ANM Course Details in Hindi – ANM कोर्स की संपूर्ण जानकारी (2024)

ANM course details in hindi after 12th, ANM course fees, ANM course fees in government colleges, ANM Full Form, ANM course fees in private college, ANM course admission process in hindi, ANM course entrance exam list in hindi, Anm Nursing Course College List In Hindi

यदि आप नर्सिंग में डिप्लोमा करने की सोच रहे हैं, तो आपको ANM या GNM Course करना होगा। आज हम आपको इस लेख में ANM कोर्स की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। ताकि अगर आप ANM करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में सभी चीजें मालूम रहे।

इस पोस्ट में हम आपको डिटेल में इस कोर्स के बारे में बताएंगे। इसलिए यदि आप ANM से जुड़ी सही जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। हानलकी यह थोड़ा लम्बा है, लेकिन आपको इसमें कोर्स संबंधित सभी और सही जानकारी मिल जाएगी। 

इस पोस्ट में आप जानेंगे -

ANM Course Details in Hindi (ANM क्या है?)

ANM का पूरा नाम ‘Auxiliary Nurse Midwifery (ऑक्सिलियरी नर्स मिडवाइफरी)’ है। जो एक डिप्लोमा कोर्स है, यह विशेष रूप से नर्सिंग और मिडवाइफरी (दाई के काम) से संबंधित होता है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं के बारे ने नर्सों और दाइयों को प्रशिक्षित करना है।

ताकि वे जरूरत पढ़ने पर लोगों की मदद कर सके और स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभा सकें। यदि आपके 10th के बार बायो लिया है और 12th अच्छे अंक से पास किया है तो आप आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं। 

इसमें आपको Health Care, Nursing Skills, Midwifery, First Aid और Community Health के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया जाता है। साथ ही कोर्स करने के बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार के करियर विकल्प मौजूद होते है। 

ANM Course के लिए योग्यता क्या है? 

ANM Course के लिए प्रमुख योग्यतायें निम्नलिखित हैं:

  • उम्मीदवार को विज्ञान के विषय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करना होगा। 
  • उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 और अधिक से अधिक 35 वर्ष होना चाहिए। 
  • आवेदनकर्ता का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए।
  • कुछ संस्थानों में प्रवेश परीक्षा भी आयोजित किया जाता है, जिसे उत्तीर्ण करना जरूरी होता है।
  • कक्षा 12वीं में न्यूनतम अंक भी जरूरी होते है, जो संस्थान के अनुसार अलग अलग हो सकते है।

ये सामान्य योग्यता मानदंड हैं, लेकिन कुछ कॉलेजों में कुछ अतिरिक्त शर्तें भी हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: GNM Course क्या है और कैसे करें?

एनम की पढ़ाई कितने साल की होती है?

ANM (Auxiliary Nurse Midwifery) कोर्स की अवधि मुख्य रूप से 18 महीने से 2 साल तक की होती है। जो की कॉलेज और पाठ्यक्रम के अनुसार अलग अलग भी हो सकती है।

एएनएम की 1 साल की फीस कितनी है? 

ANM कोर्स की 1 साल की फीस कॉलेज और स्थान के आधार पर भिन्न भिन्न होती है। सरकारी कॉलेजों में फीस निजी कॉलेजों के मुकाबले कम होती है, जो की ₹10,000 से ₹50,000 प्रति वर्ष के बीच हो सकती है। 

वहीं, अगर बात की जाए निजी कॉलेजों की तो इसमें फीस ₹50,000 से ₹1,50,000 प्रति वर्ष या इससे भी अधिक हो सकती है। इसी बारे में आपको सही और सटीक जानकारी कॉलेज में जाने पर ही पता चल सकेगा। 

यह भी पढ़ें: BSC Nursing Course Details in Hindi

ANM में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

ANM में विशेष रूप से एक ही प्रमुख कोर्स होता है, जिसे ANM Diploma Course कहा जाता है। इस कोर्स में निम्नलिखित विषय शामिल होते हैं:

  • नर्सिंग फाउंडेशन
  • एंटोमोलॉजी और फिजियोलॉजी
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग
  • मिडवाइफरी (दाई का काम) और गायनेकोलॉजिकल नर्सिंग
  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग
  • स्वास्थ्य शिक्षा और संचार कौशल
  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग आदि।

अस्पताल में ANM का क्या काम होता है?

अस्पताल में ANM के काफी सारे काम होते हैं जैसे की:

  • मरीजों की देखभाल: मरीजों की दिन-प्रतिदिन की देखभाल, जैसे दवाइयां देना, बुखार नापना, रक्तचाप मापना और अन्य स्वास्थ्य संबंधी देखभाल।
  • गर्भवती महिला की देखभाल: गर्भवती महिलाओं की देखभाल, प्रसव के दौरान सहायता और प्रसव के बाद मां और शिशु की देखभाल।
  • टीकाकरण: नवजात शिशुओं और बच्चों के टीकाकरण में सहायता करना।
  • प्राथमिक चिकित्सा: आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करना।
  • स्वास्थ्य शिक्षा: मरीजों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा देना और स्वच्छता के महत्व को समझाना।
  • सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं: समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाना और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाएं प्रदान करना।
  • रिपोर्ट और रिकॉर्ड: मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति की रिपोर्ट तैयार करना और आवश्यक रिकॉर्ड रखना।

यह भी पढ़ें: DNYS Course Details in Hindi

ANM के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

ANM कोर्स में प्रवेश के लिए कई सारे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जैसे की:

  • 10वीं और 12वीं के मार्कशीट।
  • आधार कार्ड
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (सभी कॉलेजों के इसकी जरूरत नहीं होती)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इसके अलावा कॉलेज के हिसाब से कुछ अन्य दस्तावेजों की जरूरत भी पड़ सकती है। 

एएनएम के फॉर्म कब भरे जा रहे हैं?

ANM के फॉर्म भरने की तारीखें राज्य और संस्थान के अनुसार अलग-अलग होती हैं। उदाहरण के लिए, उत्तर प्रदेश में ANM प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2024 के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है और जुलाई 2024 के अंतिम सप्ताह तक चलेगी [[❞]]। 

वहीं बिहार में ANM प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल 2024 से शुरू होकर मई 2024 तक चलेगी [[❞]] आवेदन की सही तिथियों और अन्य जानकारी के लिए आपको कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से जांच करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: PGDCA Course Details in Hindi

ANM Course Admission Process In Hindi

ANM के लिए कॉलेज में आप निम्न रूप से प्रवेश ले सकते हैं:

  1. सबसे पहले, विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना होगा, जिसमें न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। साथ ही विद्यार्थियों की आयु 17 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. इसके बाद, विद्यार्थियों को कॉलेज का चयन करना है, जिसमे वे प्रवेवज लेना चाहते होंगे और आवेदन पत्र भरना है, जिसमें आवश्यक दस्तावेज और आवेदन शुल्क शामिल हैं।
  3. जिस कॉलेज का चयन किया है, उसमें प्रवेश परीक्षा होती है या नहीं, यह जांचें। यदि प्रवेश परीक्षा होती है, तो उसे उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  4. प्रवेश परीक्षा के अंकों और 12वीं के अंकों के आधार पर कॉलेज मेरिट सूची जारी करेगा। जिन विद्यार्थियों का नाम इस सूची में होगा, वे इस कोर्स के लिए पात्र होंगे।
  5. मेरिट सूची में नाम आने के बाद, विद्यार्थियों को कॉलेज में दस्तावेज़ सत्यापन कराना होगा और शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद, उनका प्रवेश पुष्टि हो जाएगा।

यदि प्रवेश परीक्षा नहीं होती है, तो 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश मिलेगा। कुछ कॉलेजों में सीधा प्रवेश या मेरिट के आधार पर और कुछ में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।

ANM के लिए बेस्ट बुक्स के नाम

दोस्तों यदि आप ANM करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित किताबें जरूर खरीदना चाहिए। ये किताबें ANM Course के लिए काफी ज्यादा जरूरी है। 

किताबऑथर/लेखकखरीदें
टेक्स्टबुक फॉर मिडवाइफरी एंड ऑब्सटेट्रिक्स फॉर नर्सेज कुमार विजययहां से खरीदें
ए मैनुअल ऑफ मिडवाइफरी फॉर मिडवाईव्सफैनकोर्ट बार्नेस, एसके दत्तायहां से खरीदें
मेटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ नर्सिंगअडेले पिलिट्टरीयहां से खरीदें
साइकेट्रिक नर्सिंगटाउनसेंड डी मेरी, करीन आई मोर्गनयहां से खरीदें
फार्माकोलॉजी फॉर नर्सेजमाइकल पी एडम्स, नॉर्मन हॉलैंड, कैरोल अर्बयहां से खरीदें

यह भी पढ़ें: MSW कोर्स क्या है और कैसे करें?

ANM Course के लिए Entrance Exam List 

ANM Course Details in Hindi: ANM कोर्स अगर आप भारत के टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा पास करना होगा। नीचे ऐसे ही कुछ एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है:

  • Jipmer Nursing Entrance Exam
  • Pgimer Nursing Entrance Exam
  • Maharashtra ANM CET
  • Karnataka ANM Entrance Test
  • Gujarat ANM Nursing Entrance Exam
  • AIIMS Entrance Exam
  • JSS College of Nursing Entrance Exam

Best ANM Nursing Course College List In Hindi

नीचे कुछ सबसे अच्छे ANM कॉलेजों की लिस्ट दी गई है, जिनमे एडमिशन लेकर आप इसकी पढ़ाई कर सकते हैं। हांलकी इसके अलावा भी काफी सारे कॉलेजेस है, जहां से आप ANM कोर्स कर सकते हैं

  • Noida International University (NIU)
  • Teerthanker Mahaveer University (TMU)
  • CMJ University, Shillong
  • HLM Group Of Institution GZB, UP
  • Bhava Institute Of Medical Science And Research, Orissa
  • Assam Down Town University
  • Parul University
  • Vivekananda College Of Nursing
  • Metas Adventist College
  • Glocal University
  • Sankalchand Patel University (SPU)

यह भी पढ़ें: Post Graduation क्या होता है और कैसे करें?

ANM कोर्स करने के बाद कौन की नौकरी कर सकते है?

ANM कोर्स करने के बाद आप काफी सारे पदों में जॉब कर सकते हैं। जैसे की: 

  • Staff Nurse
  • ANM Nurse
  • Community Health Worker
  • Maternity Nurse
  • Healthcare Assistant
  • Clinic Nurse
  • Primary Healthcare Nurse
  • Rural Healthcare Worker
  • Public Health Nurse
  • Pediatric Nurse
  • ANM Course Details in Hindi 

एएनएम के बाद वेतन कितना मिलता है?

एएनएम कोर्स पूरा करने के पश्चात वेतन जॉब के आधार पर अलग अलग होती है और यह कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि काम करने का स्थान, संस्था का प्रकार और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति। ANM के बाद आमतौर पर 10 हजार से 35 हजार तक की जॉब मिलती है। 

हांलकी संस्थान के हिसाब से मिलने वाला  वेतन कम या ज्यादा होता है। वहीं बाहर के देश में यदि आप इन कामों को करते हैं, तो आपको काफी तगड़ा वेतन देखने को मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें: 6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

ANM Course के बाद क्या करें?

ANM (Auxiliary Nurse Midwife) कोर्स पूरा कर लेने के बाद यदि आप और कोई दूसरा कोर्स करना चाहते हैं तो आप GNM, BSC Nursing, Post Basic BSC Nursing, MSC Nursing और आयुर्वेदिक नर्सिंग कर सकते हैं। 

ANM कोर्स करने के फायदे क्या है?

ANM कोर्स करने के काफी सारे फायदे हैं, जैसे की – 

  • ANM कोर्स करने के बाद आपके अंदर सेवा भावना को विकसित होती है। क्योंकि आपको लोगो की मदद करने का अवसर मिलता है। ANM के बाद आप स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से लोगो की मदद कर सकते है।
  • ANM कोर्स करने के बाद आपको अस्पताल, क्लिनिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नर्सिंग होम और अन्य संबंधित संस्थानों में रोजगार के कई महत्वपूर्ण अवसर मिलते है। ANM के बाद आप स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़िया करियर बना सकते है।
  • ANM कोर्स करने के बाद आप गांवों में स्वास्थ्य कंपेंडस, जागरूकता कार्यक्रम और सामुदायिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करके लोगो को स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर सकते है।
  • ANM कोर्स करने के बाद आपकी कॉम्युनिकेशन स्किल काफी अच्छी हो जाती है। जो आपके आने वाले जीवन मे काफी काम आती है।
  • ANM Course Details in Hindi
  • ANM कोर्स के माध्यम से, आप अपने शैक्षिक और व्यावसायिक विकास को बढ़ा सकते हैं। यह कोर्स आपको नर्सिंग के क्षेत्र में एक्सपर्ट बना देता है। जिसके कारण आपके सामने रोजगार के कई सारे अवसर खुल जाते है।

यह भी पढ़ें: DAMS कोर्स क्या है और कैसे करें?

कौन सा बेहतर ANM या GNM है?

ANM (Auxiliary Nurse Midwifery) और GNM (General Nursing and Midwifery) दोनों ही नर्सिंग क्षेत्र के प्रमुख कोर्स हैं, लेकिन इन दोनों में कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं जो आपके लिए बेहतर विकल्प चुनने में मदद कर सकते हैं:

1. अवधि:

  • ANM कोर्स की अवधि 2 साल होती है।
  • GNM कोर्स की अवधि 3.5 साल होती है (जिसमें 6 महीने की इंटर्नशिप शामिल होती है)।

2. कोर्स की प्रकृति:

  • ANM कोर्स में मूल नर्सिंग और मिडवाइफरी की बुनियादी शिक्षा दी जाती है।
  • GNM कोर्स में नर्सिंग की व्यापक शिक्षा दी जाती है और इसमें अस्पतालों में काम करने के लिए विस्तृत प्रशिक्षण भी शामिल होता है।

3. करियर के अवसर:

  • ANM कोर्स पूरा करने के बाद आप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, ग्रामीण क्षेत्रों और मातृत्व अस्पतालों में काम कर सकते हैं।
  • GNM कोर्स पूरा करने के बाद आपको सरकारी और निजी अस्पतालों, क्लीनिक, नर्सिंग होम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर रोजगार के अवसर मिलते हैं।

4. उन्नति के अवसर:

  • ANM कोर्स के बाद आप GNM या BSC Nursing कोर्स कर सकते हैं।
  • GNM कोर्स के बाद आप BSC Nursing या पोस्ट बेसिक BSC Nursing कर सकते हैं और आगे MSC Nursing भी कर सकते हैं।

5. योग्यता:

  • ANM के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है।
  • GNM के लिए 12वीं (PCB ग्रुप) पास होना आवश्यक है।

FAQs:  

1. एएनएम सैलरी क्या है?

एएनएम के बाद जॉब में आपको 10 हजार से 35 हजार ताकि की सैलरी मिल सकती है। 

2. ANM बनने के लिए क्या करना चाहिए?

10वीं पास करें, मान्यता प्राप्त संस्थान से ANM कोर्स में दाखिला लें, 2 साल का कोर्स पूरा करें।

3. एएनएम में टोटल मार्क कितना होता है?

प्रथम वर्ष में 800 अंक तथा दूसरे वर्ष में 600 अंक होंगे

निष्कर्ष (ANM Course Details in Hindi)

तो दोस्तों, उम्मीद है की आपको ANM Course Details in Hindi का यह लेख काफी ज्यादा पसंद आया होगा और इससे काफी कुछ नया जानने को मिला होगा। हमारा शुरू से यही कोशिश रहा है की हम आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करें। 

यदि आपके मन में कोई सवाल हो, तो आप हमें कॉमेंट करके बता सकते हैं। हम आपकी सहायता जरूर करेंगे, साथ ही इस पोस्ट को शेयर भी करें ताकि अन्य लोगों को भी ANM Course Details in Hindi के बारे में पता चल सके। 

और यदि आपको इसी तरह की जानकारी अच्छी लगती है, तो हमारे साथ व्हाट्सएप पर जरूर जुड़ें। 

इन्हें भी पढ़ें:

4 thoughts on “ANM Course Details in Hindi – ANM कोर्स की संपूर्ण जानकारी (2024)”

  1. Thank you for sharing your info. I really appreciate your efforts and I am waiting for your next post thanks once again.

    Reply

Leave a comment