ITI कितने साल का होता है, जानिए कोर्स की पूरी डिटेल (2024)

ITI Kitne Saal Ka Hota Hai: भारत में ITI काफी ज्यादा किए जाने वाले कोर्सेस में से एक है। 12th के बाद काफी सारे स्टूडेंट्स इस कोर्स को करते हैं। यदि आप भी ITI करना चाहते हैं या ITI के बारे में जानना चाहते हैं, तो कृपया इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। 

क्योंकि इसमें हम आपको ITI कितने साल का होता है? के बारे में बताएंगे। साथ ही ITI से जुड़े काफी सारे चीजों के बारे में भी बताएंगे। इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, ताकि आपसे कोई भी इन्फॉर्मेशन न छूटे। 

ITI कितने साल का होता है?

ITI के अंदर काफी सारे कोर्स आते है। जिनमे से अधिकतर Course 1 से 2 साल के हाईट है। इन सभी कोर्सेज के नाम और अवधि नीचे दिए टेबल के माध्यम से आप देख सकते हैं: 

कोर्स का नामअवधि (साल)
ITI Electrician2 साल
ITI Fitter2 साल
ITI Welder (Gas & Electric)1 साल
ITI Mechanic Diesel1 साल
ITI Computer Operator and Programming Assistant (COPA)1 साल
ITI Mechanic (Motor Vehicle)2 साल
ITI Draughtsman (Mechanical)2 साल
ITI Draughtsman (Civil)2 साल
ITI Turner2 साल
ITI Machinist2 साल
ITI Plumber1 साल
ITI Carpenter1 साल
ITI Wireman2 साल
ITI Painter (General)2 साल
ITI Mechanic Refrigeration and Air Conditioner2 साल
ITI Surveyor2 साल
ITI Stenography (English)1 साल
ITI Stenography (Hindi)1 साल
ITI Foundryman1 साल
ITI Sheet Metal Worker1 साल
ITI Tool & Die Maker (Press Tools, Jigs & Fixtures)2 साल
ITI Tool & Die Maker (Die and Molds)3 साल
ITI Machinist (Grinder)2 साल
ITI Instrument Mechanic2 साल
ITI Information Technology & Electronics System Maintenance (IT & ESM)2 साल

यह भी पढ़ें: ITI के बाद Polytechnic कैसे करें?

ITI करने के लिए क्या करना पड़ता है?

ITI (Industrial Training Institute) करने के लिए आपको निम्नलिखित Steps का पालन करना पड़ता है:

1. योग्यता पूरी करें:

  • शैक्षिक योग्यता: अधिकतर ITI कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं, 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है। हांलकी ITI में 10th के मार्क्स के हिसाब से प्रवेश मिलता है। 
  • आयु सीमा: मुख्य रूप से ITI में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु 14 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।

2. कोर्स और कॉलेज का चयन करें:

  • ITI के कई सारे कोर्स और सब्जेक्ट मौजूद है। अपनी रुचि और करियर के हिसाब से आपको कोर्स का चयन करना है।
  • वहीं कॉलेज का चयन करते समय, सरकारी और प्राइवेट ITI कॉलेजों की मान्यता और कोर्स के बाद मिलने वाले करियर अवसर पर ध्यान दें।

3. फॉर्म भरें:

  • जब ITI हेतु एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा, तब आपको ऑनलाइन आवेदन करना है। आप सरकार की ऑफिशियल साइट में जाकर Apply कर सकते हैं।  
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों जैसे मार्कशीट, आधार कार्ड और फोटो सभी को एक साथ जमा करें।

4. काउंसलिंग और प्रवेश:

  • Apply करने के बाद लिस्ट जारी होगा, जिसमें यदि आपका नाम आया तो आपको कॉलेज जाना है और सभी दस्ताबेजों को अपलोड करने के बाद आपका प्रवेश कॉलेज में हो जायेगा। 
  • बता दें की आपको प्रवेश शुल्क भी जमा करना होगा और सभी आवश्यक दस्तावेजों को जमा करके अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।

5. कक्षा शुरू करें:

  • कॉलेज में प्रवेश हो जाने के बाद आपको आपने सभी कक्षाओं में नियमित रूप से भाग लेना है और कोर्स को पूरा करना है।

6. सर्टिफिकेट प्राप्त करें: 

  • ITI कोर्स पूरा हो जाने के बाद आपको Certificate दिया जायेगा। जिसके आधार पर आपको भविष्य में अच्छा खासा काम मिलेगा। 

ITI में कितना पैसा लगता है?

ITI में लगने वाला खर्च कोर्स, कॉलेज का प्रकार (सरकारी या निजी) और कोर्स की अवधि पर निर्भर करता है। मुख्यरूप से सरकारी ITI संस्थानों में फीस बहुत कम होती है, जोकि ₹1,000 से ₹10,000 प्रति वर्ष के बीच हो सकती है। वहीं, प्राइवेट कॉलेजों में यही फीस ₹20,000 से ₹50,000 प्रति वर्ष तक हो सकती है। 

इसके अलावा, छात्रों को किताबें, यूनिफॉर्म और पढ़ाई लिखाई के चीजों पर भी खर्च करना पड़ सकता है, जो कि कुल खर्च को बढ़ा देता है। कुछ कॉलेजों में स्कॉलरशिप या अन्य वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है, जिससे छात्रों का आर्थिक बोझ काफी कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें: B Ed कितने साल का होता है?

