Teacher बनने के लिए कौनसा Subject लेना चाहिए, जानिए (2024) 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Teacher बनना आज के लिए भी स्टूडेंट्स के लिए एक सपना होता है। क्योंकि यह एक सम्मानित पद होता है, जिसमें अनुभव के साथ वेतन में भी लगातार वृद्धि होते रहता है। यदि आप जानना चाहते हैं की Teacher बनने के लिए कौनसा Subject लेना चाहिए? 

तो कृपया करके इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इसमें मैं Teacher बनने से जुड़े सभी चीजों के बारे में सटीक और सही जानकारी प्रदान करूंगा। इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ने के बाद आपके मन के सारे डाउट्स क्लियर हो जायेंगे। 

तो चलिए दोस्तों अब शुरू करते हैं और इस बारे में विस्तार से जानते है। 

Teacher बनने के लिए कौनसा Subject लेना चाहिए? 

Teacher बनने के लिए आपको उस विषय का चयन करना चाहिए जिनमे आपका इंट्रेस्ट काफी अच्छा है और जिसका आपको अच्छा नॉलेज भी हो। Teacher बनने के लिए आप अपने हिसाब से किसी भी विषय का चयन कर सकते हैं। इसके लिए कोई खास नियम नहीं बनाया गया है। 

अगर आप प्राथमिक स्तर के शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको सामान्य विषयों का अध्ययन जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान शामिल होते हैं इन सभी चीजों को करना चाहिए। वहीं, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर के लिए शिक्षक बनने हेतू भी आप अपने हिसाब से कोई विषय जैसे की हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान या किसी अन्य भाषा का चयन कर सकते हैं।

लेकिन दोस्तों आपको बता दें की, यह भी महत्वपूर्ण है कि आप जिस विषय में रुचि रखे हैं, आपको उस विषय की समझ काफी गहराई से लेना चाहिए ताकि उसे अच्छी तरह से आप स्टूडेंट्स को समझा सकें। इसके लिए आप उस विषय में ग्रेजुएशन और उसके बाद शिक्षा में ग्रेजेशन जैसे B.Ed. की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके साथ ही, आपका चुना गया विषय ऐसा होना चाहिए जिसमें आप विद्यार्थियों को प्रेरित कर सकें और उनके ज्ञान संबंधित (Perceptional) विकास में सहायता कर सकें।

यह भी पढ़ें: हिंदी का टीचर कैसे बने?

Government Teacher बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए? 

Government Teacher बनने के लिए विषय का चयन इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस स्तर पर पढ़ाना चाहते हैं और जॉब पाना चाहते हैं। प्राथमिक स्तर पर शिक्षक बनने के लिए आप अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से सामान्य विषय जैसे की हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित और विज्ञान को चुन सकते है। 

वहीं, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको अपने चुने गिर विषय में विशेषज्ञता हासिल करना चाहिए, जैसे की गणित, विज्ञान, इतिहास, भूगोल या हिंदी। इसके अलावा, यदि आप PGT (Post Graduate Teacher) बनना चाहते हैं, 

तो आपको अपने Post Graduation के विषय को उसी के अनुसार चुनना चाहिए। कुल मिलाकर, आपके द्वारा चुना गया विषय आपकी रुचि और शिक्षण क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार होना चाहिए।

टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए

टीचर बनने के लिए न्यूनतम उम्र आमतौर पर 18 वर्ष होना चाहिए, लेकिन सरकारी शिक्षक बनने के लिए यह आयु सीमा अलग आला पदों और राज्यों के अनुसार अलग हो सका है। आमतौर पर, प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के लिए शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होती है। 

वहीं अधिकतम आयु सीमा भी विभिन्न पदों और राज्यों के अनुसार अलग होती है, जैसे कि सामान्य श्रेणी के लिए 35 से 40 वर्ष के बीच और आरक्षित श्रेणि के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाती है। 

यह भी पढ़ें: IAS बनने के लिए Subject कौनसा चुनें?

टीचर बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें?

10वीं के बाद टीचर बनने के लिए आपको सबसे पहले 11वीं में किसी अच्छे विषय का चयन करना चाहिए। इसके बाद, आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होगा, जो कि बी.एड (Bachelor of Education) के लिए बहुत जरूरी है। 

बी.एड करने के बाद आप टीचर बनने के लिए पात्र हो जाते हैं। कुछ शिक्षक पदों के लिए, आपको शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास करना पड़ता है।

टीचर बनने के लिए BA में कौन सा सब्जेक्ट ले?

टीचर बनने के लिए BA में इस विषय को चुनें जिसमें आपकी रुचि हो और जिसे आप भविष्य में पढ़ाना चाहते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप हिंदी, अंग्रेज़ी या इसी तरह के अन्य भाषा के शिक्षक बनना चाहते हैं, तो इन भाषाओं में BA पूरा करें। 

अगर आपको इतिहास, भूगोल या राजनीति शास्त्र में दिलचस्पी है, तो इनमें से किसी एक विषय का चयन करें। इसके अलावा, विज्ञान के शिक्षक बनने के लिए भी आप BA में विज्ञान से जुड़े विषय चुन सकते हैं। लेकिन दोस्तों यह भी ध्यान रखें कि जिस विषय में आप BA करेंगे,

उसमें आपको गहराई से अध्ययन करना होगा ताकि आप उस विषय को अच्छे तरीके से समझ सकें और दूसरों को भी अच्छे से सिखा सकें।

यह भी पढ़ें: Bank की तैयारी के लिए Subject कौनसा चुनें?

FAQs: 

1. Teacher के लिए कौनसा Subject लेना चाहिए, 11th में?

Teacher के लिए आप 11th में अपने पसंद के हिसाब से कोई भी सब्जेक्ट ले सकते हैं और फिर आगे की पढ़ाई पूरी करके Teacher बन सकते हैं। 

2. टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?

12वीं के बाद टीचर बनने के लिए आप BA या B.Sc जैसे ग्रेजुएशन कोर्स का चयन कर सकते हैं और फिर इसके बार आपको बी. एड करना होगा। बी.एड करने के बाद, आप टीचर पात्रता परीक्षा (TET/CTET) पास करें। इससे आपको सरकारी या निजी स्कूलों में शिक्षक बनने का मौका मिलेगा।

3. टीचर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट चुनना चाहिए?

टीचर बनने के लिए वह विषय चुनें जिसमें आपकी रुचि हो और जिसे आप गहराई से समझते हैं। हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे प्रमुख विषयों में से आप अपने हिसाब से विषय चुन सकते हैं। भविष्य में जिस स्तर पर आप पढ़ाना चाहते हैं, उसी के अनुसार विषय का चयन करें, जैसे कि प्राइमरी, सेकेंडरी या हायर एजुकेशन।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Teacher बनने के लिए कौनसा Subject लेना चाहिए? के बारे में बताया है। उम्मीद है की पोस्ट आपको पसंद आया होगा और काफी कुछ इससे सीखने को मिला होगा। 

मैने कोशिश किया है की आपको Teacher बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए? के बारे में सभी चीजें बता दें। लेकिन अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल होगा, तो आप कॉमेंट करके हमें बता सकते हैं। 

और इसी तरह को जानकारी के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़ें और इस पोस्ट को दूसरे लोगों को शेयर भी करें। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment