Commerce लेने के फायदे (2024) | Benefits of Commerce in Hindi 

वैसे तो दोस्तों सभी सब्जेक्ट के अपने अपने फायदे होते हैं। अगर आप अभी बायो, मैथ्स, कॉमर्स या आर्ट लेने वाले हैं तो आपको इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें आज हम Commerce लेने के फायदे क्या क्या है इसके बारे में बात करेंगे। 

साथ ही कौन ज्यादा कमाता है साइंस या कॉमर्स? इसके बारे में भी आपको बताएंगे। दोस्तों, Commers उन स्टूडेंट्स के लिए होता है जो बैंकिंग, व्यवसाय या फाइनेंस में इंट्रेस्ट रखते है। कॉमर्स के स्टूडेंट्स अधिकतर बैंकिंग सेक्टर में ही जॉब की तलाश करते हैं। 

लेकिन इसके अलावा भी काफी सारे विकल्प मौजूद होते हैं जॉब के, जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे। चलिए दोस्तों, अब बिना देरी किए विस्तार से जानते हैं की कॉमर्स विषय लेने के कौन कौन से फायदे होते हैं? 

Commerce लेने के फायदे – Benefits of Commerce in Hindi 

साइंस और मैथ्स की तरह ही कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स को भी लोग अच्छे नजरिए से देखते हैं। 10वीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम में अगर आप अच्छे से पढ़ाई कर लेते हैं तो आपका आने वाला वक्त काफी सुनहरा बन सकता है। यदि आप अभी दसवीं कक्षा में है या 12वीं पास कर चुके हैं तो आपको कॉमर्स लेने के फायदे पता होना चाहिए।

कॉमर्स लेने के एक नहीं बल्कि ढेरों फायदे होते हैं। जैसे की – 

  • कॉमर्स लेने के बाद एक बेहतरीक जॉब मिलने की संभावना काफी ज्यादा होती है।
  • कॉमर्स में मुख्य रूप से फाइनेंस की पढ़ाई कराई जाती है। फाइनेंस की पढ़ाई से आपका वित्तीय लेखा-जोखा काफी अच्छा हो जाता है।
  • साथ ही कॉमर्स में बिजनेस से रिलेटेड काफी कुछ जानकारी भी दिया जाता है। अगर आप कल खुद का कोई व्यवसाय शुरू करते हैं तो उसमें आपकी कॉमर्स की पढ़ाई काफी ज्यादा काम आयेगी। 
  • Commers के स्टूडेंट्स को कम्युनिकेशन स्किल्स भी सिखाया जाता है, जो की काफी अच्छी बात है। 
  • यदि आपमें लीडरशिप (Leadership) के गुण नहीं है तो कॉमर्स की पढ़ाई करने के बाद यह गुण आपमें विकसित हो जाता है। 
  • साइंस की तुलना में कॉमर्स विषय थोड़ा सा आसान भी होता है। जिसके कारण अगर आप कॉमर्स लेते हैं तो आपको काफी समय मनोरंजन और घूमने फिरने के लिए मिल जाता है। 
  • कॉमर्स में वित्तीय प्रबंध की पढ़ाई काफी अच्छे तरीके से कराई जाती है, जिसका फायदा आपको फ्यूचर में हो सकता है। 
  • कॉमर्स करने के बाद आप केवल भारत में ही नहीं बल्कि बाहर के देशों में भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : 6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

क्या कॉमर्स लेना सही है? 

दोस्तों, कॉमर्स लेना है या आर्ट लेना है या साइंस लेना है यह आपके ऊपर निर्भर है। आपको ये देखना होगा की आप किस विषय में अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं, किस्में आपकी रुचि है। अगर आपकी रुचि कॉमर्स में हैं तो आप कॉमर्स ले सकते हैं, आपके लिए कॉमर्स लेना बिलकुल सही होगा। 

लेकिन अगर आपको कॉमर्स में कोई भी इंट्रेस्ट नहीं है, फिर भी आपने कॉमर्स ले लिया है तो आपके लिए कॉमर्स लेना गलत है। आपको वही सब्जेक्ट लेना है जिसमें आपकी रुचि है, जैसे की साइंस, मैथ्स या आर्ट।

ध्यान रहे दोस्तों की आपको अपने फैमिली, फ्रेंड्स या किसी अन्य के बातों में आकर कोई सब्जेक्ट नहीं लेना है। बल्कि अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से सब्जेक्ट का चयन करना है क्योंकि आपको इस सब्जेक्ट को आगे लंबे समय तक पढ़ना होगा और उसी के अनुसार आपका करियर बनेगा। 

कॉमर्स लेने के बाद क्या क्या बन सकते है

कॉमर्स लेने का सबसे बड़ा फायदा यही है की इसमें आपको ढेरों करियर विकल्प मिलते हैं। Commers लेने के बाद आप काफी सारी चीजों की नौकरी कर सकते हैं। जैसे की – 

  • बैंक क्लर्क
  • रेलवे क्लर्क
  • एकाउंट्स ऑफिसर
  • सीनियर स्टेनोग्राफर
  • बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर
  • क्लर्क उप निरीक्षक
  • लेखा सहायक
  • टैक्स इंस्पेक्टर
  • कार्यालय सहायक
  • सीनियर असिस्टेंट
  • स्टेनोग्राफर
  • लेखा परीक्षक
  • वित्त और लेखा अधिकारी
  • राजस्व इंस्पेक्टर
  • टेक्निकल असिस्टेंट आदि। 

यह भी पढ़ें : DAMS कोर्स क्या है और कैसे करें?

कॉमर्स लेने वालों की सैलरी कितनी होती है – Commerce Students Salary in India 

दोस्तों, अगर अभी तक आपको ऐसा लगता था की कॉमर्स लेकर कोई High Salary Paying Jobs नहीं कर सकता, तो बता दें की आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं। क्योंकि कॉमर्स लेकर आप लाखों रूप की सैलरी वाला जॉब पा सकते हैं। 

लेकिन दोस्तों, आपको इसके लिए काफी अधिक पढ़ाई करना होगा। उसके बाद ही आप इन अधिक सैलरी वाले जॉब्स को कर सकेंगे। 

कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है

कॉमर्स में काफी सारे सब्जेक्ट्स होते हैं जैसे की लेखांकन, व्यापार अध्ययन, अर्थशास्त्र, गणित, वित्त, व्यवसायिक कानून, सांख्यिकी आदि। आपको इन सब्जेक्ट के बारीकी से पढ़ाया जाता है। जिसके बाद आगे चलके आपके सामने और भी कई आरे कैरियर विकल्प खुल जाते हैं। 

ऊपर बताए गए सब्जेक्ट के अलावा कॉमर्स में और भी कई सारे सब्जेक्ट्स होते है जैसे की – 

  • लेखांकन
  • व्यापार अध्ययन
  • अर्थशास्त्र
  • गणित
  • वित्त
  • व्यवसायिक कानून
  • सांख्यिकी
  • विपणन
  • उद्यमिता
  • लागत लेखांकन
  • आयकर
  • लेखा परीक्षण
  • बैंकिंग
  • प्रबंधन

यह भी पढ़ें : Radiology Course Details in Hindi

कौन ज्यादा कमाता है साइंस या कॉमर्स?

साइंस और कॉमर्स दोनों ही स्ट्रीम में स्टूडेंट्स के लिए करियर का दायरा काफी ज्यादा व्यापक है। इनमें आपको आश्चर्यजनक वेतन पैकेज के साथ कई सारी प्रतिष्ठित जॉब प्रोफाइल मिलते हैं। लेकिन इन्हें पाने के लिए आपको काफी अधिक पढ़ाई भी करना होता है। 

हालाँकि, ऐसा देखा गया है की अधिकतर साइंस के छात्र कॉमर्स की छात्रों की तुलना में ज्यादा पैसे कमाते हैं। 

FAQs: 

1. Commerce लेने के लिए कितने Percentage चाहिए 10th Class में?

Commerce लेने के लिए 10th Class में 50% या उससे अधिक Marks लाने होते हैं, उसके बाद आप कॉमर्स ले सकते है। 

2. कॉमर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

कॉमर्स में सबसे अच्छा कोर्स बीकॉम को माना जाता है और ये काफी अधिक लोकप्रिय भी है।

निष्कर्ष (Commerce लेने के फायदे)

तो Friends, अगर आप कॉमर्स लेने की सोच रहे हैं या आपने के लिया है तो आज आपको यह पोस्ट अच्छा जरूर लगा होगा। क्योंकि इसमें हमने आपको Commerce लेने के फायदे क्या क्या है के बारे में बताया है। अगर साल कॉमर्स के विद्यार्थी हैं और आपका मन में कोई संदेह या सवाल है,

तो आप कॉमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर भी करें। ताकि जो कॉमर्स लेना चाहते हैं उन्हें कॉमर्स लेने के फायदों के बारे में पता चल सके।

इन्हें भी पढ़ें :

Leave a comment