ITI में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Industrial Training Institute (ITI) में विभिन्न प्रकार के कोर्स होते हैं और हर कोर्स में कुछ मुख्य विषय पढ़ाए जाते हैं। सभी कोर्स में On an Average 5-5 सब्जेक्ट होते है। 

ITI में कितने Course होते हैं?

ITI में काफी सारे Course होते हैं, जैसे की: 

  • Electrician
  • Fitter
  • Welder
  • Mechanic (Diesel)
  • Turner
  • Machinist
  • Plumber
  • Carpenter
  • Wireman
  • Draughtsman (Civil)
  • Draughtsman (Mechanical)
  • Tool and Die Maker
  • Computer Operator and Programming Assistant (COPA)
  • Refrigeration and Air Conditioning Mechanic
  • Information Technology
  • Electronics Mechanic
  • Instrument Mechanic
  • Painter (General)
  • Surveyor
  • Sheet Metal Worker etc.

यह भी पढ़ें: डी फार्मा कितने साल का होता है?

ITI से कौन सी नौकरी मिलती है?

ITI करने के बाद उम्मीदवार को कई तरह की नौकरियों के अवसर मिलते होते हैं। जैसा की आपको मालूम है की आईटीआई में अनेकों कोर्स मौजूद है और सैन कोर्सों के आधार पर अलग अलग तरह की नौकरियां मिलती है। जैसे की इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट और प्लंबर आदि। 

इसके अलावा, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन और इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के रूप में भी आप नौकरी कर सकते हैं। सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में ITI Students के लिए रोजगार के अवसर होते हैं, जैसे रेलवे, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी और कई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में। 

इन नौकरियों के अलावा, आईटीआई के बाद आप अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं, जैसे वेल्डिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल शॉप आदि का। 

आईटीआई में कौन सा कोर्स अच्छा होता है?

आईटीआई में कौन सा कोर्स अच्छा होता है, यह आपके इंट्रेस्ट, करियर के लक्ष्यों और नौकरी के अवसरों पर निर्भर करता है। नीचे ITI के 5 सबसे ज्यादा किए जाने वाले कोर्स का लिस्ट दिया गया है: 

  1. इलेक्ट्रीशियन
  2. फिटर
  3. वेल्डर
  4. मेकैनिक (डीजल/मोटर वाहन)
  5. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)

यह भी पढ़ें: MBA कितने साल का होता है?

आईटीआई करने के लिए कक्षा 10 में कितने परसेंट चाहिए?

जैसा की आपको मालूम है की ITI करने के लिए कक्षा 10 की Marks देखे जाता है, न की 12th के। इसलिए जरूरी है की आपका 10th में अच्छा अंक आया हो। आईटीआई करने के लिए कक्षा 10 में 35% या इससे ज्यादा परसेंट चाहिए होते है। 

यानी की आपको बस 10th में पास होना है, उसके बाद आप ITI के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे ITI के लिए काफी सारे स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं, सभी स्टूडेंट्स में जिनका सबसे ज्यादा अंक आया रहता है उन्ही को ही ITI कॉलेज में प्रवेश मिलता है। 

इसलिए 10th में ज्यादा से ज्यादा अंक लाने का प्रयास करें। ताकि लिस्ट में आपका नाम आ सके और आपको कॉलेज में प्रवेश मिल सके।

FAQs: 

1. आईटीआई में 2 साल का कोर्स कौन सा होता है?

आईटीआई में 2 साल के कई कोर्स हैं, जैसे की इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक आदि।

2. रेलवे में कौन सी आईटीआई की आवश्यकता है?

रेलवे में तकनीकी पदों के लिए अक्सर फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिकल, वायरमैन और टर्नर जैसे ITI Course की आवश्यकता होती है। ये ट्रेड्स लोकोमोटिव, सिग्नलिंग और मेंटेनेंस कार्यों में काफी मददगार होते हैं, जिससे उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी के अवसर मिलते हैं।

3. आईटीआई की 1 साल की फीस कितनी है?

आईटीआई की 1 साल की फीस कोर्स और कॉलेज के हिसाब से बदलती रहती है। सरकारी ITI में फीस लगभग ₹1000 से ₹5000 होती है, जबकि प्राइवेट आईटीआई में यह ₹10,000 से ₹50,000 तक होती है। 

निष्कर्ष (ITI कितने साल का होता है) 

तो दोस्तों उम्मीद है की आपोप यह ब्लॉग पोस्ट काफी ज्यादा पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया जानने को मिला होगा। मैने कोशिश किया है की मैं आपको ITI कितने साल का होता है के बारे में बताऊं। 

यदि आपके मन में कोई सवाल या संदेह हो, तो आप कॉमेंट करके हमें इस बारे में बता सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़ें। 

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a comment