Bank की तैयारी के लिए Subject कौनसा चुनें? | IBPS, RBI, SBI, RRB Clerk Exam Preparation (2024)

बैंक में जॉब पाना आज के समय में स्टूडेट्स के लिए एक सपना बन गया है। बैंक में जॉब पाने से न केवल सैलरी अच्छा मिलता है बल्कि समाज में इज्जत भी बढ़ जाती है। लेकिन जब आपके पास सही नॉलेज और सही गाइडेंस होगा, तभी आप बैंक में जॉब पा सकेंगे। 

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Bank की तैयारी के लिए Subject कैसे चुनें यानी की बैंक में जॉब पाने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लें के बारे में। अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

Bank की तैयारी के लिए Subject कौनसा चुनें? 

Bank की तैयारी के लिए सही Subject चुनना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। लेकिन बता दें की केवल एक सब्जेक्ट चुन कर ही आप बैंक में जॉब नहीं पा सकते, इसके लिए Quantitative Aptitude, Reasoning Ability, English, Computer आदि जैसे सब्जेक्ट्स आपको लेना होगा। 

नीचे इन मुख्य Subjects के बारे में विस्तार से बताया गया है। जिनकी पढ़ाई कर आप बैंक में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं:

1. Quantitative Aptitude (गणितीय योग्यता):

  • यह विषय बैंकों की सभी Competition Exam’s में सबसे महत्वपूर्ण होता है।
  • इसमें Arithmetic, Algebra, Geometry और Data Interpretation शामिल होते हैं।

2. Reasoning Ability (तार्किक योग्यता):

  • इसमें Puzzles, Seating Arrangement, Syllogism, Coding-decoding, और Blood Relations जैसे टॉपिक आते हैं।
  • यह आपकी तर्क शक्ति और समस्या सुलझाने की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।

3. English Language (अंग्रेज़ी भाषा):

  • इसमें Grammar, Vocabulary, Reading Comprehension और Sentence Correction जैसे चीजों के बारे में विस्तार से बताया जाता है।
  • बैंकों के Exams में पास होना के लिए आपका English स्ट्रॉन्ग होना बहुत जरूरी हे। 

4. General Awareness (सामान्य जागरूकता):

  • इसमें Current Affairs, Banking Awareness, Financial Awareness और Static GK जैसे चीजों का अध्ययन कराया जाता है।
  • इस विषय में रोज़ समाचार पत्र पढ़ना और मासिक करंट अफेयर्स मैगज़ीन पढ़ना सहायक होता है।

5. Computer Knowledge (कंप्यूटर ज्ञान):

  • इसमें Basic Computer Operations, MS Office, Internet और Computer Hardware और software के बारे में जानकारी शामिल होती है।
  • बैंक की नौकरी में कंप्यूटर का इस्तेमाल करना काफी ज्यादा जरूरी होता है, इसलिए यह विषय भी जरूरी है।

आप इन सब्जेक्ट्स को ध्यान में रखकर अपने बैंकिंग को एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Private Bank में जॉब के लिए Qualification क्या ह?

बैंक एग्जाम में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

बैंक एग्जाम में आमतौर पर निम्नलिखित विषय शामिल होते हैं:

  1. Quantitative Aptitude
  2. Reasoning Ability
  3. English Language
  4. General Awareness
  5. Computer Knowledge

Mains Exam के लिए कुछ अन्य Subjects:

  1. General/Financial Awareness
  2. Professional Knowledge

सबसे आसान बैंक परीक्षा कौन सी है?

बैंक परीक्षा हो या कोई अन्य परीक्षा, उसकी कठिनाई का स्तर उम्मीदवार की तैयारी, क्षमता और समझ के ऊपर निर्भर करता है। लेकिन कुछ Banking Exams ऐसे भी है जो अन्य Exams की तुलना में आसान माना जाता है। 

खासकर यदि आपने काफी अच्छे से तैयारी किया होगा, तो आपके लिए यह एग्जाम और भी आसान हो जायेगा। नीचे कुछ ऐसे Exams का नाम दिया गया है जो आमतौर पर थोड़े बहुत आसान होते हैं:

  • IBPS Clerk Exam: यह परीक्षा Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) द्वारा आयोजित की जाती है।
  • SBI Clerk Exam: इस एग्जाम को State Bank of India (SBI) द्वारा आयोजित किया जाता है जो की उम्मीदवारों के बीच काफी लोकप्रिय है।
  • Regional Rural Banks (RRB) Clerk Exam: यह परीक्षा भी IBPS द्वारा आयोजित की जाती है, लेकिन यह मुख्य रूप से ग्रामीण बैंकों के लिए होती है।
  • RBI Assistant Exam: Reserve Bank of India (RBI) द्वारा इसे आयोजित किया जाता, हांलकी यह कठिनाई के मुकाबले में ऊपर दिए एग्जाम की तुलना में थोड़ा सा ज्यादा कठिन होता है। 

यह भी पढ़ें: BA के बाद बैंक में जॉब कैसे करें?

बैंक की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़े?

बैंक की तैयारी के लिए आप निम्नलिखित Books को पढ़ सकते हैं। 

1. Quantitative Aptitude:

SmartBook by Testbookयहां से खरीदें
Quantitative Aptitudeयहां से खरीदें
Data Interpretationयहां से खरीदें

2. Reasoning:

Modern Approach to Verbal and Non-verbal Reasoningयहां से खरीदें
Analytical Reasoningयहां से खरीदें

3. English:

High School English Grammar and Compositionयहां से खरीदें
Objective General Englishयहां से खरीदें

4. Banking Awareness:

India Year Bookयहां से खरीदें
Manorama Year Bookयहां से खरीदें
Banking Awarenessयहां से खरीदें

5. Computer

Objective Computer Knowledgeयहां से खरीदें
Computer Fundamentalयहां से खरीदें
Fundamental of Computer यहां से खरीदें

बैंक की तैयारी कितने साल की होती है?

दोस्तों बैंक में जॉब पाने के लिए आपको अलग सा कोई कोर्स नहीं करना पड़ता। इसमें बस कुछ खास विषय और बेसिक नॉलेज की जरूरत होती है। जिसके चलते आप इसकी तैयारी 6 से 8 महीनों में ही कर सकते हैं और वेकेंसी निकलने पर सफलतापूर्वक बैंक में जॉब पा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है?

बैंक में सबसे ऊंची पोस्ट कौन सी होती है?

बैंकिंग क्षेत्र में सबसे ऊंची पोस्ट या पद CMD यानी Chairman and Managing Director या MD & CEO यही Managing Director and Chief Executive Officer होता है। 

ये पद मुख्य रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में CMD सबसे बड़ा पद हीरा है, जबकि निजी क्षेत्र के बैंकों में इसे अक्सर MD & CEO कहा जाता है।

FAQs: 

1. बैंकिंग के लिए कौन से विषय चाहिए?

बैंकिंग की तैयारी हेतु मुख्य विषय हैं: गणितीय योग्यता, तार्किक योग्यता, अंग्रेज़ी भाषा, सामान्य ज्ञान (करंट अफेयर्स और बैंकिंग जागरूकता) और कंप्यूटर ज्ञान।

2. बैंक की नौकरी के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?

बैंक की नौकरी के लिए विशेष विषय नहीं चुनना पड़ता है। लेकिन गणित, अंग्रेज़ी, तर्कशक्ति और सामान्य ज्ञान की अच्छी समझ होना आपके लिए आवश्यक है।

निष्कर्ष (Bank की तैयारी के लिए Subject कौनसा चुनें) 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं की आपको इस पोस्ट से काफी कुछ नया सीखने और जानने को मिला होगा। मैने इसमें आपको Bank की तैयारी के लिए Subject कौनसा चुनें के बारे में बताया है। साथ ही बैंकिंग की पढ़ाई हेतु जरूरी Books के बारे में भी बताया है। 

अगर आपके मन में अभी भी इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप कॉमेंट करके हमसे पुछ सकते हैं। साथ ही इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जरूर जुड़ें और अगर यह पोस्ट आपको थोड़ा सा भी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। 

ताकि उनको भी Bank की तैयारी के लिए Subject कौनसा चुनें के बारे में पता चल सके। 

Leave a comment