IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2025 के 11वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। हालांकि, इस जीत के बावजूद टीम के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग को धीमी ओवर गति (slow overrate) के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।
पराग पर क्यों लगा जुर्माना?
आईपीएल के एक बयान के अनुसार, “आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता (अनुच्छेद 2.22) के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला उल्लंघन था, इसलिए रियान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।”
राजस्थान की शानदार जीत
रविवार को गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा की 4 विकेट की शानदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स, जो 2019 के बाद 180+ रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी, इस बार भी नाकाम रही और 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी।
अगला मुकाबला
अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 5 अप्रैल को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा।