कौन सा बेहतर है, पैसे का मनोविज्ञान या अमीर पिता, गरीब पिता? (2024)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कौन सा बेहतर है, पैसे का मनोविज्ञान या अमीर पिता, गरीब पिता? : कहा जाता है किताबें (Books) हमेशा जीवित रहते है। किताबों में जो काले अक्षर होते है उन्हे ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। हम सभी को मालूम है की इंसान सबसे ज्यादा अपने हालातों से ही सीखता है लेकिन उसे यदि अपने हालातों से निपटना सीखना है तो किताबों से प्रेरणा लेनी पड़ती ही है। 

आज के इस पोस्ट में हम आपको दो ऐसे ही किताब “पैसे का मनोविज्ञान (Psychology Of Money)” और “अमीर पिता, गरीब पिता (Rich Dad Poor Dad)” किताब के बारे ने बताने वाले है। ये दोनो किताब जी धन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करते है। 

इस पोस्ट में हम आपको कौन सा बेहतर है, पैसे का मनोविज्ञान या अमीर पिता, गरीब पिता? के बारे ने बताने वाले है। 

पैसे का मनोविज्ञान में क्या सीखने को मिलता है? 

“The Psychology of Money” Morgan Housel की फेमस किताब है। यह किताब सिखाती है की “पैसे के साथ कैसे काम किया जाए ताकि उसे आकर्षित करना सरल हो जाए”।

यदि कोई पैसे के इस साइकोलॉजी को समझ लेता है तो वह बहुत सारा धन आकर्षित कर सकता है। पैसा दुर्लभ नहीं है, ये केवल उन्हीं के लिए उपलब्ध है जो पैसे के खेल के नियमों को समझता है।

इस किताब की सबसे अच्छे बात यह है की इसमें, आदत विकसित करने के महत्व और निवेश के लिए एक सुसंगत दृष्टिकोण पर जोर दिया जाता है। इस किताब में हाउसेल का तर्क है की पैसे का प्रबंधन के लिए जरूरी नही है की आपके पास उच्च आईक्यू या अंदरूनी जानकारी तक पहुंच हो। 

इसके आलावा हाउसेल किताब में ठोस सिद्धांत और अपने लक्ष्य को अच्छी तरह से समझने के लिए एक अनुशासित और धैर्यवान दृष्टिकोण के बारे ने बताते हैं। कुल मिलाकर यदि आप यह बुक पढ़ते है तो इसके आपको निवेश का साइकोलॉजी और बेहतर वित्तीय निर्णय लेने के तरीके के बारे में जानकारी मिलेगा। 

अमीर पिता गरीब पिता में क्या सीखने को मिलता है?

Rich Dad Poor Dad” Robert Kiyosaki की फेमस किताब है। इसका पहला प्रकाशन साल 1997 में हुआ था।

इस किताब में रोबर्ट कियोसकी ने अपने दो पिता के बारे ने बात किया है। एक वो अपने खुद के पिता के बारे में और दूसरा एक अपने अच्छे दोस्त के पिता के बारे में बताते है। कियोसाकी बताते है की उनके पिता पीएचडी में थे जो इस किताब के पूअर डैड है। 

वहीं दूसरा पिता, एक बिजनेस मैन है जो इस किताब में रीच डैड है। इस किताब के जरिए कियोसकी अमीर बनने की सोच को आगे बढ़ाते है। इस किताब में हमे पैसे की अहमियत सीखने को मिलता है। इसके आलावा जीवन में पैसा का उपयोग और पैसे से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में भी सीखने को मिलता है। 

रॉबर्ट किताब में कहते है की आप पैसे के लिए काम मत करो पैसे आपके लिए काम करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें : रिच डैड पुअर डैड किताब कहां से खरीदें?

पैसे का मनोविज्ञान और अमीर पिता, गरीब पिता में अंतर 

  • दृष्टिकोण: पैसे का मनोविज्ञान एक मनोविज्ञानिक नजरिए से धन के बारे में बताता है जबकि अमीर पिता गरीब पिता के एक कहानी के माध्यम से धन में बारे में जानकारी देती है। 
  • समझाने की दृष्टि: पैसे का मनोविज्ञान धन के मनोवैज्ञानिक पहलुओं को समझने की दिशा में है, जबकि अमीर पिता गरीब पिता धन के संबंध में निर्णयों को समझने की प्रेरणा देती है।
  • साक्ष्यात्मकता: पैसे का मनोविज्ञान में प्रायः अंडर रिसर्च प्रमाणों और मनोवैज्ञानिक अध्ययनों का उपयोग किया जाता है, जबकि अमीर पिता गरीब पिता एक व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित किताब है।
  • लक्ष्य: पैसे का मनोविज्ञान धन संबंधी मानसिकता को समझने का लक्ष्य रखती है, जबकि अमीर पिता गरीब पिता धन के प्राप्ति और प्रबंधन के उपायों पर जोर देती है।

पैसे का मनोविज्ञान और अमीर पिता, गरीब पिता में कौन अच्छा है? 

पैसे का मनोविज्ञान और रिच डैड पूर डैड दोनो ही अलग अलग तरीके से महत्वपूर्ण और उपयोगी किताब है- 

  • पैसे का मनोविज्ञान:- यह एक विस्तृत आज विश्वसनीय साधन है जो व्यक्ति के धन संबंधी निर्णयों को समझने में मदद करता है, यह किताब आपको धन संबंधी विचार, भावना, और व्यवहार को समझने में भी मदद करती है, इससे आप अपने वित्तीय जीवन को संवेदनशीलता और जागरूकता के साथ निर्धारित कर सकते हैं।
  • रिच डैड पुअर डैड:- यह एक ऐसी किताब में है जो व्यक्ति के वित्तीय शिक्षा और निवेश के महत्व को सामान्य भाषा में प्रस्तुत करती है। इसका मुख्य उद्देश्य व्यक्ति को धन के प्रबंधन, निवेश के महत्व और वित्तीय स्वतंत्रता की महत्व को समझना है।

अतः दोनों ही किताबें अच्छी है। आप दोनो को जरूर पढ़ें, इनमें आपको पैसों के बारे में साथ ही अमीर व्यक्ति और गरीब व्यक्ति के सोच के बीच अंतर के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें : क्या पैसे का मनोविज्ञान आसानी से पढ़ा जा सकता है?

पैसे का मनोविज्ञान और अमीर पिता, गरीब पिता में कौन ज्यादा सस्ता है? 

यदि हम कीमत की बात करें तो अक्सर पैसे का मनोविज्ञान की कीमत कम हो सकती है जबकि रिच डैड, पूर डैड की कीमत अधिक। इसलिए कीमत के मामले में सस्ता यहां पर पैसे का मनोविज्ञान है है। 

हालाकि, यदि हम ज्ञान और मार्गदर्शन के बात करें तो दोनों एचके किताबे अपने अपने तरीके से मूल्यवान है। लेकिन इनकी कीमत आप जहां से खरीद रहें है वहां भी निर्भर करता है। जैसे की अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मिशो आदि जैसे वेबसाइट्स पर इनकी कीमत अलग अलग दिया गया है। 

लेकिन ज्यादातर जगहों में Rich Dad Poor Dad की तुलना में The Psychology of Money किताब सस्ता मिल जाता है। 

पैसे का मनोविज्ञान और अमीर पिता, गरीब पिता को कहां से पढ़े? 

यदि आप पैसे का मनोविज्ञान और अमीर पिता, गरीब पिता  किताब के पढ़ना चाहते है तो इसके लिए आप नीचे लिंक पर क्लिक कर सकते है – 

Rich Dad Poor Dad – यहां से खरीदें  

The Psychology of Money – यहां से खरीदें

FAQs:

1. क्या रिच डैड, गरीब डैड सबसे अच्छी किताब है?

जो लोग एक मजबूत वित्तीय नींव बनाना शुरू करना चाहते हैं उनके लिए यह किताब एक बेहतरीन किताब है।

2. क्या पैसे का मनोविज्ञान पढ़ने लायक है?

पैसे का मनोविज्ञान, मनोविज्ञान और पैसों के बीच परस्पर क्रिया की गहरी समझ रखने वाले व्यक्ति को अवश्य पढ़ना चाहिए। 

3. पहले क्या पढ़ना है, पैसे का मनोविज्ञान या अमीर पिता, गरीब पिता?

मैं कहूंगा कि कोई पहले “अमीर पिता, गरीब पिता” पढ़े फिर “पैसे का मनोविज्ञान” पढ़ सकते है।

इन्हें भी पढ़ें:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment