GNM कितने साल का होता है (2024) | GNM Kitne Saal Ka Hota Hai

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GNM Kitne Saal Ka Hota Hai: मेडिकल फिल्ड में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए GNM काफी बढ़िया कोर्स हो सकता है। इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार प्राइवेट और सरकारी दोनों ही अस्पतालों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। 

GNM कोर्स करने के लिए आप 12th Pass होना काफी ज्यादा जरूरी है। साथ ही आपकी आयु 17 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए की GNM कितने साल का होता है?

आप इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़ें, आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी। GNM Course Kitne Saal Ka Hota Hai इसके बारे में तो हम जानेंगे ही, लेकिन इसके अलावा इस कोर्स के बारे में और भी काफी सारे चीजों के बारे में आपको बताएंगे। 

GNM कितने साल का होता है

GNN का फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी होता है। जो स्टूडेंट्स क्लीनिकल नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स काफी अच्छा साबित हो सकता है। यह 3.5 साल का कोर्स होता है। 

इन 3.5 वर्षों में आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी की पूरी जानकारी दी जाती है, साथ ही ट्रेनिंग भी दिया जाता है। 

जीएनएम की 1 साल की फीस कितनी होती है?

भारत में सभी कॉलेजों और विश्वविधालयों में GNM Course की 1 साल की फीस लगभग 20 हजार से 1 लाख रुपए प्रतिवर्ष है। हालाँकि, इसकी फीस सरकारी कॉलेज, प्राइवेट कॉलेज, कॉलेज के स्थान आदि के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं। 

नीचे कुछ नर्सिंग संस्थानों के नाम दिए गए हैं जहां GNM की 1 साल की फीस कितनी है, उसके बारे में लिखा है – 

संस्थान का नाम जीएनएम फीस
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर70,000 रूपये प्रतिवर्ष
केआईआईटी, भुवनेश्वर30,000 रूपये प्रतिवर्ष
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोझीकोड15,000 रूपये प्रतिवर्ष
शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा80,000 रूपये प्रतिवर्ष
इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च , कोलकाता45,000 रूपये प्रतिवर्ष

यह भी पढ़ें : GNM Course क्या है और कैसे करें?

जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता

अलग अलग कॉलेजों में इस कोर्स के लिए योग्यता भी थोड़ी बहुत भिन्न भिन्न होती है। लेकिन नीचे योग्यता लिस्ट दिया गया है, जो की अधिकतर कॉलेजों में मांगी जाती है – 

  • 12th में केमेस्ट्री, भौतिक और बायो से आपको पास होना होगा। 
  • 12th में आपके 50% मार्क्स और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 40% मार्क्स आवश्यक है।
  • कुछ विश्वविद्यालय और कॉलेजों में GNM Course के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है, एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा भी आपको उत्तीर्ण करना आवश्यक है। 

जीएनएम से कौन सी नौकरी मिलती है?

जीएनएम कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आपके सामने काफी सारे जॉन ऑप्शन खुल कर सा जाते हैं। जैसे की –

  • Nursing teacher
  • Child nurse
  • Social worker
  • Community nurse
  • Forensic nurse
  • Health Promotion Officer
  • Midwife nurse
  • Clinical nurse
  • Emergency care nurse
  • Legal Nursing Consultant
  • Mental Health Care Giver
  • Employment Areas for General Nursing and Midwifery

यह भी पढ़े: GNM Course Fees in Government & Private College

जीएनएम का वेतन कितना होता है?

जीएनएम के बाद अगर आप कोई जॉब करते हैं तो वहां आपकी एवरेज सैलरी 15,000 से 20,000 रूपये होती है। साथ ही जैसे जैसे आपका Experience बढ़ेगा वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ते जायेगी। 

लेकिन दोस्तों यहां आपकी सैलरी उस हॉस्पिटल पर भी डिपेंड करती है, जिसमें आप काम करेंगे। साथ ही आप हॉस्पिटल में कौनसा काम कर रहे हैं इसके ऊपर भी निर्भर करता है। 

FAQs: 

1. जीएनएम का पेपर कितने नंबर का होता है?

आमतौर पर जीएनएम का पेपर 100 नंबर का होता है।

2. जीएनएम में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

जीएनएम में पास होने के लिए 50% मार्क्स आने चाहिए।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, इस लेख में GNM कितने साल का होता है इसके बारे में विस्तार से जाना। उम्मीद करता हूं की आपको इससे काफी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा। अगर आपके मन में GNM से संबंधित कोई सवाल या डाउट हो, तो आप 

कॉमेंट करके हमें बता सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता जरूर करेंगे। साथ ही इस लेख को अपने सहपाठियों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी GNM कोर्स की अवधि कितनी है, इसके बारे में पता चल सके। 

इन्हें भी पढ़ें :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “GNM कितने साल का होता है (2024) | GNM Kitne Saal Ka Hota Hai”

Leave a comment