DMLT Course Details in Hindi, Dmlt course details in hindi pdf download, Dmlt course details in hindi after 12th, DMLT full Form, DMLT Course Details in Hindi, DMLT course Fees in Government College, DMLT course Fees in private College
DMLT Course Details in Hindi : DMLT दो वर्ष की अवधि वाला एक पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स होता है। जिसके अंतर्गत थ्योरी और प्रैक्टिकल के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है। साथ ही इसमें विद्यार्थियों को 6 महीने की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
ट्रेनिंग के लिए विद्यार्थियों को किसी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप करना पड़ता है। अगर आपको DMLT Course क्या है के बारे में विस्तार से जानना है तो इस लेख को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम इस कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
साथ ही DMLT की तैयारी करने हेतु Best किताबें कौनसी है, इसके बारे में भी हम आपको बताएंगे।
DMLT Course Details in Hindi – DMLT Course क्या है?
DMLT का पूरा नाम Diploma in Medical Lab Technology है। यह एक Paramedical का कोर्स होता है। जिसकी अवधि 2 वर्ष की होती है और 6 महीने का ट्रेनिंग भी दिया जाता है। कोई भी साइंस स्ट्रीम का स्टुडेंट इस कोर्स को कर सकता है। इस कोर्स को करने के बाद Medical Lab Technician के तौर पर पैथोलॉजी में आप नौकरी की तलाश कर सकते हैं।
DMLT कोर्स उन लोगो के लिए सबसे अच्छा है जो लोग मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते है। अगर आपके पास कम पैसा है या फिर घर से कम पैसे मिलते है तो आप यह Course आसानी से कर सकते हैं।
एक बार जब आप DMLT का कोर्स पूरा कर लेते हैं, तो इसके बाद आप किसी भी Pathology, Healthcare Center या Hospital में Lab Technician के तौर पर काम कर सकते हैं।
डीएमएलटी कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
- आप 12th पास होना चाहिए।
- जिसमें PCB में कम से कम 50% Marks आपके होने चाहिए।
वहीं अगर आप DMLT के लिए किसी सरकारी College में Admission लेना चाहते हैं तब आपको Entrance Exam देना पड़ेगा, जिसके लिए आपको थोड़ा बहुत एक्स्ट्रा पढ़ाई करना होगा। लेकिन अगर आप Entrance Exam नही देना चाहते हैं, तब आप किसी प्राइवेट कॉलेज में बिना एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 6 महीने का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
डीएमएलडी कितने साल का होता है?
DMLT का कोर्स 2 साल का होता है, जिसको 4 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेमेस्टर में मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी से जुड़े स्पेसिफिक सब्जेक्ट की पढ़ाई करवाई जाती है। उसके बाद 6 महीनों का ट्रेनिंग दिया जाता है।
यह कोर्स पूरी तरह से थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का एक कंबीनेशन है। DMLT Course Details in Hindi
डीएमएलटी में कितने विषय होते हैं?
डीएमएलटी में कितने विषय होते हैं, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
डीएमएलटी में कुल 4 सेमेस्टर होते हैं, DMLT का कोर्स दो साल का होता है जिसमे 4 सेमेस्टर/ ईयरली आधारित डिप्लोमा प्रोग्राम है। बायोकैमिस्ट्री, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, इम्यूनोलॉजी और फार्माकोलॉजी डीएमएलटी कार्यक्रम के विषय हैं।
DMLT Course Syllabus in Hindi
DMLT Details in Hindi का Syllabus कुछ इस प्रकार है –
SEMESTER 1:
- Fundamental of Medical Laboratory Technology
- Basic Pathology
- BASIC OF HUMAN SCIENCE
- BASIC OF CLINICAL BIOCHEMISTRY
- MICROBIAL INSTRUMENTATION
- ENGLISH COMMUNICATION
- INTRODUCTION AND COMMUNICATION TECHNOLOGY
SEMESTER 2:
- FUNDAMENTAL BIOCHEMISTRY
- CLINICAL HEMATOLOGY
- CLINICAL MICROBIOLOGY
- PARASITOLOGY
- BY STATISTICS AND RESEARCH METHODOLOGY
SEMESTER 3:
- CLINICAL CHEMISTRY
- IMMUNOLOGY AND SEROLOGY
- CLINICAL PATHOLOGY
- HISTOPATHOLOGY AND CYTOLOGY
- BLOOD BANKING AND TRANSFUSION MEDICINE
SEMESTER 4:
- HOSPITAL MANAGEMENT AND MEDICAL ETHICS
- PROJECT WORK/INTERNSHIP
- ELECTIVE SUBJECTS
Note : यहां DMLT के जो Subjects/ Syllabus बताए गए हैं, किसी किसी कॉलेज में इसके अतिरिक्त अन्य चीजों को भी पढ़ाया जाता है।
यह भी पढ़ें : DAMS कोर्स क्या है और कैसे करें?
डीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी होती है?
दोस्तों, डीएमएलटी कोर्स की फीस इस चीज के ऊपर डिपेंड करती है की आप कौनसे कॉलेज में एडमिशन ले रहे हो और वो कॉलेज कहां स्थित है। साथ ही आप कौनसे प्रोग्राम का चयन कर रहे हैं, इसके ऊपर भी इसकी फीस डिपेंड करती है।
अगर आप DMLT Course Government College से करते हैं, तब सेमेस्टर की फीस 10 हजार से लेकर 40 हजार के बीच हो सकती है। वहीं पूरे कोर्स की फीस 40 हजार से 1.5 लाख के बीच हो सकती है।
लेकिन अगर आप DMLT कोर्स किसी Private College से करते हैं, तब सेमेस्टर की फीस 20 हजार से 1 लाख के बीच हो सकती है और पूरे कोर्स की फीस 80 हजार से 4 लाख के बीच हो सकती है।
डीएमएलटी एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- 10वीं और 12वीं का मार्कशीट
- स्थानांतरण प्रमाणपत्र
- प्रवासन प्रमाण पत्र
- जाति श्रेणी प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- सरकारी पहचान पत्र (आधार कार्ड/ पासपोर्ट/ मतदाता कार्ड)
- जन्म तारीख प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो
- उम्मीदवार का हस्ताक्षर
- डीएमएलटी कोर्स एडमिशन (DMLT Course Admission 2024) का आवेदन शुल्क रसीद
डीएमएलटी में एडमिशन कैसे होता है?
DMLT कोर्स में एडमिशन कैसे मिलता है और इसकी प्रक्रिया क्या होती है, इस बारे में जानकारी नीचे दी गई है।
1. सबसे पहले आपमें इस कोर्स हेतु Collage में एडमिशन लेने के लिए योग्यता होना चाहिए। आप 12th पास होने चाहिए, 50% या इससे अधिक Marks के साथ।
2. उसके बाद आप जिस भी कॉलेज को सिलेक्ट करेंगे, वहां के DMLT एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। ज्यादातर कॉलेजों में एक ही तरह के DMLT Form होते हैं, हांलकी कुछ में ये थोड़े से अलग हो सकते हैं। फॉर्म के साथ साथ जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस भी आपको शामिल करना है।
3. फिर आपने जिस भी कॉलेज को सेलेक्ट किया है, उसमें देखें की एडमिशन हेतु कोई एंट्रेंस परीक्षा थोड़ी देना होता है, अगर देना होता होगा की अपने आप को क्वालीफाई करने हेतु आपको उस एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा।
4. इसके अलावा कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं, जिसके अंदर विद्यार्थियों को उनके मेरिट के हिसाब से कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है और कुछ कॉलेज में ऐडमिशन एंट्रेंस परीक्षा पास करने के पश्चात एडमिशन दिया जाता है।
5. एक बार जब आपका सलेक्शन हो जाए तो उसके बाद आपको कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस जमा करवाना है। इन सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आपका उस कॉलेज में एडमिशन कंफर्म हो जायेगा। DMLT Course Details in Hindi
नोट: जानकारी हेतु बता दें की ज्यादातर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रोसेस थोड़ा सा अलग-अलग होता है। इसके बारे में आपको उस कॉलेज में ही पता चल सकेगा।
यह भी पढ़ें : Radiology Course क्या है, संपूर्ण जानकारी
डीएमएलटी पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
डीएमएलटी पास करने के लिए आमतौर पर 50% मार्क्स चाहिए होते हैं। लेकिन किसी किसी कॉलेजों में इसे और भी ज्यादा बढ़ा दिया जाता है। हांलकी कई विद्यार्थी गलत तरीकों का उपयोग कर भी पास होते हैं, जैसे की टीचर्स को थोड़े पैसे खिलाकर या नकल करके। ये तरीके बिल्कुल भी सही नहीं है।
इसलिए अगर आप डीएमएलडी पास करना है तो कम से कम 50% मार्क्स तो लाना ही होगा।
डीएमएलटी के बाद कौन सा कोर्स बेहतर है?
वैसे तो दोस्तों, DMLT के बाद कोई और कोर्स करने की जरूरत नहीं होती। लेकिन अगर आप करना चाहते हैं तो निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं-
- Bachelor of Medical Laboratory Technology
- BSC in Medical Lab Technology
- BSC IN Medical Imaging Technology
- BSC Clinical Laboratory Technology
- Post Diploma in Cardiovascular Technology
- Diploma in Dialysis Technology
- Diploma in Medical Imaging Technology
- Certificate Course in Operation Theatre Assistant
डीएमएलटी से क्या बनते हैं? – DMLT के बाद Jobs
एक बार जब आप डीएमएलसी कोर्स पूरी तरह से कर लेते हैं, तो उसके बाद आप ब्लड बैंक, पैथोलॉजी लैबोरेट्री, नर्सिंग होम और प्राइवेट तथा गवर्नमेंट हॉस्पिटल में काम कर सकते हैं।
- Pathology Technician
- Lab Analyst
- Lab Assistant
- Research Assistant
- Diagnosis
- Physiotherapy Technician
- Radiology Technicians
- MRI Technician
- Research Facilities
- Anaesthesia Technician
- Blood banks
- Lab consultants
- Pharmaceutical companies
- Quality Control Technician
- Universities
- Clinical Laboratory Scientist
- Crime
- Dental Machine Technician
- Resident Medical Officer
ये काफी सारे Job Ideas हैं, जिन्हें आप डीएमएलडी कोर्स कंप्लीट करने के बाद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Commerce लेने के फायदे क्या क्या हैं?
