12th Arts में कितने सब्जेक्ट होते हैं? जानिए सभी विषयों की लिस्ट

अगर आप अभी 11th में हैं और 12th में जाने वाले हैं और Arts Stream से पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा की 12th Arts में कितने सब्जेक्ट होते हैं? अगर आप भी इसका जवाब जानना चाहते हैं,

तो आपको इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इसमें मैने विस्तार से 12वीं आर्ट्स में कितने विषय होते हैं? के बारे में बताया है। साथ ही इससे जुड़े कुछ अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में भी बताया है।

12th Arts में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

12th Arts में कुल 5 से 6 सब्जेक्ट होते हैं। जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल शामिल है। इसके अलावा 1-2 वैकलपित सब्जेक्ट भी होते हैं। जैसे की संगीत, शारीरिक शिक्षा, संस्कृत आदि सभी Optional Subjects में आते हैं। 

छात्रों को अपने इंट्रेस्ट और भविष्य की योजनाओं के अनुसार इन विषयों का चुनना होता है, जिससे वे अपने शिक्षा को आगे बढ़ा सकें और अपने करियर को भी सही दिशा में ले जा सके। आगे हम जानेंगे कु 12वीं के बाद आर्ट्स वालों को क्या करना चाहिए?

Arts के अलावा 12th में कौन-कौन से Subject होते हैं?

12वीं में Arts के अलावा अन्य Streams के Subject की लिस्ट:

1. Science Stream:

  • Physics
  • Chemistry
  • Mathematics
  • Biology
  • Computer Science
  • Information Technology
  • Environmental Science
  • Physical Education
  • English

2. Commerce Stream:

  • Accountancy
  • Business Studies
  • Economics
  • Mathematics/Applied Mathematics
  • Informatics Practices
  • Entrepreneurship
  • Statistics
  • Computer Science
  • English

दोस्तों इन दोनों ही स्ट्रीम में इतने सारे सब्जेक्ट्स आपको नजर आ रहे हैं, लेकिन 12th में इनमे से 4 से 5 जरूरी सब्जेक्ट्स को ही पढ़ाया जाता है। बाकी सब्जेक्ट्स को कॉलेजों में पढ़ाया जाता है। 

यह भी पढ़ें: आर्ट्स लेने के फायदे क्या है?

12वीं आर्ट्स के बाद क्या करें? 

12वीं आर्ट्स के बाद कई करियर विकल्प और उच्च शिक्षा के कोर्स उपलब्ध हैं। नीचे कुछ विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से आप किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं: 

1. Bachelor’s Degree Courses: 

  • B.A. (Bachelor of Arts)
  • B.A. (Hons)
  • B.A. LLB)
  • BFA (Bachelor of Fine Arts)
  • BBA (Bachelor of Business Administration)
  • BHM (Bachelor of Hotel Management)

2. Vocational Courses: 

  • Fashion Designing
  • Interior Designing
  • Event Management
  • Animation and Multimedia
  • Journalism and Mass Communication

3. Government Jobs: 

  • UPSC Civil Services
  • State Civil Services
  • SSC (Staff Selection Commission)
  • Railways, Banking, Defence

4. Diploma Courses:

  • Diploma in Education (D.Ed)
  • Diploma in Digital Marketing
  • Diploma in Travel and Tourism
  • Diploma in Foreign Languages

5. Certification Courses: 

  • Digital Marketing
  • Content Writing
  • Photography
  • Graphic Designing

6. Entrepreneurship: 

यदि आप खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो Entrepreneurship की दिशा में भी कदम बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 12th के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें?

क्या 12वीं में Arts Subject आसान है?

12वीं में Arts Subject आसान है या नहीं यह आपके इंट्रेस्ट और फ्यूचर के योजनाओं के ऊपर निर्भर करता है। लेकिन अगर हम साइंस और कॉमर्स की तुलना में देखें तो Arts आसान ही लगता है। बाकी यह प्रत्येक स्टूडेंट्स के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों इस पोस्ट के जरिए मैंने आपको 12th Arts में कितने सब्जेक्ट होते हैं के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूं की आपको आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा और अब आपके मन में कोई डाउट्स नहीं होगा। 

इसके अलावा अगर आपको कुछ और पूछना है, तो आप कॉमेंट करके पुछ सकते हैं। मैं आपके सभी सवालों का जवाब दे दूंगा। साथ ही इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़ें और इस पोस्ट को शेयर करें ताकि अन्य लोगों को भी इसके बारे में पता चल सके। 

Leave a comment