CA बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए, सटीक जानकारी (2024)

CA Banne Ke Liye Subject: वर्तमान समय में काफी सारे स्टूडेंट्स CA बनने की तैयारी कर रहे है और काफी सारे ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने अभी अभी ही CA बनने का डिसीजन लिया है। ऐसे में अगर आप भी इन्हीं स्टूडेंट्स में से एक हैं, 

तो आपको इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इसमें हम बताएंगे की CA बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए? इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन से सारे Doubts क्लियर हो जायेंगे और आपको सही दिशा मिल जायेगा। 

जिसकी सहायता से आप CA बन सकेंगे। तो चलिए Friends अब ज्यादा वक्त गंवाए बिना इस बारे में जानते हैं: 

CA बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए? 

CA बनने के लिए आपको कॉमर्स सब्जेक्ट लेना चाहिए। क्योंकि इस सब्जेक्ट में Accounting और Finance से जुड़ी काफी सारे चीजों के बारे में सिखाया जाता है। जो की आपको CA बनने के काफी ज्यादा सहायता प्रदान करेंगे। 

हांलकी आप दूसरे सब्जेक्ट्स भी चुन सकते हैं, जैसे मैथमेटिक्स या साइंस। लेकिन कॉमर्स लेना काफी अच्छा होगा और ज्यादातर CA कॉमर्स लेकर ही अपने करियर की शुरुआत करते है। 11th में कॉमर्स लेने के बाद आपको 12th के बाद CA Foundation के लिए आवेदन करना चाहिए। 

बता दें की सीए फाउंडेशन के लिए आपके 12th में Commerce Stream में 55% या इससे अधिक अंक आने चाहिए, तभी आप इसे कर सकेंगे। इसमें मुख्य रूप से 4 Subjects पढ़ाए जाते है, जैसे की: 

  • Accounts
  • Business Laws
  • Quantitative Aptitude
  • Business Economics

यह भी पढ़ें: Graduation के बाद CA कैसे बने?

सीए का क्या काम होता है?

CA (Chartered Accountant) वित्तीय और लेखा मामलों का एक्सपर्ट होता है। उसका मुख्य काम वित्तीय रिकॉर्ड्स की जांच करना, टैक्स की योजना बनाना और कंपनी या व्यक्ति की वित्तीय स्थिति का आकलन कर उसे सही राह बताना होता है। 

इसके अलावा, CA टैक्स अनुपालन सुनिश्चित करने, ऑडिट करने और निवेश या व्यापार से जुड़े जरूरी वित्तीय निर्णयों में मार्गदर्शन देने का काम करता है। एक सीए वित्तीय रणनीतियों का विकास भी कर सकता है ताकि कंपनी या किसी व्यक्ति को और भी अधिक लाभ हो सके। 

CA में कितने पेपर होते हैं?

CA कोर्स में कुल 20 पेपर होते है, जिन्हें तीन स्तर में बांटा गया है और प्रत्येक स्तर में अलग अलग पेपर होते हैं:

1. CA Foundation: यह पहला स्तर होता है जैसीमें 4 पेपर होते हैं:

  • Paper 1: Principles and Practice of Accounting
  • Paper 2: Business Laws and Business Correspondence and Reporting
  • Paper 3: Business Mathematics and Logical Reasoning & Statistics
  • Paper 4: Business Economics and Business and Commercial Knowledge

2. CA Intermediate: यह दूसरा स्तर है जिसमें 8 पेपर होते हैं, जिन्हें दो समूहों में बांटा गया है:

   – Group I:

  • Paper 1: Accounting
  • Paper 2: Corporate and Other Laws
  • Paper 3: Cost and Management Accounting
  • Paper 4: Taxation

   – Group II:

  • Paper 5: Advanced Accounting
  • Paper 6: Auditing and Assurance
  • Paper 7: Enterprise Information Systems & Strategic Management
  • Paper 8: Financial Management & Economics for Finance

यह भी पढ़ें: RTO ऑफिसर क्या है और कैसे बनें?

3. CA Final: इस अंतिम स्तर में 8 पेपर होते हैं और इन्हीं भी दो समूहों में बांटा गया है:

   – Group I:

  • Paper 1: Financial Reporting
  • Paper 2: Strategic Financial Management
  • Paper 3: Advanced Auditing and Professional Ethics
  • Paper 4: Corporate and Economic Laws

   – Group II:

  • Paper 5: Strategic Cost Management and Performance Evaluation
  • Paper 6: Elective Paper (e.g., Risk Management, Financial Services & Capital Markets)
  • Paper 7: Direct Tax Laws and International Taxation
  • Paper 8: Indirect Tax Laws

इन सभी स्तरों के परीक्षाओं को सही से पास करने के बाद, छात्र को CA की डिग्री मिल जाती है।

सीए की पढ़ाई में कितना खर्च आता है?

सीए की पढ़ाई में खर्च का अंदाजा अलग अलग कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि कोचिंग संस्थान, पढ़ाई करने का सामान, परीक्षा शुल्क और अन्य संबंधित खर्चे। लेकिन आमतौर पर भारत में CA की पढ़ाई करने में 1 से 2 लाख रूपए तक खर्चा आता है। 

हंलाकी यदि आप किसी बड़े शहर में किसी कोचिंग से CA की पढ़ाई करते हैं तो आपके लिए खर्चे और बढ़ जायेंगे। जगह, कोचिंग और पढ़ाई करने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली सामग्रियों के कारण सीए की पढ़ाई में होने वाले खर्चे में उतर चढ़ाव हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: बैंक मैनेजर कैसे बने?

CA की तैयारी कब से शुरू करें?

CA बनने की तैयारी को जितना जल्दी शुरू किया जाए, उतना ही बेहतर होता है। आमतौर पर, सीए बनने की प्रक्रिया 12वीं के बाद ही स्टूडेंट्स द्वारा शुरू कर दी जाती है। यदि आपने 12वीं में कॉमर्स लिया है, तो आप उसी समय से ही CA की तैयारी के बारे में सोच सकते हैं। 

इससे आपका इस विषय में अच्छा पकड़ बन सकेगा और आप आगे की पढ़ाई काफी आसानी से कर सकेंगे। 

CA की Salary कितनी होती है?

एक CA की सैलरी अलग अलग कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि अनुभव, काम का स्थान और एक्सपर्टी। शुरुआती स्तर पर, एक CA की सैलरी भारत में 6 से 10 लाख प्रति वर्ष होती है। जैसे-जैसे अनुभव और विशेषज्ञता बढ़ती है, यह राशि 15 से 30 लाख या उससे अधिक हो जाती है। 

वहीं बड़े बड़े शहरों में और प्रमुख कंपनियों में काम करने वाले CA की सैलरी काफी ज्यादा होती है।

यह भी पढ़ें: 12th के बाद पुलिस कैसे बने?

क्या CA हिंदी मीडियम से कर सकते हैं?

जी हां, आप हिंदी मीडियम से भी CA कर सकते हैं। CA के लिए जो एग्जाम होता है उसमे हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में प्रश्न पूछे जाते है। लेकिन कुछ सब्जेक्ट्स में आपको English की जरूरत काफी ज्यादा पड़ेगी। इसलिए इंग्लिश का भी ज्ञान थोड़ा बहुत रखें।

FAQs: 

1. CA बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए?

CA बनने के लिए आपको 12वीं में कॉमर्स स्ट्रीम के साथ अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स और गणित जैसे विषयों का अध्ययन करना चाहिए। इसके बाद, ICAI की प्रवेश परीक्षा (CPT या CA Foundation) पास करें और फिर IPCC और फाइनल परीक्षा की तैयारी करें। 

2. सीए की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

सीए की 1 महीने की सैलरी शुरुआत में ₹50,000 होती है। जो की धीरे धीरे 1 से 2 लाख (प्रति माह) या इससे ज्यादा भी हो जाती है। वहीं किसी बड़ी कम्पनी के लिए CA की जॉब करने पर करोड़ी रुपए की सैलरी भी मिलती है। 

निष्कर्ष (CA Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye) 

तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने CA बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए? के बारे में जाना। उम्मीद करता हूं की आपको इस पोस्ट की सहायता से काफी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा। मैने कोशिश किया है की आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करूं। 

लेकिन अगर अभी भी आप इसके बारे में कुछ सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कॉमेंट के जरिए पूछ सकते हैं। इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़ें और इस पोस्ट को शेयर करें ताकि अन्य लोग भी CA बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए? के बारे में जान सके। 

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a comment