DMLT Course Entrance Exam List in Hindi
- ASSAM PAT
- BCECE
- GPDDEE
- MUT
- JMI ENTRANCE EXAM
कुछ एंट्रेंस एग्जाम राज्य लेवल की होती है और कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। जिसमें अलग अलग तरह के सवाल पूछे जाते हैं। आपका Entrence Exan आप पर निर्भर करता है, की आपको किस कॉलेज में जाना है।
DMLT की तैयारी करने के लिए बेस्ट बुक्स
Books | Writer / Author | Buy |
Introduction to Human Anatomy and Physiology | Solomon. E.A. | यहां से खरीदें |
Human Anatomy Regional and Applied | Chaurasia, B.D., & Garg, K | यहां से खरीदें |
A textbook of Human Anatomy | T.S. Ranganathan | यहां से खरीदें |
Clinical Chemistry | Teitz | यहां से खरीदें |
Clinical Microbiology and Parasitology | _____ | यहां से खरीदें |
Clinical Pathology | Dr. J. S. Chauhan | यहां से खरीदें |
Biochemistry for DMLT | _____ | यहां से खरीदें |
Practical Human Anatomy & Physiology | Mr. Mahaveer P. Kabra | यहां से खरीदें |
दोस्तों, आप सबसे पहले जिस कॉलेज में एडमिशन लेने वाले हैं, उनमें पढ़ रहे DMLT के अन्य छात्रों से पता कर लें की कॉलेज में कौन कौन से Books पढ़ाया जाता है, उसके बाद ही खरीदें। क्योंकि कुछ बुक्स काफी ज्यादा महंगे हैं, ऐसे में गलत Book खरीद लेना आपको काफी भारी पढ़ सकता है।
DMLT Course Details in Hindi PDF Download Free
DMLT Course Details in Hindi से संबंधित PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
DMLT Course Government College List in Hindi
- एलिगार्ह इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
- एलनाब अर्ट ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
- गोविंद बॉलभ पंत हॉस्पिटल, नई दिल्ली
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
- जमिया हमदर्द, नई दिल्ली
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, थिरुवनंतपुरम, केरला
- अल्लामा इक़बाल मेडिकल कॉलेज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
- गोविंद बॉलभ पंत मेडिकल कॉलेज, रोहतक, हरियाणा
- बीजू पटनायक मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल, कटक, ओडिशा
- गोविंद बॉलभ पंत कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मुंबई, महाराष्ट्र
ध्यान दें, यहां केवल भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ सरकारी कॉलेजों के नाम बताएं गय हैं। जहां से आप DMLT की पढ़ाई कर सकते हैं। इसके अलावा और भी काफी सारे सरकारी कॉलेज मौजूद है, साथ ही आप अपने आसपास के किसी मेडिकल कॉलेज में DMLT का Course पूर्ण कर सकते हैं। DMLT Course Details in Hindi
यह भी पढ़ें : नीट के लिए सबसे बेस्ट बुक कौन सी है?
DMLT Course Private College List
- मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
- सरकारी विश्वविद्यालय, दिल्ली
- मनीपाल विश्वविद्यालय, मनीपाल
- अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थसाइंस, हैदराबाद
- कोल्ड्ज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई
- अमृता विश्वविद्यालय, कोची
- डब्ल्यूडीयू नेशनल यूनिवर्सिटी, गुड़गांव
- लोवेल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु
- श्रीरामचंद्र योगी राजा राजेश्वरी राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जैपुर
- महात्मा गांधी विद्यापीठ, वर्धा
ये कुछ निजी कॉलेजों के नाम हैं, जहां से आप DMLT Course कर सकते हैं। निजी कॉलेजों में आपसे थोड़ा बहुत ज्यादा फीस मांगा जा सकता है। इसके अलावा और भी काफी सारे निजी कॉलेज हैं, जहां से आप DMLT का कोर्स कर सकते हैं।
FAQs:
1. क्या मैं डीएमएलटी के बाद लैब खोल सकता हूं?
जी हां, डीएमएलटी के बाद आप खुद का लैब खोल सकते हैं।
2. DMLT Full Form क्या है?
DMLT का फूल फॉर्म Diploma in Medical Lab Technology है।
3. डीएमएलटी में कितने मार्क्स होते हैं?
डीएमएलटी में कुल 1000 अंक/ मार्क्स होते हैं।