GNM Course Details in Hindi | जीएनएम क्या है और कैसे करें (2024) 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GNM Course Details in Hindi : आज का ये आर्टिकल उन छात्रों के लिए बेहदार खास होने वाला है को मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते थे। यदि आप भी साइंस के स्टूडेंट्स हैं तो आपने GNM का नाम तो जरूर सुना होगा। 

अगर आप GNM Course करते हैं तो आपको  भविष्य में काफी सारे ऐसे जॉब्स मिल सकते हैं जिनमें सैलरी बहुत अच्छी मिलती है और उसका भविष्य में स्कोप भी काफी अच्छा है। आज के इस लेख में हम आपको GNM Course Kya Hota Hai के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। 

यदि आप भी GNM के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़ें। क्योंकि आपको न केवल हम जीएनएम कोर्स क्या है बल्कि इसकी फीस, योग्यता, कॉलेजेस, नौकरी, सैलरी आदि सभी चीजों के बारे में भी विस्तार से आपको बताएंगे। 

इस पोस्ट में आप जानेंगे -

GNM Full Form in Hindi

GNM का Full Form होता है जनरल नर्सिंग ऐंड मिडवाइफरी (General Nursing and Midwifery)।

GNM Course Details in Hindi

जीएनएम कोर्स एक प्रकार का मेडिकल डिप्लोमा कोर्स है। आज के जमाने में जो भी स्टूडेंट्स चाहे वो लड़का हो या लड़की, नर्सिंग करना चाहता है तो उसके लिए GNM Course सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। 

क्योंकि इस कोर्स में डॉक्टर की सामान्य ज्ञान दिया जाता है और नर्स से जुड़े सभी चीजों को विस्तार पूर्वक बताया जाता है। जैसे की मरीजों का देखभाल कैसे करते है, मरीजों के साथ कैसे बात करते है और डॉक्टर की मदद जैसे करते है आदि चीजों को सिखाया जाता है। 

GNM डिप्लोमा कोर्स करने के पश्चात आप सरकारी और निजी दोनों ही प्रकार के अस्पतालों या क्लीनिकों में नौकरी की शुरुआत कर सकते हैं। वर्तमान में भारत में कई कॉलेज और विश्वविद्यालय मौजूद हैं जो GNM डिप्लोमा कोर्स करने की सुविधा प्रदान करते हैं। 

जिनमें मेरिट लिस्ट के आधार पर या प्रवेश परीक्षा के माध्यम से स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है। आप चाहें तो इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से भी कर सकते हैं अन्यथा काफी सारे प्राइवेट कॉलेज भी मौजूद है।

यह भी पढ़ें : GNM कितने साल का कोर्स होता है?

जीएनएम कोर्स के liye योग्यता

  • यदि आप GNM का कोर्स करना चाहते हीं तो इसके लिए कम से कम आपका 12वीं पास होना जरूरी है।
  • साथ ही अंग्रेजी में न्यूनतम 40% मार्क्स भी आने चाहिए।
  • और आपकी आयु 17 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए। 
  • इस कोर्स को गर्ल्स और बॉयज दोनों ही कर सकते हैं।
  • विदेश में GNM की पढ़ाई करने के लिए इंग्लिश में टेस्ट जैसे की TOEFL, IELTS या PTE के अंक ज़रूरी होंगे।

जीएनएम कोर्स के लिए कुल सीटें (GNM Course Total Seats)

नवीनतम आँकडों के हिसाब से देखें तो जीएनएम कोर्स के लिए स्टूडेंट्स का एडमिशन 317 सरकारी संस्थानों में 14850 सीटों के लिए किया जाता है। इसके साथ ही 2838 प्राइवेट संस्थानों में इसकी 113771 सीटें मौजूद हैं। 

जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है

GNM एक मेडिकल कोर्स है जो की 3.5 साल का होता है। इसमें स्टूडेंट्स को थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी दिया जाता है। साथ ही ट्रेनिंग भी दिया जाता है ताकि स्टूडेंट्स चीजों को अच्छे तरीके से समझ सके और मरीजों के उपचार में सही ढंग से सहायता कर सके। 

यह भी पढ़ें : DMLT Course Details in Hindi

जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है?

सामान्य तौर पर GNM Course की फीस 30 हजार रुपये से लेकर 3.50 लाख रूपये प्रतिवर्ष या इसी अधिक भी हो सकती है। लेकिन दोस्तों, आपको बता दें की इसकी फीस इस बात पर निर्भर करती है को आप सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं या किसी प्राइवेट कॉलेज से। 

साथ ही अलग अलग प्राइवेट कॉलेजों में इसकी फ़ीस भी अलग अलग होती है। यदि आप जीएनएम को किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपको काफी ज्यादा फीस देना होगा। साथ ही आपका कॉलेज कहां स्थित है, कितना लोकप्रिय है, कौनसा कॉलेज है इस बात पर फीस निर्भर करेगी। 

जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं

GNM एक ऐसा कोर्स है जिसमें काफी सारे सब्जेक्ट्स शामिल होते हैं। जैसे की एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी, फंडामेंटल्स ऑफ नर्सिंग फर्स्ट एड, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, माइक्रोबायोलॉजी, हेल्थ एजुकेशन, न्यूट्रिशन, पर्सनल एंड एनवायरमेंटल हाइजीन आदि। 

GNM Hindi me hota hai Ya English me

GNM का मतलब General Nursing and Midwifery होता है और ये कोर्स Hindi और English दोनों ही भाषा में उपलब्ध होते हैं। लेकिन Institute पर Depend करता है की वो कौनसे Language में Course Offer करते हैं। 

हांलकी अधिकतर कॉलेजों में यह English में होता है और इंग्लिश में ही अधिकतर विद्यार्थी इस कोर्स को करते हैं। 

यह भी पढ़ें : Radiology Course Details in Hindi

जीएनएम कोर्स में एडमिशन कैसे लें?

यदि आप भी GNM का कोर्स करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए एडमिशन प्रक्रिया को फॉलो करके इस कोर्स के अंदर एडमिशन लेना होगा। 

1.) सबसे पहले आपको इस बात पर ध्यान देना है की क्या आप इस कोर्स को करने हेतु योग्य है भी या नहीं है। 

2.) कुछ कॉलेजों में GNM Course करने के लिए एंट्रेंस परीक्षा भी आयोजित किया जाता है। अगर आपके राज्य में कोई ऐसा कॉलेज है जिसके अंदर इस कोर्स हेतु एंट्रेंस परीक्षा आयोजित होता है तो आपको परीक्षा देना होगा। तभी आप कॉलेज में एडमिशन ले सकेंगे। 

3.) उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना है जिसके साथ आपको अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ एप्लीकेशन फीस को भी जमा करवाना होगा है।

4.) यदि आपके राज्य के अंदर अगर Counseling होती है तो आपको काउंसलिंग के अंदर अपने रैंक के हिसाब से कॉलेज को सेलेक्ट करना होगा। फिर इसके बाद मेरिट लिस्ट भी जारी किया जाएगा। 

दोस्तों, ऊपर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद आप GNM Course के अंदर एडमिशन ले सकते हैं। GNM Course Details in Hindi 

जीएनएम के लिए बेस्ट किताबें – Best Books for GNM Course 

नीचे कुछ बुक्स दिए गए हैं जिसे आप GNM कोर्स हेतु खरीद सकते हैं लेकिन बता दें की इन किताबों को आप केवल GNM ही नहीं बल्कि ANM के लिए भी उपयोग में ला सकते हैं। 

BooksBuy Link
GNM 1St Year In Bilingual Bio Scienceयहां से खरीदें
Psychology & Sociologyयहां से खरीदें
Nursing Foundationयहां से खरीदें
Community Health Nursingयहां से खरीदें
Prakhar Quick Review for GNMयहां से खरीदें
Master Guide B.Sc Nursing General Nursing and Midwiferyयहां से खरीदें

इनके अलावा भी काफी सारे Books है, लेकिन इसके बारे में आपको तब पता चलेगा जब आप कॉलेज जायेंगे और वहां के स्टूडेंट्स से इस बारे में पूछेंगे। 

यह भी पढ़ें : MSW कोर्स क्या है और कैसे करें? 

जीएनएम का पेपर कितने नंबर का होता है

आमतौर पर जीएनएम का पेपर 100 नंबर जा होता है, जिसमें पासिंग मार्क्स पाकर आप आराम से पास हो सकते हैं। 

जीएनएम में कितना खर्च आता है?

जीएनएम कोर्स की फीस या खर्चे विभिन्न संस्थानों और क्षेत्रों में भिन्न भिन्न हो सकते है। सबसे पहले तो आपका कॉलेज का फीस लगेगा, उसके बाद अगर आप किराए के घर में रहते हैं तो उसकी रेंट, खाने पीने का खर्चा और कहीं घूमने चले गए तो उसका अलग से खर्चा। 

इन सब बातों पर जीएनएम में कितना खर्च आता है यह निर्भर करता है। मान लेते हैं आपकी जीएनएम कोर्स के लिए कॉलेज की फीस 50 हजार प्रतिवर्ष है, आपके रूम का रेंट 4 हजार महीना यानी 48 हजार प्रतिवर्ष और 1500 अन्य जरूरी खर्चे हर महीने यानी की साल की 18 हजार रुपए। 

मतलब की आपको एक बड़ा में 1 लाख 16 हजार रुपए का खर्च आएगा। दोस्तों ये सिर्फ एग्जांपल था, आपकी कॉलेज की फीस कितनी है, आपने रूम का किराया कितना है और आप अन्य चीजों में कितना पैसा खर्च करते हैं इस बात पर आपके टोटल खर्चे डिपेंड करेंगे। 

यह भी पढ़ें : Commerce लेने के फायदे क्या क्या हैं?

जीएनएम से क्या बनते हैं?

GNM Course Details in Hindi के बारे में आपने जान लिया। लेकिन अब आपके मन में सवाल होगा की जीएनएम से क्या बनते हैं अर्थात जीएनएम से कौन कौन सी नौकरी कर सकते हैं तो चलिए इसके बारे में भी जानते हैं। 

GNM से आप निम्नलिखित नौकरी कर सकते हैं – 

  • Staff Nurse
  • Community Health Nurse
  • Midwife
  • ICU Nurse
  • Emergency Room Nurse
  • Operation Theatre Nurse
  • Pediatric Nurse
  • Psychiatric Nurse
  • Public Health Nurse
  • Clinical Instructor
  • Nursing Superintendent
  • Nursing Supervisor
  • Home Healthcare Nurse
  • Hospice Nurse
  • School Nurse
  • Neonatal Intensive Care Unit (NICU) Nurse
  • Geriatric Nurse
  • Oncology Nurse
  • Orthopedic Nurse
  • Cardiac Care Nurse
  • Dialysis Nurse
  • Infection Control Nurse
  • Rehabilitation Nurse
  • Ambulatory Care Nurse
  • Occupational Health Nurse
  • Surgical Nurse
  • Wound Care Nurse
  • Research Nurse
  • Forensic Nurse
  • Flight Nurse

GNM के बाद हाइर करने वाले कुछ Recruiters – 

  • अपोलो अस्पताल
  • फोर्टिस हॉस्पिटल
  • फोर्टिस हेल्थकेयर
  • मेदांता
  • Max

ये भारत के कुछ Top Recruiters हैं जो GNM कोर्स के बाद स्टूडेंट्स को हायर करते हैं। 

Top GNM University in India –

  • NIMS University, Jaipur (Rajasthan)
  • Sharda University, Greater Noida (Uttar Pradesh)
  • Aligarh Muslim University (Aligarh)
  • Postgraduate Institute of Medical Education and Research Kolkata
  • Maharaja Institute of Medical Sciences (Vijayanagara)
  • Indira Gandhi Institute of Medical Sciences (Patna)
  • Noida International University (Gautam Buddha Nagar)
  • Rayat Bahra University (Mohali)
  • Rabindranath Tagore University (Bhopal)

यह भी पढ़ें : 6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी है?

भारत में प्राइवेट कॉलेजों में जीएनएम की फीस 1 लाख प्रति वर्ष से 3.5 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है। या फिर इससे अधिक भी हो सकता है, यहां आपकी फीस उस प्राइवेट कॉलेज पर निर्भर करती है जिसमें से आप इस कोर्स को करेंगे।

FAQs:

1. जीएनएम के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

यदि आप जीएनएम करना चाहते हैं तो आपके लिए साइंस काफी अच्छा विषय साबित हो सकता है। आपको 10th के बाद Bio Subject लेना है ताकि आप इस फिल्ड में अच्छे से पढ़ाई कर सके। 

2. जीएनएम नर्सिंग की सैलरी कितनी होती है?

जीएनएम नर्सिंग की भारत में एवरेज सैलरी 290700 से 303712 रुपये के बीच है। आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करेगी की आप कौनसे अस्पताल में नर्सिंग का काम करते हैं। 

3. जीएनएम से कौन सी नौकरी मिलती है?

एक बार जब आप जीएनएम का कोर्स कर लेते हैं तो इसके बाद आप Staff Nurse, Community Health Nurse, Midwife, ICU Nurse, Emergency Room Nurse आदि जैसे जॉब्स कर सकेंगे।

निष्कर्ष (GNM Course Details in Hindi)

तो दोस्तों, इस लेख में आपने जाना GNM Course Details in Hindi के बारे में। उम्मीद करता हूं की आपको इस लेख से काफी कुछ नया जानने को मिला होगा। हमने कोशिश किया है की GNM से संबंधित सभी चीजें आपको विस्तार पूर्वक बताएं। 

ताकि अगर आप इस कोर्स को करना चाहते होंगे तो आपके मन में इससे संबंधित कोई डाउट या सवाल न हो। दोस्तों अगर आपको यह लेख पसंद आया हो और इससे कुछ नया सीखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी GNM Course Details in Hindi के बारे में पता चल सके। 

इन्हें भी पढ़ें :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment