बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें हिंदी में – आवेदन करने का सही तरीका (2024)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विद्युत विभाग के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है, बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें हिंदी में, बिजली विभाग को आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है, मैं बिजली विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखूं, बिजली का बिल ज्यादा आने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें, बिजली के वियोग के लिए पत्र कैसे लिखा जाता है, बिजली के स्थायी वियोग के लिए आवेदन कैसे लिखा जाता है

अक्सर घरों में कभी कभी बिजली से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। इसके अलावा कभी कभी बिजली बिल ज्यादा आ जाता है, बिजली चली जाती है, वोल्टेज कम रहता है आदि। इन सभी परेशानियों से निपटने के लिए बिजली विभाग को पत्र लिखा जाता है। 

लेकिन ज्यादातर लोगों को यह मालूम ही नहीं रहता की विद्युत विभाग के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है। इसके अलावा जिन लोगों को आवेदन लिखने के बारे में पता रहता है, वो भी सही तरीके से आवेदन नहीं लिख पाते जिसके चलते उनकी समस्या का हल नहीं हो पाता। 

इसलिए यदि आपके घर में भी बिजली से जुड़ी समस्याएं हैं और उससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको इस लेख को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज हम इस लेख में बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने का सही तरीका बताएंगे। 

बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें हिंदी में 

बिजली विभाग को आप निम्न प्रकार से एप्लीकेशन लिख सकते हैं – 

सेवा में,
आदरणीय मुख्य अभियंता,
बिजली विभाग, भाटापारा
बलौदाबजार, छत्तीसगढ़

विषय – बिजली आपूर्ति हेतु बिजली विभाग को आवेदन पत्र।

मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं तुषार चतुर्वेदी भाटापारा के सिनोधा क्षेत्र का निवासी हूं। इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान हमारे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूं।

महोदय, हमारे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या ने काफी बड़ा रूप ले लिया है। इस समस्या को लगभग 2 सप्ताह होने जा रहा है। क्षेत्र के सभी निवासी इस समस्या से परेशान हो चुके है। हमारे क्षेत्र में कई ऐसे दुकानें हैं, जहां बिजली से चलने वाली मशीनों का इस्तेमाल होता है अब वे भी ठप हो गई हैं। साथ ही आसपास के छोटे संस्थानों में भी लोगों का आना अब बन्द हो गया है और गर्मी भी अपनी चरम सीमा पर पहुंच रही है। ऐसे में बिजली का ना होना यहां के लोगों के लिए परेशानी का प्रमुख कारण बन चुका है।

सरकार ने प्रत्येक क्षेत्र में रोजाना कम से कम 18 घंटे बिजली देने का घोषणा भी किया है। लेकिन हमारे क्षेत्र में 18 तो दूर की बात है, 8 घंटे भी बिजली की सप्लाई अच्छे से नहीं की जा रही है। हमने कई बार इस समस्या की शिकायत पत्र लिख कर दी है। लेकिन उन पर कोई ठोस कार्यवाही अभी तक नहीं की गई।

अतः मेरा तथा क्षेत्र के सभी सदस्यों का यह आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपयार करके आप हमारे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या का समाधान निकालें। अन्यथा हमहड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
सधन्यवाद।

भवदीय,
तुषार चतुर्वेदी
दिनांक ……

नोट : दोस्तों जहां जहां मैने अपना नाम लिखा है, वहां आपको अपना नाम लिखना है। साथ ही मेरा जो पता (Address) है वहां आपको अपना पता (Address) डालना है। 

यह भी पढ़ें : कौन सी सरकारी नौकरी प्रति माह 50000 वेतन देती है? 

नया बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे लिखें?

यदि आपको अपने घर या बाड़ी के लिए नया बिजली कनेक्शन चाहिए, तो उसके लिए आप निम्न प्रकार से आवेदन लिख सकते हैं – 

सेवा में,
बलौदाबाजार विद्युत निगम,
छत्तीसगढ़

विषय : नया बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन पत्र।

आदरणीय महोदय,

मैं बलौदाबाजर के के सिनोध का रहने वाला निवासी हूं। फिलहाल मुझे नए बिजली कनेक्शन की सख्त जरूरत है। हमने अभी हाल ही में एक नया घर बनाया है, जो की 2 मंजिला है, उसके लिए हमें नया बिजली कनेक्शन चाहिए। हम यहां पिछले 20 वर्षों से रह रहे हैं।

और पुराने घर में बिजली कनेक्शन उपलब्ध है। ऐसे में हमारे नए घर के लिए है, हमें बिजली की जरूरत है। अतः हम आपसे निवेदन करते हैं कि हमें नया बिजली कनेक्शन प्रदान करने की कृपा करें।

आपका अपना
तुषार चतुर्वेदी
दिनांक …….

बिजली का नया मीटर लगाने के लिए आवेदन पत्र

यदि आपको अपने घर में बिजली का नया मीटर लगवाना है, तो उसके लिए आप कुछ इस प्रकार आवेदन लिख सकते हैं – 

सेवा में,                                                            
एस.डी.ओ साहब,
बिजली बोर्ड बलौदाबाज़ार

श्रीमान जी,

विषय: बिजली का नया मीटर लगवाने हेतु प्रार्थना पत्र।

सविनय निवेदन है कि हमने अभी वैशाली नगर में बिल्डिंग का काम शुरू किया है, वहां पर कुछ जरूरी कामों को करने के लिए हमें बिजली की काफी ज्यादा जरूरत पड़ रही है। ऐसे में हमारा आपसे निवेदन है कि हमें बिजली का मीटर उपलब्ध करवाएं। ताकि हम अपने बिल्डिंग का निर्माण बिना किसी समस्या से कर सकें।

हमने अपने आवेदन पत्र के लिए जरूरी दस्तावेजों को भी संलग्न किए हैं। अतः आपसे निवेदन है कि आप हमें जल्द से जल्द बिजली का नया मीटर उपलब्ध करवाने की महान कृपा करें।

धन्यवाद,

प्रार्थी
______नाम
______मकान नंबर
______सेक्टर नंबर
______पिन कोड
______मोबाइल नंबर

यह भी पढ़ें : नीट के लिए सबसे बेस्ट बुक कौन सी है?

बिजली विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखें

यदि आपके समस्या का समाधान नहीं हो रहा तो आप बिजली विभाग को निम्न रूप से शिकायत पत्र लिख सकते हैं –

सेवा में,
बिजली विभाग भाटापारा
……… दिनांक

विषय : बिजली की समस्या हेतु शिकायत पत्र।

महोदय,

मैं तुषार चतुर्वेदी बलौदाबाजार के भाटापार इलाके का रहने वाला हूं। हमारे इलाके में बिजली की काफी समस्या है, जिसकी तरफ आपका ध्यान मैं आकर्षित करना चाहता हूं। हमने इससे पहले कई बार पत्र लिखें, लेकिन बिजली की समस्या का समाधान नहीं किया गया।

इसलिए आपको पत्र लिख रहे हैं। हमारे इलाके में लोग बिजली का बिल भी सही समय पर चुका देते है, घरों में मीटर भी लगा हुआ है। लेकिन इसके बाद भी यहां बिजली की कटौती की जाती है। कभी कभी तो 7 से 8 घंटे बिजली नहीं रहती। इससे हमारे काफी सारे जरूरी काम ठप हो गए है।

साथ ही बच्चों के पढ़ाई पर भी इसका बुरा प्रभाव पढ़ रहा है। अतः आपसे निवेदन है कि आप इस समस्या का समाधान करने के लिए जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठायें। अगर आप इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करते हैं तो हम आपके सदा आभारी रहेंगे।

सधन्यवाद
भवदीय
तुषार चतुर्वेदी

आवेदन मिलने के बाद बिजली विभाग क्या करेगा? 

एक बार जब बिजली विभाग को आपका आवेदन पत्र मिल जाता है तो वो इस पर कार्यवाही करना शुरू कर देता है। लेकिन कई बार खराब अधिकारियों द्वारा मामले को जरूरी नहीं समझा जाता और कोई भी जरूरी कदम नहीं उठाया जाता।

जिससे जो लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं उन्हें और भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर अधिकारी सही हुए तो हो आपके द्वारा भेजे हुए आवेदन पत्र को जरूरी समझते है और इस पर कार्यवाही करना शुरू करते हैं। 

यह भी पढ़ें : लड़कों के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है? 

अगर आवेदन के बाद भी बिजली विभाग की कदम न उठाए, तो क्या करें 

यदि आपके आवेदन के बाद भी बिजली विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाता है, तो आपको उन्हें फोन करके आवेदन की स्थिति के बारे में पूछना चाहिए। अगर वहाँ भी कोई सहायक नहीं मिलता है, तो आप अपने स्थानीय नगर या पंचायत के ऑफिस में जा सकते हैं और उनसे सलाह ले सकते हैं। 

अगर इससे भी आपकी समस्या का कोई समाधान नहीं होता है, तो आप अपनी अपील को उच्च अदालत या विद्युत निगम के अन्य संबंधित अधिकारी के सामने रख सकते हैं।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों इस लेख में आपने जाना की बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें हिंदी में के बारे में। उम्मीद करते हैं की आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल है, तो कृपया करके आप कॉमेंट के जरिए हमसे जरूर पूछें। 

हम आपके सभी सदेंह और सवालों का जवाब देंगे। साथ ही इस लेख को अन्य लोगों के साथ शेयर भी करें ताकि उनको भी बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें हिंदी में के बारे में पता चल सके। 

यह भी पढ़ें : भारत में कौन सी नौकरी की मांग है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment