BEMS Course Details in Hindi | BEMS Course क्या है और कैसे करें?(2024)

BEMS Course Details in Hindi: BEMS एक। होमोथेरिपी कोर्स होता है, जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रो होम्योपैथी के प्रिंसिपल का उपयोग करना और इससे बीमारी ठीक करने की प्रक्रिया को सिखाया जाता है। 

बता दें की यह Course भारत से ज्यादा विदेशों में किया जाता है। फिलहाल भारत में ज्यादातर स्टूडेंट्स इस कोर्स को नहीं करते क्योंकि उन्हें इसके बारे में मालूम ही नहीं है। आज के इस पोस्ट में हम आपको BEMS Course के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

यदि आप भी BEMS Course करना चाहते हैं या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। तो चलिए दोस्तों अब BEMS Course Details in Hindi के बारे में जानते हैं।

BEMS Course Details in Hindi 

BEMS कोर्स का पूरा नाम “Bachelor of Electro Homeopathy Medicine and Surgery” है। यह 4.5 साल का कोर्स है, जिसमें छात्रों को इलेक्ट्रो होम्योपैथी के सिद्धांतों का उपयोग करके बीमारियों का इलाज करना सिखाया जाता है। 

यह वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली शरीर के भीतर संतुलन और सामंजस्य को बहाल करने पर ध्यान केंद्रित करती है और प्राकृतिक उपचार और व्यक्तिगत दृष्टिकोण पर जोर देती है। पहले दो सेमेस्टर में नींव पर ध्यान दिया जाता है। 

इसमें छात्रों को मानव शरीर रचना और शरीर क्रिया विज्ञान की समझ प्रदान की जाती है, साथ ही बायोकेमेस्ट्री और पैथोलॉजी जैसे विषय भी पढ़ाए जाते हैं। इसके साथ ही निदान और उपचार की मजबूत नींव प्रदान की जाती है। इन विषयों के साथ-साथ छात्रों को इलेक्ट्रो होम्योपैथी का इतिहास, दर्शन और मौलिक सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी जाती है।

जैसे-जैसे BEMS कोर्स में प्रगति होती है, छात्रों को इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा की समझ प्रदान की जाती है। वे मेटेरिया मेडिका के कला में महारत हासिल करते हैं और इलेक्ट्रो होम्योपैथिक दवाओं का उपयोग और उनकी विशेषताओं के बारे में सीखते हैं। क्लिनिकल प्रैक्टिस में छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाता है।

BEMS Course के लिए योग्यता 

BEMS कोर्स में प्रवेश के लिए निम्नलिखित योग्यताओ की जरूरत पड़ती है:

  • अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा PCB (Physics, Chemistry और Biology) से उत्तीर्ण की हो। न्यूनतम अंकों की आवश्यकता कॉलेज पर निर्भर करती है, लेकिन ज्यादातर कॉलेजों में 50% अंकों की आवश्यकता होती है।
  • कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • कुछ कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा पास करना होता है, जिसे कॉलेज द्वारा निर्धारित किया जाया है।

यह भी पढ़ें: ANM Course Details in Hindi

बेम्स की अवधि कितनी होती है – BEMS Kitne Saal Ka Hota Hai 

BEMS कोर्स की अवधि 4.5 साल होती है। इस अवधि में चार वर्ष का Academic Training और छह महीने का Internship भी शामिल होता है। इस पूरे कोर्स में छात्रों को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्राप्त करने का पर्याप्त मौका मिलता है।

BEMS Course Entrance Exam in Hindi

दोस्तों कुछ कॉलेजों में इस कोर्स हेतु प्रवेश देने से पहले Entrance Exam (प्रवेश परीक्षा) लिया जाता है। ज्यादातर कॉलेजों में निम्न परीक्षाओं को आयोजित किया जाता है: 

  • NEET
  • AIPMT
  • PGCET
  • PGET

बता दें की भारत के Top Universities ही इन प्रवेश परीक्षाओं की मांग करते है। 

यह भी पढ़ें: DAMS कोर्स क्या है और कैसे करें?

Bems Course Admission Process in Hindi

BEMS कोर्स में प्रवेश लेने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया आपको अपनाना होगा:

  1. सबसे पहले, छात्रों को PCM के साथ 12वीं कक्षा पास करना होगा है, जिसमें उनके न्यूनतम 50% से 55% अंक आने चाहिए।  
  2. इसके बाद, छात्रों को प्रवेश परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और परीक्षा भी पास करना होता है।
  3. प्रवेश परीक्षा के बाद, छात्रों को आवेदन फॉर्म भरना होता है, जिसमें आवश्यक दस्तावेज और आवेदन शुल्क शामिल होते हैं।
  4. कॉलेजों द्वारा प्रवेश परीक्षा के अंकों और 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाती है।
  5. यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में है, तो छात्रों को कॉलेज जाकर दस्तावेज़ों की सत्यता की जांच करवाना होता है और कॉलेज का फीस भी जमा करना होता है। इसके बाद उनकी प्रवेश कॉलेज में हो जाती है। 

बता दें की कुछ कॉलेजों में सीधे मेरिट के आधार पर प्रवेश दे दिया जाता है। वहीं कुछ कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा पास करना होता है, तब जा के एडमिशन होता है। 

Bems Course के लिए कुछ Best College List 

यहां कुछ कॉलेजों का नाम दिया गया है, जो की BEMS कॉलेज के लिए काफी बढ़िया है:

  • National Institute of Electro Homeopathy, New Delhi
  • Institute of Postgraduate Electromyopathy, Lucknow
  • Rajiv Gandhi University of Health Science, Karnataka
  • Guru Nanak Dev University, Amritsar
  • Dr Br. Ambedkar University of Medical Science, Kolkata
  • West Bengal University of Health Science, Kolkata
  • Odisha University of Health Science, Cuttack
  • Pandit Raghunath Murmu Medical College, Baripada
  • Assam Medical College, Dibrugarh
  • Gujarat University of Health Science, Ahmedabad
  • Mahatma Gandhi Memorial Medical College, Indore
  • Indira Gandhi Institute of Ayurvedic Science, Goa
  • Dr Mgr University, Chennai
  • Sdm College of Naturopathy and Yoga Science, Kolar
  • National Institute of Naturopathy, Pune
  • BEMS Course Details in Hindi

यह भी पढ़ें: DMLT Course Details in Hindi  

BEMS Ki Fees Ki Fees Kitni Hai (बीएचएमएस की फीस क्या है?) 

यदि आप BEMS कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं, तो प्रत्येक सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹15000 के बीच हो सकती है। इस प्रकार, पूरे कोर्स की कुल फीस ₹20000 से ₹60000 तक होगी, जो कॉलेज और कॉलेज की सुविधाओं पर निर्भर करती है। 

वहीं, यदि आप यही कोर्स किसी निजी कॉलेज से करते हैं, तो प्रत्येक सेमेस्टर की फीस ₹15000 से ₹50000 के बीच हो सकती है। इस स्थिति में, पूरे कोर्स की कुल फीस ₹60000 से ₹200000 तक होगी। यह राशि कॉलेज, कॉलेज का स्थान और कॉलेज में मिलने वाली सुविधाओं के आधार पर भिन्न भिन्न हो सकती है।

BEMS Degree Valid in India (क्या भारत में BEMS मान्य है?)

BEMS डिग्री को फिलहाल भारत सरकार ने अप्रूवल नहीं दिया है। लेकिन भारत सरकार ने ऐसा भी नहीं कहा है की इस कोर्स को आप नहीं कर सकते। अगर आप करने को इच्छुक है तो आप कर सकते हैं। भारत के कई कॉलेज इस कोर्स को करा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: रेडियोलॉजी कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी

BEMS करने के बाद कौनसा जॉब लगता है?

BEMS करने के बाद आप निम्न जॉब कर सकते हैं: 

  1. Health Consultant
  2. Alternative Medicine Practitioner
  3. Clinic Manager
  4. Health and Wellness Coach
  5. Medical Research Assistant
  6. Medical Representative
  7. Lecturer or Educator in Alternative Medicine
  8. Health Blogger/Writer
  9. Health and Wellness Center Owner
  10. Community Health Worker

BEMS करने के बाद कितना Salary मिलता है?

BEMS करने के बाद मिलने वाली सैलरी जॉब और पद के आधार पर अलग अलग होता है। मिलने वाला सैलरी कुछ इस प्रकार हो सकता है:

  1. शुरुआतमें ₹10,000 से ₹20,000 तक प्रति माह मिल सकता है। 
  2. थोड़ा बहुत अनुभव हो जाने पर ₹20,000 से ₹40,000 तक प्रति माह मिल सकता है।
  3. कमाई अलग अलग हो सकती है, लेकिन अधिकतर यह ₹30,000 से ₹60,000 या उससे भी अधिक होता है। 

यह भी पढ़ें: DNYS Course प्रवेश प्रक्रिया, फीस और सिलेबस की पूरी जानकारी

FAQs: 

1. BEMS डिग्री क्या है?

BEMS (Bachelor of Electro Homeopathy Medicine and Surgery) एक ग्रेजुएशन डिग्री है जो इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा में विशेषज्ञता प्रदान करती है, लेकिन यह चिकित्सा प्रणाली मुख्यधारा में मान्यता प्राप्त नहीं है।

2. बीईएमएस डॉक्टर कैसे बने?

BEMS डॉक्टर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से BEMS कोर्स पूरा करें। हालांकि, भारत में इसकी मान्यता सीमित है, इसलिए कैरियर संभावनाओं और कानूनी वैधता को ध्यान में रखें।

3. BEMS Course Fees in Private College in India

प्राइवेट कॉलेजों में इस कोर्स के प्रत्येक सेमेस्टर की फीस ₹15000 से ₹50000 के बीच हो सकती है। इस स्थिति में, पूरे कोर्स की कुल फीस ₹60000 से ₹200000 तक होगी। बता दें की कॉलेज के आधार पर इसमें भिन्नता हो सकती है।

निष्कर्ष (BEMS Course Details in Hindi)

तो Friends इस पोस्ट में आपने BEMS Course Details in Hindi के बारे में जाना। उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा। मैने कोशिश किया है की आपको इस पोस्ट से BEMS Course से जुड़ा सभी चीज बता दूं। 

अब अगर आपके मन में अभी भी कोई सवाल होगा, तो आप कॉमेंट करके हमें बता सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट को शेयर करें ताकि अन्य Students भी BEMS Course Details in Hindi के बारे में जान सके। 

और इसी तरह की जानकारी हमेशा पाते रहने के लिए हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ें जहां हम ऐसे ही एजुकेशन संबंधित जानकारी रोजाना लाते रहते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a comment