DAMS Course Details in Hindi 2024 | DAMS कोर्स क्या है और कैसे करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DAMS Course Colleges Near Me, DAMS Course Full Form, DAMS Course Details in Hindi, DAMS Full Form, DAMS Course Eligibility, DAMS Ayurvedic Course College List 

DAMS Course Details in Hindi : DAMS एक डॉक्टरी कोर्स है। जिसके अंदर मुख्य रूप से ट्रेडिशनल आयुर्वैदिक मेडिसिन और सर्जरी जैसे चीजों पर फोकस किया जाता है। DAMS कोई मेडिकल डिग्री प्रोग्राम नहीं है, यह एक पैरामेडिकल कोर्स है। 

DAMS का मुख्य फोकस आयुर्वेदिक चीजों पर होता है। आयुर्वेदा भारत में हजारों वर्षों से चल रहा एक पुराना मेडिसिन सिस्टम है। आर्युवेद के चलते काफी सारे बड़े बड़े बीमारियों का इलाज भी किया गया है। साथ ही DAMS कोर्स का निर्माण इसलिए किया गया है ताकि विद्यार्थियों को

Ayurvedic Principles, Surgical Procedures और Diagnosis, Treatment Methods के बारे में अच्छी तरह से जानकारी मिल सके। चलिए दोस्तों अब विस्तार से जानते हैं की DAMS कोर्स क्या है?

DAMS Course Details in Hindi – DAMS Course क्या है?

DAMS का पूरा नाम डिप्लोमा ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस होता है। इसे ही हम सरल भाषा में आयुर्वेदिक चिकित्सा विज्ञान के नाम से जानते हैं। यह 2 वर्ष की अवधि वाला एक डिप्लोमा कोर्स होता है। इन 2 वर्षों में स्टूडेंट्स को आयुर्वेदिक चिकित्सा के बारे में काफी गहराई से समझाया जाता है। 

इस कोर्स को करने के बाद आपको आयुर्वेदिक चीजों का काफी अच्छा नॉलेज हो जायेगा। डीएएमएस का मुख्य सिद्धांत छात्रों को आयुर्वेदिक चिकित्सा की मौलिक सिद्धांतो, रोग निदान और उपचार और आहारिक उपचारों के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान दिया जाना है। 

DAMS का कोर्स करने के बाद आप अलग अलग अस्पतालों, चिकित्सा संस्थानों, औषधीय उत्पादन क्षेत्रो में जॉब पा सकते हैं। साथ ही आप अपना खुद का चिकित्सा केन्द्र भी खोल सकते हैं। वर्तमान समय की बात करें तो आज के समय में दिन प्रतिदिन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति की मांग काफी बढ़ती जा रही है। 

DAMS Course Eligibility in Hindi – DAMS Course के लिए योग्यता

  • DAMS Course के लिए विद्यार्थियों का 12वीं कक्षा पास होना काफी जरूरी है। 
  • साथ ही 12वीं के अंदर उनके कम से कम 50% Marks होने चाहिए।
  • वे विद्यार्थी जिन्होंने Arts, Science और Commerce सब्जेक्ट लिया हो, वे DAMS कोर्स को करने के लिए योग्य होंगे। 
  • इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी ही चाहिए।
  • वहीं अगर आप इस कोर्स को भारत के टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तब आपको एंट्रेंस परीक्षा भी पास करना होगा।
  • साथ ही आपकी आयु 17 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए। 
  • इस कोर्स को करने हेतु आपको NEET (UG) की परीक्षा भी देना होगा, यह कंप्यूटर आधारित एक परीक्षा होता है। 

यह भी पढ़ें : DMLT Course Details in Hindi (डीएमएलटी कोर्स की पूरी जानकारी)

DAMS Course Syllabus in Hindi – DAMS कोर्स का सिलेबस कैसा है?

DAMS Course के सिलेबस की बात किया जाए तो इसमें कुल 4 सेमेस्टर होते हैं, जो निम्नलिखित है –

Semester 1 :

  • Foundation of Ayurveda
  • Anatomy and Physiology
  • Ayurvedic Materia Medica
  • Samhita

Semester 2 :

  • Pathology
  • Kayachikitsa
  • Panchkarma

Semester 3 :

  • Shalyatantra
  • Dravyaguna
  • Rasayana

Semester 4 :

  • Baalakara
  • Prasuti Tantra
  • Manasa Rogavijnana

DAMS Course Entrance Exam List in Hindi

अगर आप DAMS Course इंडिया के टॉप यूनिवर्सिटी/ कॉलेज से करना चाहते हैं, तो आपको कुछ Entrance Exams को दिलाना होगा। जो की निम्नलिखित है – 

  • NEET
  • Ayurveda UG Entrance Test
  • KEAM
  • AP PG CET
  • MUAHCET

इसके अलावा कुछ Exams यूनिवर्सिटी लिवेल के भी होते हैं। जिन्हें भी आपको दिलाना पड़ सकता है। 

यह भी पढ़ें – Radiology Course Details in Hindi

DAMS Course के लिए एडमिशन कैसे लें?

DAMS कोर्स के अंदर अगर आपको एडमिशन लेना है, तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा-

1. इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा पास करना होगा और इस कोर्स के जो भी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हैं, उन्हें Meet करना होगा।

2. कुछ इंस्टिट्यूट और कॉलेज ऐसे हैं, जिनके अंदर एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा देना पड़ता है। अगर आप जिस यूनिवर्सिटी या कॉलेज में जाना चाहते हैं, उसमें भी DAMS हेतु एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता होगा, तो आपको उस एग्जाम को भी पास करना होगा। 

3. उसके बाद आपको एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा जिसके अंदर आपकी कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट लगेंगे साथ ही एप्लीकेशन फीस भी आपको जमा करवाना होगा।

4. इसके बाद आपके एंट्रेंस परीक्षा के स्कोर और 12th के मार्क्स के आधार पर कॉलेज के द्वारा एक मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा। इस मैरिट लिस्ट में सभी विद्यार्थियों का नाम होगा, जिनका सिलेक्शन एडमिशन हेतु हुआ होगा। 

5. इसके बाद कॉलेज के अंदर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है फिर आपका एडमिशन सफलतापूर्वक हो जायेगा।  

लेकिन दोस्तों, यदि आप चाहते हैं की आप बिना एंट्रेंस परीक्षा के एडमिशन लेंगे, तो यहां आपके 12वीं के मार्क्स गिने जाएंगे और उसी के आधार पर आपको Admission दिया जायेगा। 

DAMS Ayurvedic Course College List in Hindi 

DAMS Ayurvedic Course करने के लिए FSI Career वेबसाइट के मुताबिक निम्नलिखित College बेस्ट हैं –

  • राजिव गांधी आयुर्वेद विश्वविद्यालय, बंगलौर
  • राजीव गांधी आयुर्वेदिक विज्ञान संस्थान, तेलगाना
  • भारतीय प्राकृतिक औषधि संस्थान ग्वालियर
  • ग्लेनमार्क एकेडमी फार मेडिकल एजुकेशन, बैंगलोर
  • चरक संस्थान ऑफ आयुर्वेद, नई दिल्ली
  • आयुष औद्योगिक अनुसंधान संस्थान, ग्वालियर
  • विश्व भारती विद्यापीठ, शान्तिनिकेतन
  • आयुष विश्वविद्याल, हैदराबाद
  • राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ जयपुर
  • डॉ अटल मिश्रा मेडिकल इंस्टीट्यूट दिल्ली
  • आयुष आयुर्वेद विश्वविद्याल, रोहतक
  • गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्याल, जामनगर

यह भी पढ़ें – 6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

DAMS कोर्स के लिए फीस 

DAMS कोर्स की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन से कॉलेज से इसका कोर्स करते हैं और आपका कॉलेज किस जगह पर स्थित है और कॉलेज का प्रकार कैसा है? 

अगर यदि इस कोर्स को किसी गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तब इसकी फीस ₹5000 से ₹20000 तक होती है। बार करें सेमेस्टर यानी पूरे कोर्स की फीस की तो यह ₹20000 से ₹80000 के बीच होती है।

वहीं अगर आप इसी कोर्स को किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तब उसकी फीस ₹20000 से ₹50000 के बीच होगा और पूरे कोर्स की फीस ₹80000 से ₹200000 के बीच होने की संभावनाएं है।

इसके अलावा भी कुछ तरह के फीस लगेंगे जैसे की एग्जामिनेशन फीस, हॉस्टल फीस और दूसरे अन्य खर्चे। 

DAMS Course के बाद जॉब्स 

DAMS Course के बाद आप निम्नलिखित जॉब्स कर सकते हैं। 

  • Ayurvedic Physician
  • Ayurvedic Surgeon
  • Researcher in Ayurvedic Medicine
  • Ayurvedic Consultant
  • Faculty in Ayurvedic Colleges
  • Healthcare Administrator in Ayurvedic Hospitals
  • Wellness Consultant
  • Ayurvedic Pharmacist
  • Public Health Specialist
  • Ayurvedic Product Development Specialist
  • Own Ayurveda Business 

यह भी पढ़ें : GNM कितने साल का कोर्स होता है?

सैलरी कितना मिलेगा?

Agar आप DAMS कोर्स कर लेते हैं और इससे संबंधित कोई अच्छा सा जॉब ढूंढ लेते हैं, तो आपको काफी अच्छी सैलरी प्राप्त हो सकती है। यहां आपकी सैलरी कई सारी बातों पर निर्भर करेगी जैसे की  अनुभव, नौकरी, कंपनी और पद आदि। 

इसलिए डीएमएस कोर्स करने के बाद जो सैलरी मिलेगी उसकी एकदम सटीक जानकारी दे पाना बेहद मुश्किल है। लेकिन अगर हम औसतन सैलरी की बात करें तो यह अनुमानित तौर पर ₹25,000 से ₹50,000 प्रतिमाह तक हो सकती है। 

बता दें की इस जॉब में समय के साथ-साथ अनुभव होने पर आपकी सैलरी बढ़ते जाती है। 

DAMS कोर्स के बाद क्या करें? – DAMS Course Career Option in Hindi 

DAMS Course की सबसे अच्छी बात यह है की इसे करने के बाद आपके पास दो विकल्प मौजूद होते हैं। जिसमें या तो आप नौकरी कर सकते हैं या आप आगे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद आप जूनियर आयुर्वेदिक डॉक्टर, पंचकर्म स्पेशलिस्ट, कम्युनिटी हेल्थ वर्कर और मरमा थैरेपिस्ट जैसी कई सारी नौकरियां कर सकते हैं। साथ ही आप आयुर्वेद लेक्चर और रिसर्च की नौकरी भी कर सकते हैं।

लेकिन अगर आपको नौकरी नहीं करना तो आप अपना खुद की आयुर्वेदिक क्लीनिक भी खोल सकते हैं। जिसमें मार्केट में मौजूद आयुर्वेदिक प्रोडक्ट या खुद का आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाकर आप बेच सकते हैं।

रही बात आगे की पढ़ाई की तो, DAMS के बाद आप BAMS, PG Diploma और Ayurveda में डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Commerce लेने के फायदे क्या क्या हैं?

FAQs: 

1. डैम्स डॉक्टर कौन है?

डेम्स डॉक्टर (DAMS Doctor) वह होता है जिसने DAMS की पढ़ाई किया होता है और आयुर्वेदा संबंधित चिकित्सक होता है। 

2. DAMS Full Form क्या है?

DAMA का Full Form डिप्लोमा इन आयुर्वेदा मेडिकल साइंस (Diploma in Ayurvedic Medical Science) होता है। 

3. DAMS कोर्स कितने साल का होता है?

DAMS कोर्स 2 सालों का होता है। इन 2 सालों में स्टूडेंट्स को आयुर्वेदा के बारे में संपूर्ण जानकारी थ्योरी और प्रैक्टिकल माध्यम से दिया जाता है। 

निष्कर्ष (DAMS Course Details in Hindi)

तो दोस्तों, इस लेख में आपने DAMS Course Details in Hindi के बारे में विस्तार से जाना। आशा करता हूं की यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसमें हमने आपको आसान शब्दों में DAMS कोर्स के बारे में बताया है। 

अगर आपने Eligibility है और आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो आप इसे कर सकते हैं। अन्य कोर्सेज की तुलना में इसकी फीस भी काफी कम है और सैलरी भी अच्छी खासी इसमें मिल जाती है। एक मेडिकल स्टूडेंट के लिए यह कोर्स काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। 

इन्हें भी पढ़ें :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment