपको हेयर सेकेंड्री क्लास से ही कर लेना चाहिए। आप जिस भी विषय का टीचर बनना चाहते है पहले उस विषय के बारे में पूरी जानकारी इकठ्ठा कर लेना है। क्योंकि जब आपको किसी विषय के बारे में अच्छा जानकारी होगा तभी तो आप छात्रों को पढ़ा सकेंगे।
यदि आप हिंदी टीचर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन करना होगा। तभी आपका टीचर बनने का रास्ता खुलेगा और ग्रेजुएशन में उसी विषय को चुनें जिस विषय में आप रूचि रखते हों। वहीं आगे चलकर ग्रेजुएशन में आपके 50% अंक होने जरूरी हैं।
हिंदी शिक्षक की सैलरी कितनी है?
हिंदी शिक्षकों की सैलरी अनुभव, शैक्षिक योग्यता, स्थान, और संस्थान पर निर्भर करता है। शिक्षण क्षेत्र में सरकारी और निजी संस्थानों में सैलरी में अंतर होता है।
भारत में सरकी स्कूलों में हिंदी शिक्षकों की मासिक सैलरी लगभग 25,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक होती है, जबकि निजी स्कूलों में सैलरी का स्तर भिन्न भिन्न होता है, आमतरू पर निजी स्कूलों में मासिक वेतन 8,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक होता है।
यह भी पढ़ें : कौन सी सरकारी नौकरी प्रति माह 50000 वेतन देती है?
नई शिक्षा नीति में टीचर की सैलरी कितनी होगी?
शिक्षक का प्रकार | सैलरी |
सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक (प्राथमिक स्तर) | 35,000-37,000 रुपये |
उच्च-प्राथमिक स्तर वाला शिक्षक | 43,000-46,000 रुपये |
CTET-योग्य पीजीटी शिक्षक | 48,000-50,000 रुपये |
स्कूल प्रिंसिपल कैसे बने?
किसी भी स्कूल का प्रिंसिपल बनने के लिए उम्मीदवार के पास कई भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन या एजुकेशनल लीडरशिप में मास्टर डिग्री का होना बहुत जरूरी है।
इस इसलिए क्योंकि केवल कुछ ही स्कूलों के बैचलर डिग्री वाई टीचर को प्रिंसिपल के रूप में न्युक्त किया जाता है लेकिन ज्यादातर में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री की आवश्यकता होती है।
यह भी पढ़ें : सिविल इंजीनियर क्या होता है और कैसे बनें?
FAQs:
1. हिंदी टीचर बनने के लिए योग्यता क्या है?
12वीं के साथ B.A. या M.A. हिंदी मे पास होना चाहिए।
2. प्राइमरी टीचर कैसे बने?
प्राइमरी टीचर बनने के लिए 12वी के साथ DEd परीक्षा पास होना आवशयक होता है।
3. प्रिंसिपल की सैलरी कितनी होती है?
प्रिंसिपल की सैलरी स्कूल पर भी निर्भर करता है, लेकिन आमतौर पर यह 60 हजार से 1.50 लाख तक होती है।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आपको हिंदी का टीचर कैसे बने? के बारे में बताया है। आशा करते हैं की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और इससे आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा यदि आपको इससे कुछ सीखने को मिला होगा, तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।
ताकि उन्हें भी हिंदी टीचर कैसे बने के बार में पता चल सके। वहीं अगर आपके मन में कोई संदेह या सवाल होगा, तो आप बेझिझक हमसे पूछ सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें: