क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है : बैंकिंग क्षेत्र के जॉब को हमारे यहां इंडिया में काफी सम्मान पूर्वक देखा जाता है। क्योंकि बैंक में नौकरी करना और पाना बिलकुल भी आसान नहीं होता है। बैंक की नौकरी के लिए ज्यारातर कॉमर्स के स्टूडेंट्स ही आवेदन करते हैं।
देशभर के अलग अलग बैंक में नौकरी के लिए परीक्षाएं भी अलग अलग प्रकार से आयोजित की जाती है। साथ ही इसी लिए आवेदन तभी किया जाता है जब कोई वेकंसी निकलता हो। यदि आप बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको हमेशा अपडेटेड रहना होगा।
ताकि बैंक में जॉब के लिए जब भी कोई विकेंसी निकले तो आपको पता चल जाए। लेकिन दोस्तों अगर आपके मन में यह सवाल होगा की क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है तो आपको इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना है।
बैंकिंग करियर क्यों चुनें?
बैंकिंग करियर को चुनने के कई कारण हो सकते हैं। बैंकिंग कैरियर का सबसे बड़ा फायदा तो यही है की बैंकिंग एक विश्वसनीय और स्थिर क्षेत्र है, जो लोगों को निवेश, बचत और अनेकों प्रकार के वित्तीय सेवाओं में सहायता प्रोवाइड करता है।
इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र में एक अच्छा सा करियर बनाने के लिए कई प्रकार की रोजगार संभावनाएं भी होती हैं, जैसे कि लेखा, बैंक तकनीशियन, वित्त विश्लेषण, बैंक प्रबंधन आदि। दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है की बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने हेतु सामाजिक सहायता और वित्तीय सुरक्षा की काफी अच्छी संभावनाएं होती हैं।
इसके साथ ही, बैंकिंग क्षेत्र का स्कोप भी काफी अधिक है जिसके चलते इसमें आप काम कर सकता है।
क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है – Is Banking a Good Career Option
जी हां, बैंकिंग काफी अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। यह एक विश्वसनीय और स्थिर क्षेत्र है, जिसका भविष्य में काफी अच्छा स्कोप भी है। बैंक में अगर आप कोई नौकरी करते हैं तो आप काफी अच्छा जीवन जी सकते हैं। क्योंकि बैंकिंग जॉब में वेतन भी बहुत बढ़िया मिलता है।
इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र में कई प्रकार की रोजगार संभावनाएं होती हैं जैसे कि लेखा, वित्त विश्लेषण, बैंक प्रबंधन, बैंकिंग तकनीक आदि। अगर आप काफी लंबे समय तक बैंक में जॉब करते हैं और आपको बैंकिंग का काफी अच्छा Experience हो जाता है तो आपका बाद में प्रमोशन भी हो सकता है।
जिसके बाद आप सीधे बैंक मैनेजर बन जायेंगे। आप सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह के बैंक में जॉब कर सकते हैं। सरकारी बैंक की तुलना में निजी बैंक में जॉब के लिए काफी सारे पद होते हैं, जहां आप जॉब प्राप्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : क्या बीपीटी एक अच्छा करियर विकल्प है?
बैंक में जॉब के लिए योग्यता क्या है?
- आवेदनकर्ता का बारहवीं में परिणाम 50% या इससे अधिक होना अनिवार्य है।
- मास्टर्स डिग्री कोर्स हेतु जरूरी है कि आवेदनकर्ता ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बीए इंग्लिश बैचलर्स की डिग्री प्राप्त की हो।
- मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा आयोजित करते है।
- प्रवेश परीक्षा देने के बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए योग्य हो सकते हैं। विदेश के कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE Score की जरूरत होती है।
- इसके अलावा विदेश में इस कोर्स को करने के लिए आपको ऊपर दी गई सभी आवश्यकताओं के साथया TOEFL या IELTS स्कोर की भी जरूरत होगी।
- साथ ही आपकी आयु 20 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
बैंकिंग की नौकरी में शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
चूंकि बैंकिंग का कार्य अधिकतर लेखा जोखा वाला ही होता है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की शारीरिक योग्यता की जरूरत नहीं होती। आपका शरीर चाहे छोटा हो या बड़ा तथा मोटा हो या पतला आप बैंक में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक की नौकरी के लिए आयु सीमा कितनी होती है?
बैंक की नौकरी के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष फिक्स किया गया है। अगर आपकी आयु 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच है तो आप आसानी से बैंक में जॉब पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं और जॉब प्राप्त कर सके।
यह भी पढ़ें : क्या होटल मैनेजमेंट अच्छा करियर विकल्प है?
बैंकिंग जॉब में कौन-कौन से पद होते हैं?
नीचे काफी सारे पोस्ट दिए गए हैं, जिनमें आप जॉब करने की सोच सकते हैं –
- Junior Associate
- Probationary Officer (Po)
- Specialist Cadre Officer
- Assistant For Pwd
- Clerical Cadre Under Sports Quota
- Second Division Clerk
- Computer Program Officer
- Forex Officer And Integrated Treasury Officer
- Branch Head And Assistant Manager
- Chief Information Security Officer
- Cybersecurity Officer
- Rti Consultant
- Accounting Consultant
- Security Officer
- Clerk
- Assistant
दोस्तों, यहां आप देख सकते हैं की बैंक में जॉब पाने हेतु कई सारे पद/ पोस्ट मौजूद होते हैं। समय समय पर इनके ली विकेंसी भी निकलती रहती है। विकेंसी निकलने के टाइम आप जॉब हेतु आवेदन कर सकते हैं।
बैंकिंग जॉब में सैलेरी
बैंकिंग जॉब में सैलरी आपको आपके पद के अनुसार मिलेगा। यानी आप जिस पद में होंगे उसी के हिसाब से आपको सैलरी दिया जायेगा। बैंकों में 20 हजार प्रति माह से 1.50 लाख प्रति माह तक सैलरी मिल सकती है।
हांलकी कुछ पद ऐसे हैं जिसमें इससे अधिक सैलरी मिलती है, क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है।
बैंक की नौकरी के फायदे क्या है?
- बैंक की नौकरी आमतौर पर काफी ज्यादा सुरक्षित नौकरी होती है।
- बैंक में अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको काफी अच्छी सैलरी भी मिलती है।
- बैंकों में आमतौर पर अनेकों प्रकार की अच्छी सुविधाएं होती हैं। जैसे कि काम करने के सभी उपकरण, स्वास्थ्य बीमा, छुट्टी और सेवानिवृत्ति लाभ।
- बैंकिंग कैरियर का भविष्य में भी काफी बेहतर स्कोप है।
- साथ ही अगर आप लंबे समय तक बैंक में अच्छा काम करते हैं तो आपका प्रमोशन भी होता है।
- प्रमोशन होने के बाद आपके लिए यह जॉब काफी आराम दायक हो जाता है।
यह भी पढ़ें : BA के बाद बैंक में जॉब कैसे करें?
बैंकिंग सेक्टर में करियर स्कोप क्या है?
यदि आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो बता दूं को इसका भविष्य में काफी ज्यादा स्कोप है। अगर खासतौर से आप कॉमर्स के स्टूडेंट्स हैं तब आपको Bank में जॉब पाने के लिए जरूर कोशिश करना चाहिए। यह आपके लिए बेहतर करियर विकल्प हो सकता है।
जैसा की हमने आपको बताया इसमें एक नहीं बल्कि अनेकों पद होते हैं, जिसमें आप जॉब कर सकते हैं। साथ ही यहां आपको सैलरी भी काफी बढ़िया दिया जाता है और अगर आप लंबे समय तक अपने काम में टिके रहते हैं तो आपका प्रमोशन भी हो सकता है।
कौन सा सबसे अच्छा है, बैंकिंग या इंजीनियरिंग?
बैंकिंग और इंजीनियरिंग दोनों ही काफी बेहतर करियर विकल्प है। दोनों ही अलग अलग सेक्टर है इसलिए इनकी तुलना करना बेकार होगा। आप अपने हिसाब से कोई भी करियर विकल्प चुन सकते हैं। हांलकी की इंजीनियरिंग में आपको बैंकिंग तुलना में अधिक पढ़ाई करना होगा।
साथ ही यहां सैलरी भी काफी अधिक मिलती है। Engeneering में कई ऐसे पोस्ट भी हैं जिसमें शुआरती वेतन ही लाखों रुपए से शुरू होता है। वहीं बैंको में प्रमोशन के बाद लाखो रुपए की सैलरी मिलती है।
FAQs:
1. बैंक में सबसे ऊंचा पद कौन सा है?
चेयरमैन, सीईओ या प्रबंध निदेशक किसी भी बैंक में सबसे ऊंचा पद होता है।
2. क्या बैंक की नौकरी अच्छी है?
जी हां, बैंक की नौकरी काफी अच्छी है। यहां आरामदायक जिंदगी के साथ काफी अधिक सैलरी भी मिलती है।
3. बैंक जॉब के लिए कौन सी पढ़ाई सबसे अच्छी है?
बैंक में जॉब पाने के लिए आपको बैंकिंग कोर्स करना चाहिए। इस कोर्स की सहायता से आपको बैंकिंग, फाइनेंस, टैक्सेशन, होम लोन, रिस्क मैनेजमेंट, बैंकिंग मैनेजमेंट आदि के बारे में काफी गहराई से जानकारी मिलेगा।
निष्कर्ष (क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है)
तो दोस्तों, इस लेख में आपने क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है (Is Banking a Good Career Option in 2024) के बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद करता हूं की आपको काफी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा।
हमने कोशिश किया है की आपको क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है के बारे में अच्छे से जानकारी प्रदान करें। ताकि आपके मन में इससे संबंधित कोई भी डाउट या सवाल न रहे। हमने शुरू से आखिर तक आसान शब्दों का जो उपयोग किया है।
ताकि आप इस बारे में आसानी से समझ सके। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है के बारे में पता चल सके।
इन्हें भी पढ़ें :