IPS बनने के लिए 12th में कितना Percentage चाहिए, जानें सहीं जानकारी 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम आपको बताने वाले हैं की IPS बनने के लिए 12th में कितना Percentage चाहिए। यदि आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। इस प्रश्न के साथ साथ हम आपको इसी तरह के कुछ और सवालों का जवाब देंगे। 

जिसके बारे में आपको जानना चाहिए। IPS बनने का सपना काफी सारे लोग देखते है लेकिन केवल कुछ लोग ही अपने इस सपने को पूरा कर पाते हैं। उन्हें IPS बनने हेतु कई सारी बातों का ध्यान रखना होता है। जिसके बारे में इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएंगे। 

IPS बनने के लिए 12th में कितना Percentage चाहिए 

IPS बनने के लिए 12th में कितना Percentage चाहिए इस तरह का कोई नियम नहीं है। इसके लिए आपको केवल 12th में पास होना रहता है, उसके बाद कुछ जरूरी Exams Clear करने होते है। अगर 12th में आपका 35% भी आया है तो भी आप IPS बन सकते हैं। 

यहां अन्य नौकरियों की तरह जॉब नहीं मिलता। पर्सेंटेज से ज्यादा आपमें उन क्वालिटीज को देखा जायेगा जिसकी जरूरत IPS बनने हेतु होती है। अगर आप 12th में एक वर्ष फेल हो जाते हैं और दूसरा वर्ष पास हो जाते है उसके बाद भी आप IPS के लिए प्रिपेरिशन कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : आईपीएस बनने के लिए लड़कियों की उम्र कितनी होनी चाहिए?

IPS बनने के लिए 10th में कितना Percentage चाहिए

जिस प्रकार 12th के मार्क्स IPS बनने के लिए जरूरी नहीं होते ठीक वैसे ही 10th के Marks भी जरूरी नहीं होते। आपको केवल एग्जाम में पास होना होता है, उसके बाद कॉलेज और आईपीएस हेतु जरूरी परीक्षा देना पड़ता है। ये परीक्षाएं काफी कठिन होती है। 

परीक्षा में अगर आप पास हो जाते हैं तो उसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है। साथ ही आपका शारीरिक रूप से फिट होना भी काफी जरूरी होता है, उसके बाद ही आप IPS बन सकते हैं। इसमें 12th या 10th के पर्सेंटेज का ज्यादा अहम रोल नहीं होता।

IPS बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए 

इसका भी कोई नियम नहीं की आप एक पर्टिकुलर सब्जेक्ट को लेकर ही आईपीएस बनेंगे। आप किसी भी सब्जेक्ट को ले सकते हैं, उस सब्जेक्ट में आपको स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करनी होगी। उसके बाद आप IPS बनने की तैयारी कर सकते हैं। 

हंलाकी आप सामाजिक विज्ञान, कानून, जनसंख्या विज्ञान, इतिहास, भूगोल आदि जैसे सब्जेक्ट लेते हैं तो फिर आपको IPS की नौकरी पाने ने काफी सहायता मिल सकती है। क्योंकि इन सब्जेक्ट में काफी कुछ पढ़ाया जाता है जिसकी जरूरत आईपीएस बनने हेतु पड़ता है। 

IPS के लिए कौनसी Degree चाहिए?

IPS बनने के लिए कोई विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। आप किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कि सामाजिक विज्ञान, कानून, इतिहास, जनसंख्या विज्ञान, भूगोल आदि। हांलकी कानून या सामाजिक विज्ञान की डिग्री को कुछ हद तक जतारा प्राथमिकता दिया जाता है।

क्योंकि ये सब्जेक्ट आपको परीक्षा की तैयारी में मदद कर सकती है। 

यह भी पढ़ें : आईपीएस बनने में कितना खर्च आता है? 

आईपीएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े

वैसे तो इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट्स मौजूद है, जिन्हें आप IPS बनने के लिए पढ़ सकते हैं। मगर BYJU’S द्वारा कुछ किताबों को पढ़ने की सलाह दिया गया है, जैसे की – 

BooksAuthorBuy
Bharat Ki Rajvyavastha for UPSC M. Laxmikantयहां से खरीदें
Bhartiya ArthvyavasthaRamesh Singhयहां से खरीदें
History of Modern IndiaBipan Chandraयहां से खरीदें
India’s Struggle for IndependenceBipan Chandraयहां से खरीदें
Geography of IndiaMajid Husainयहां से खरीदें
Certificate Physical and Human GeographyGoh Cheng Leongयहां से खरीदें
Environment and EcologyMajid Husainयहां से खरीदें
Ethics, Integrity and AptitudeG. Subba Rao and P.N. Royयहां से खरीदें
Verbal and Non-Verbal ReasoningR.S. Aggarwalयहां से खरीदें
Quantitative AptitudeR.S. Aggarwalयहां से खरीदें

FAQs: 

1. 10 वीं और 12 वीं के लिए IPS प्रतिशत?

अगर आप IPS बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपके 10 वीं और 12 वीं के प्रतिशत काम नहीं आएगा। IPS बनने हेतु इनका कोई खास महत्व नहीं होता है। 

2. क्या बोर्ड कक्षा में एक बार फेल होकर IPS बना जा सकता है?

जी हां, अगर आप बोर्ड कक्षा में एक बार फेल हो जाते हैं और उसके बाद दुबारा एग्जाम दिला कर पास हो जाते हैं। तब आप IPS बनने के लिए आगे की पढ़ाई कर सकते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment