Police SI Syllabus in Hindi 2024: SI (सब इंस्पेक्टर) की नौकरी भारत में काफी सम्मानित नौकरियों में से एक है। आज के इस पोस्ट में हम आपको SI से जुड़ी जानकारी देने वाले है। इसलिए अगर आप SI बनना चाहते हैं,
या SI से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी। तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं इस बारे में विस्तार से…
SI Syllabus in Hindi (सब इंस्पेक्टर का सिलेबस क्या है)
SI का Syllabus कैसा है, ये आप नीचे देख सकते हैं। लेकिन पहले ही बता दें की राज्यों के हिसाब से सिलेबस में थोड़ी बहुत भिन्नताएं नजर आ सकती है। लेकिन अधिकतर राज्यों में नीचे दिए Syllabus पैटर्न का ही इस्तेमाल किया जाता है:
1. लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम (Written Exam Syllabus)
- General Knowledge और General Science
- भारत का इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
- भारत और विश्व का भूगोल, भारत की प्राकृतिक संरचना
- आर्थिक और सामाजिक विकास
- सामान्य विज्ञान
- पर्यावरण
- कंप्यूटर ज्ञान
2. तार्किक क्षमता और विश्लेषणात्मक योग्यता (Logical Ability and Analytical Aptitude)
- Logical Thinking
- Reasoning
- Analytical Ability
3. अंकगणित (Arithmetic)
- संख्या पद्धति
- प्रतिशत
- अनुपात और समानुपात
- मापन
- साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज
- समय और दूरी
4. हिंदी (Hindi)
- व्याकरण
- रस, छंद, अलंकार
- मुहावरे और लोकोक्तियाँ
दोस्तों आप इन चीजों का अध्ययन करके SI का परीक्षा पास कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए कुछ फिजिकल एबिलिटीज की भी जरूरत पड़ती है। जैसे की
यह भी पढ़ें: SI बनने के लिए 12th में कितने मार्क्स चाहिए?
SI बनने के लिए योग्यता 2024
SI बनने के लिए कुछ योग्यताएं आपके अंदर होना चाहिए। जैसे की:
1. Educational Qualification
- Graduation Digree: किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से किसी भी विषय में Bachelor’s Degree आपके पास होना चाहिए।
2. Age Limit
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- अधिकतम आयु: 37 वर्ष
- आरक्षण श्रेणी: SC/ST और OBC के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाती है। यह छूट केंद्र और राज्य सरकार के नियमों के अनुसार होती है।
3. Physical Standards
- लंबाई: पुरुषों के लिए न्यूनतम 170 सेमी, महिलाओं के लिए न्यूनतम 157 सेमी।
- छाती (केवल पुरुषों के लिए): बिना फुलाए न्यूनतम 80 सेमी और फुलाकर न्यूनतम 85 सेमी
- वजन: पुरुषों और महिलाओं का वजन लंबाई और आयु के अनुसार होना चाहिए।
4. Physical Efficiency Test
- दौड़: पुरुषों के लिए 1600 मीटर की दौड़ और महिलाओं के लिए 800 मीटर की दौड़।
- लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक
5. Other Eligibility Criteria
- उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार को सभी शारीरिक और मानसिक मानकों पर खरा उतरना चाहिए।
इन सभी योग्यताओं को पूरा करने के बाद ही उम्मीदवार SI यानी Sub-Inspector पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। बता दें की इसमें जो आगे लिमिट, दौड़ सीमा आदि बताया गया है वो सभी राज्यों में अलग अलग भी हो सकता है।
यह भी पढ़ें: PSI बनने के लिए क्या करे?
सब इंस्पेक्टर में कितने एग्जाम होते हैं?
सब इंस्पेक्टर के पद के लिए आपको निम्नलिखित एग्जाम्स दिलाना पड़ेगा:
- Preliminary Written Examination
- Main Written Examination
- Physical Efficiency Test
- Physical Standard Test
- Interview
- Medical Examination
SI की तैयारी कैसे करे?
सब इंस्पेक्टर की तैयारी आप निम्नलिखित तरीके से कर सकते हैं:
- Daily Physical Exercise, Running, Jump की प्रैक्टिस करें।
- Physical Exam पास करने हेतु अपने Diet को बदले।
- सब इंस्पेक्टर Competition बुक बढे।
- Syllabus के हिसाब से तैयारी करें।
- पुराने मॉडल पेपर को एनालिसिस करें।
- ऑनलाइनऔर ऑफलाइन कोचिंग ज्वाइन करें ।
- Pre, MAINS, Interview तीनो की तैयारी करें ।
- YouTube और टेलीग्राम का सहारा ले।
यह भी पढ़ें: IPS बनने के लिए 12th में कितना Percentage चाहिए?
निष्कर्ष
तो दोस्तो इस लेख में आपने SI Syllabus in Hindi के बारे में जाना। उम्मीद है की आपको लेख से काफी कुछ सीखने को मिला होगा और अपने सवालों का जवाब भी आपको मिल गया होगा।
मेरा आपके यही Request है, की आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उनको भी Police SI Syllabus in Hindi के बारे में समझ आ सके। साथ ही इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़ें।