Graduation के बाद CA कैसे बने | How to Become a CA After Graduation in 2024

Graduation के बाद CA कैसे बने : CA (Chartered Accountant) आज के समय में भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है। Commerce स्ट्रीम के अधिकतर स्टूडेंट्स CA बनने की पढ़ाई जोरो से करने लगे है। 

अक्सर स्टूडेंट्स इसकी पढ़ाई 12th के बाद से ही शुरू कर देते हैं। लेकिन कई ऐसे स्टूडेंट्स भी रहते है जो ग्रेजुएशन के बाद CA बनना चाहते हैं या ग्रेजुएशन कर लिए है और अब सीए बनने का सपना देख रहे हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक हो तो इस पोस्ट को आपको पूरा जरूर पढ़ना चाहिए।

क्योंकि इसमें हम विस्तार से बताने वाले हैं की Graduation Ke Baad CA Kaise Bane. साथ ही हम CA से जुड़े कुछ जरूरी चीजों के बारे में बात करेंगे, ताकि आपको इस बारे में सभी चीजें समझ आ सके। 

क्या Graduation के बाद CA बन सकते हैं?

जी हां, ग्रेजुएशन के बाद भी CA बन सकते हैं। इसके लिए जब आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट हो जाए, तब आपको सीए का कोर्स ज्वाइन करना पड़ेगा और अच्छे से पढ़ाई करना होगा। इसके बाद आप सीए बन सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: CA बनने में कितना पैसा लगता है?

Graduation के बाद CA कैसे बने

Graduation के बाद CA बनने के लिए आपको सबसे पहले सीपीटी (CPT) परीक्षा को पास करना होगा। इसके बाद आप आईपीसीसी (IPCC) परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों बता दें की ग्रेजुएट हो चुके छात्रों को बिना किसी एग्जाम के ही IPCC में प्रवेश मिल जाता है। 

IPCC में Direct प्रवेश पाने के लिए जरूरी है की आपका ग्रेजुएशन में 55% अंक आए हो। जब की अन्य ग्रेजुएशन के लिए 60% अंक का होना अनिर्वाय है। ग्रेजुएशन के बाद CA का कोर्स 3 वर्ष का होता है, क्योंकि इसमें पंजीकृत होने के 9 महीने बाद आप सीधे IPCC की परीक्षा दे सकते हैं। 

जिसके बाद आपको सीए बनने के लिए 2.5 से 3 साल की आर्टिकलशिप पूरा करना होगा। वहीं अगर आपके पास CPT परीक्षा से छूट प्राप्त करने के लिए निर्धारित अंक है तो आप CPT परीक्षा से छूट प्राप्त करके स्नातक के बाद Direct चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ अपना आर्टिकलशिप भी शुरू कर सकते हैं। 

सीए बनने की योग्यता

सीए बनने के लिए आपको 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। यदि आप स्नातक (Graduate) हैं, तो कॉमर्स स्ट्रीम में न्यूनतम 55% और अन्य स्ट्रीम में 60% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : हिंदी का टीचर कैसे बने?

ग्रेजुएशन के बाद CA कितने साल का होता है?

ग्रेजुएशन के बाद CA मुख्य रूप से 3 वर्ष का हो सकता है। हंलाकी 2.5 वर्ष का भी होता है, लेकिन ये आपके स्नातक के ऊपर निर्भर करता है। साथ ही IPCC जैसे Exams भी दिलाने होते है। 

सीए की 1 साल की फीस कितनी होती है?

भारत में सीए बनने के लिए आवश्यक कोर्स की औसत फीस 87,300 रुपये होती है। यह राशि सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, और फाइनल परीक्षाओं के पांच वर्षों की कुल फीस है। इसके अतिरिक्त, ग्रेजुएशन के बाद सीए कोर्स की औसत फीस लगभग 76,200 रुपये होती है।

नीचे दी गई तालिका में आप देख सकते हैं कि सीए बनने में कितना खर्च आता है : 

CA Course FeesIndian StudentForeign Student
CA Foundation₹11,300$1105
CA Intermediate (Single group)₹28,200$925
CA Intermediate (Both groups)₹33,400$1500
CA Intermediate (Direct Entry)₹33,600$1500
Articleship Fee₹2,000 —–
CA Final₹39,800$1550

यह भी पढ़ें : Private Bank में जॉब के लिए Qualification क्या है?

निष्कर्ष 

तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने जाना की Graduation के बाद CA कैसे बने, साथ ही CA से जुड़ी कुछ अन्य बातों के बारे में भी जाना। उम्मीद करता हूं की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और इससे काफी कुछ सीखने को मिला होगा। 

हमने कोशिश किया है की आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करें ताकि आपके मन में CA से संबंधित कोई भी संदेह या सवाल न रहे। इसके अलावा इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर भी करें ताकि उनको भी मालूम पड़ सके की Graduation के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने?

इन्हें भी पढ़ें :

Leave a comment