2024 में पीजीडीसीए में कितने विषय होते हैं? जानें नए सिलेबस की पूरी जानकारी

पीजीडीसीए में कितने सब्जेक्ट होते है : Computer एक ऐसा उपकरण है जिसकी उपयोगिता अभी लागतार बढ़ती जा रही। आज के समय में बहुत सारी जगहों पर कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। कंप्यूटर सीखने के बहुत सारे Courses भी मौजूद है जिसे आप आसानी से कर सकते है।

इन्ही में से एक कोर्स PGDCA Course है। आज के इस पोस्ट में हम आपको पीजीडीसीए में कितने विषय होते हैं? के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। अगर आप पीजीडीसीए करने के बारे में सोच रहे है लेकिन आपको मालूम नही है की पीजीडीसीए में क्या क्या पढ़ना पड़ेगा मतलब पीजीडीसीए में कितने विषय होते हैं तो आपको इस लेख को अंतिम तक पढ़ना चाहिए। 

पीजीडीसीए में कितने विषय होते हैं?

अब बात करते है पीजीडीसीए में कितने विषय होते हैं तो बता दें, कॉलेजों के पाठ्यक्रम और संरचना के हिसाब से पीजीडीसीए में विषय भिन्न-भिन्न हो सकते है। हालाकि मुख्य रूप से इस कोर्स में 10 से 12 विषय होते हैं। 

ये विषय निम्नलिखित है: 

1. फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर (Fundamentals of Computer)

2. प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज (Programming Languages) 

3. डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (Database Management Systems)

4. ऑपरेटिंग सिस्टम्स (Operating Systems)

5. डेटा स्ट्रक्चर्स (Data Structures)

6. सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineering)

7. वेब टेक्नोलॉजीज (Web Technologies) 

8. कंप्यूटर नेटवर्क्स (Computer Networks)

9. मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (Management Information Systems)

10. प्रोजेक्ट वर्क/प्रैक्टिकल्स (Project Work/Practicals)

11. डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स (Digital Electronics)

12. इंटरनेट टेक्नोलॉजीज (Internet Technologies)

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर सर्टिफिकेट सबसे अच्छा है?

पीजीडीसीए कोर्स इन हिंदी सिलेबस क्या है?

पीजीडीसीए में दो प्रकार के सेमेस्टर होते है जिनके बारे नीचे विस्तार से बताया गया है- 

पीजीडीसीए 1 Sem विषय नाम

  • Fundamentals of Information Technology
  • ‘C’ Programming
  • Soft Skills
  • Data Structure and Algorithms
  • Principles and Practices of Management and Organizational Behavior
  • Practical

पीजीडीसीए 2 Sem विषय नाम

  • Visual Basics
  • Basic Java
  • Database management system
  • Software engineering and business process
  • Oracle
  • Web Designing
  • Practical

पीजीडीसीए कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है? 

PGDCA का पूरा नाम है “पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन्स” (Post Graduate Diploma in Computer Applications) है। बता दें यह एक कंप्यूटर कोर्स है जो इंडिया में काफी ज्यादा प्रसिद्ध और सबसे अधिक किए जाने वाला कोर्स है।

आपने भले ही अन्य विषय में डिप्लोमा किया हो, लेकिन यदि आपका रुचि कंप्यूटर में है तो आप PGDCA कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ PGDCA कोर्स : छात्रों को कंप्यूटर साइंस, प्रोग्रामिंग, डेटाबेस मैनेजमेंट, वेब डेवेलपमेंट और अन्य कंप्यूटर संबंधित विषयों में ज्ञान प्रदान करता है। 

यह भी पढ़ें: एनटीटी कोर्स कहां से करें?

पीजीडीसीए कब कर सकते हैं

दोस्तो, यदि आप पीजीडीसीए कोर्स करना चाहते है तो आपमे कुछ योग्यता होनी चाहिए, जिसके बाद आप आसानी से यह कोर्स कर सकते है। योग्यता के बार में नीचे विस्तार से बताया गया है।

  • सबसे पहले तो पीजीडीसीए कोर्स करने के लिए छात्र को ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। जिसके बाद छात्र का सिलेक्शन हो पाएगा। 
  • इसके आलावा ग्रेजुएशन में छात्र 50% या इससे अधिक अंक प्राप्त किया होना चाहिए।
  • बता दें, यदि आप गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी में यह कोर्स करते है तो इसमें अंक मान्य होता है वहीं प्राइवेट यूनिवर्सिटी में अंक का कोई ज्यादा महत्व नही होता हालाकि आपको यहां फीस अधिक देना पढ़ सकता है।
  • पीजीडीसीए के लिए जरूरी है की छात्र भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन पास हो। 

यदि आपके पास ये सब योग्यताएं हैं तब आप पीजीडीसीए कर सकते हैं। 

पीजीडीसीए कितने साल का होता है?

पीजीडीसीए एक साल का पोस्टग्रेजुएट डिलोमा कोर्स है। जो आमतौर पर 1 वर्ष का होता है हालांकि कुछ यूनिवर्सिटी में सिलेब्स के हिसाब से अलग अलग पढ़ाया जाता है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए है जिन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर ली है और अब कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। 

यदि आप यह कोर्स करते है तो आपको कंप्यूटर के अलग-अलग पहलुओं जैसे प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा बेस मैनेजमेंट, वेब टेक्नोलॉजीज और नेटवर्किंग आदि के बारे में गहराई से जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: कौन सी सरकारी नौकरी प्रति माह 50000 वेतन देती है?

PGDCA के फायदे क्या है?

PGDCA Course करने के फायदे कुछ इस प्रकार है – 

  • PGDCA Course करने के बाद कंप्यूटर के क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकते है।
  • PGDCA Course से आप आत्मप्रेरित और आत्मनिर्भर हो सकते है।
  • PGDCA कोर्स करने के बाद आप और अगले स्तर की शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
  • इससे आपको कंप्यूटर के बारे में जानने का मौका मिलेगा। 
  • पीजीडीसीए कोर्स छात्रों को तकनीकी और प्रीटिकल ज्ञान प्रदान करता है।

पीजीडीसीए में कितने पेपर होते हैं?

PGDCA प्रोग्राम के अंतर्गत मुख्यरूप से 8 से 10 पेपर होते हैं, लेकिन यह संख्या अलग अलग विश्वविद्यालयों और कॉलेज के सिलेबस के अनुसार अलग अलग होते है। आमतौर पर सभी कॉलेजों में 9 से 10 पेपर होते है। 

यह भी पढ़ें: B Ed करने के बाद क्या करे?

पीजीडीसीए में कितने नंबर से पास होते हैं?

PGDCA में पास होने के लिए आपको सभी पेपर में न्यूनतम 40% से 50% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। यह प्रतिशत अलग-अलग कॉलेजों के अनुसार थोड़ा बहुत भिन्न हो सकता है। 

वहीं कुछ कॉलेजों में कुल मिलाकर 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने की जरूर होती है। जानकारी के लिए बता दें की प्रैक्टिकल और थ्योरी पेपर दोनों में पास होना अनिवार्य होता है।

पीजीडीसीए करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

PGDCA करने के बाद सैलरी विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि उम्मीदवार की स्किल्स, अनुभव और जिस कंपनी में वे काम कर रहे हैं। आमतौर पर, पीजीडीसीए करने वालों की सैलरी ₹2,00,000 से ₹5,00,000 प्रति वर्ष के बीच होती है। 

अनुभव बढ़ने के साथ साथ यह सैलरी ₹8,00,000 या इससे अधिक भी हो सकती है। टेक्निकल स्किल्स और विशेषज्ञता के आधार पर, आईटी सेक्टर में सैलरी और भी बेहतर हो होती है।

यह भी पढ़ें: CA बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

FAQs: 

1. क्या पीजीडीसीए कोर्स को ऑनलाइन कर सकते है? 

हां, कई ऐसे संस्थान भी मौजूद है जहां यह कोर्स ऑनलाइन कराई जाती हैं। हांलकी कोर्स ऑनलाइन करने पर विषय और अवधि में काफी अंतर हो सकता है। 

2. PGDCA कोर्स पूरा करने के बाद क्या-क्या करियर विकल्प होते हैं?

PGDCA कोर्स पूरा करने के बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर और डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर जैसे नौकरियों के लिए पात्र होता है। साथ ही खुद का कंप्यूटर सेंटर भी खोल सकते है। 

3. PGDCA में कितना खर्च आता हैं?

पीजीडीसीए कोर्स की फीस ₹10 हजार से लेकर ₹30 हजार प्रति माह तक होती हैं। 

निष्कर्ष (पीजीडीसीए में कितने विषय होते है)

आज के इस पोस्ट के आपने जाना की PGDCA में कितने सब्जेक्ट होते हैं उम्मीद करता हु पोस्ट पढ़ने के बाद आपको इसका जवाब मिल गया होगा और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूरी करिएगा। 

ताकि उन्हें भी पीजीडीसीए के सब्जेक्ट्स के बारे में जानकारी मिल सके। इस लेख से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं और इसी तरह की बेहतरीक जानकारी के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़ें। 

Leave a comment