CA बनने में कितना पैसा लगता है | How Much Money Does it Take to Become a CA in 2024

CA बनने में कितना पैसा लगता है : फिलहाल भारत में जिस जॉब की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, वह है CA (Chartered Accountant) की नौकरी। जिन विद्यार्थियों ने 10th के बाद कॉमर्स लिया है, उनके लिए CA काफी बढ़िया करियर विकल्प हो सकता है। 

आज के समय में स्टूडेंट्स का वित्तीय क्षेत्र में कैरियर बनाने को लेकर काफी अच्छा रुझान बढ़ रहा है। तेजी से मजबूत होते हुए अर्थव्यवस्था के कारण फाइनेंस सेक्टर में अच्छी खासी ग्रोथ हो रही है और इसका सीधा असर लेखांकन में कार्य कर रहे लोगो को हो रहा है। तो, यदि आप भी CA बनना चाहते है तो फिर आपको इस लेख को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। 

क्योंकि इसमें हम आपको बताने वाले हैं की CA बनने में कितना पैसा लगता है। इसके अलावा CA क्या होता है, CA बनने में कितना समय लगता है, CA में कितने पेपर होते हैं, क्या CA बनना मुश्किल है, सीए की सैलरी कितनी होती है आदि के बारे में भी बात करेंगे। 

CA क्या होता है – What is CA in Hindi?

CA का पूरा नाम होता है Chartered Accountant (चार्टर्ड अकाउंटेंट), CA बनने के बारे में जानने से पहले आपका लिए यह जानना काफी जरुरी है की CA क्या होता है और उसका काम क्या होता है।

बता दें की CA वह व्यक्ति होता है जो वित्तीय लेखा जोखा को समझकर उसका मैनेजमेंट करता है। इसके अलावा CA एक वित्तीय सलाहकार की तरह ही लोगो को Business Account, Tax और Finance से जुड़ी सलाह देने का काम करते है। 

CA बनकर आप आसानी से अच्छी सैलेरी वाली जॉब पा सकते है। क्योंकि सभी कंपनियों को CA की जरुरत होती है। साथ ही CA बनकर आप स्वतंत्र रूप से Financial Adviser के तौर पर भी काम कर सकते है। आज के समय में भारत में CA बनना युवाओं के लिए ड्रीम जॉब हो गया है।

इसलिए बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। बता दें की इसका एग्जाम काफी ज्यादा कठिन होता है। लेकिन यदि आप टारगेट बनाकर, कड़ी मेहनत और स्मार्ट स्टडी करके एग्जाम दिलाते हैं है तो आपके लिए सीए पास करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। 

यह भी पढ़ें : 11वीं कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? 

CA बनने में कितना समय लगता है?

चार्टेंड अकाउंटेंट (CA) बनने की पूरी प्रक्रिया में 3 चरण होते है। जो की CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट, आर्टिकलशिप तथा CA फाइनल है। इन सभी को पूरा करने में लगभग 5 वर्ष का समय लगता है, लेकिन अगर छात्र की तैयारी और रणनीति सही हो तो वह इस पूरी प्रक्रिया को 4 वर्षों में भी पूरी कर सकता है। 

और बतौर एक सीए अपनी करियर की शुरुआत कर सकता है।

CA बनने में कितना पैसा लगता है

भारत में सीए बनने के लिए जो कोर्स करना पड़ता है उसकी एवरेज फीस 87,300 रुपये है। जो की सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट एवम् फाइनल परीक्षाओं के 5 वर्षों के लिए कुल सीए कोर्स की फीस है। इसके अलावा, ग्रेजुएशन के पश्चात सीए कोर्स की एवरेज फीस 76200 रुपये तक होती है।

नीचे टेबल में आप CA बनने में कितना पैसा लगता है के बारे में आसानी से देख सकते हैं – 

CA Course FeesIndian StudentForeign Student
CA Foundation₹11,300$1105
CA Intermediate (Single group)₹28,200$925
CA Intermediate (Both groups)₹33,400$1500
CA Intermediate (Direct Entry)₹33,600$1500
Articleship Fee₹2,000 —–
CA Final₹39,800$1550

यह भी पढ़ें : दुबई में सिविल इंजीनियर की सैलरी कितनी है? 

CA में कितने पेपर होते हैं?

12th या ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद अगर आप CA की पढ़ाई करते हैं तो आपको इसमें टोटल 11 परीक्षा दिलाना होगा। यानी की CA में 11 पेपर होते हैं। 4 पेपर सीए फाउंडेशन में, 6 पेपर सीए इंटरमीडिएट में और 1 पेपर सीए फाइनल में। 

एक बार जब आप इन सभी परीक्षाओं में पास हो जाते हैं तो फिर आपको सीए बनने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन दोस्तों आपका यह जानना भी जरूरी है की चार्टर्ड अकाउंटेंट में कभी कभी विभिन्न संस्थाओं और योग्यता प्रक्रियाओं के लिए कुछ एक्स्ट्रा परीक्षा भी देना पड़ता है। 

क्या CA बनना मुश्किल है?

CA बनना मुश्किल है, लेकिन ज्यादा मुश्किल नहीं। क्योंकि यह आपके उपर डिपेंड करता है की आप सीए क्यूं बनना चाहते हैं। अगर आपने दूसरों को देखकर या किसी के कहने पर इसका कोर्स करेंगे तो सीए बनना आपके लिए बहुत ही ज्यादा मुस्कील साबित होगा। 

लेकिन वहीं अगर आपका इंट्रेस्ट इसमें है, तो आप अच्छे से पढ़ाई करके CA की सभी परीक्षाएं Clear कर सकते हैं ओर किसी अच्छी कम्पनी में एक CA के रूप में काम कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : आईपीएस बनने में कितना खर्च आता है? 

क्या सीए की पढ़ाई महंगी है?

जो अन्य कोर्सेज होते है उसकी तुलना में सीए की पढ़ाई में काफी कम पैसे लगते हैं। इसमें अधिकतर आपको 5 वर्षों में 80 से 90 हजार खर्चा आएगा। लेकिन अगर आप किसी बड़े इंस्टीट्यूट से इसकी पढ़ाई करते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा महंगा हो सकता है। 

CA को कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

जैसा की हमने बताया कि CA की बनने के लिए आपको 5 वर्षों में कुल 11 परीक्षाएं पास करना पड़ता है, जो की काफी कठिन होते हैं। इसलिए जरूरी है की आपकने बेहतर ढंग से इसकी पढ़ाई की हो। सीए बनने के लिए आपको प्रति दिन 7 से 8 घंटे की पढ़ाई करना होगा। 

उसके बाद ही आप एक CA बन सकते है। लेकिन दोस्तों अगर आप चीजों को जल्दी समझ लेते हैं, तो आपको 7 से 8 घंटे पढ़ने की जरूरत नहीं है। आप 4 से 5 घंटे अच्छे से पढ़ाई करके भी सीए बन सकते हैं। 

CA की सैलरी कितनी होती है?

CA की सैलरी कितनी होती है, यह काफी सारे फैक्टर्स पर डिपेंड करता है। जैसे की आपका एक्सपीरियंस, आप किस कम्पनी में काम करते हैं आदि बातें पर। 

लेकिन शुरुआती समय में भारत में CA की सैलरी 8 से 9 लाख सालाना होती है। यानी महीने की सैलरी 60 से 70 हजार के बीच। लेकिन जैसे जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ते जायेगा आपको सैलरी भी बढ़ती है है, जो को 60 लाख प्रति वर्ष या इससे ज्यादा तक जा सकता है। 

यह भी पढ़ें : क्या कोई डाटा साइंटिस्ट 1 करोड़ कमा सकता है?

FAQs: 

1. सीए की 1 साल की सैलरी कितनी होती है?

शुरुआती में सीए की 1 साल की सैलरी 8 से 9 लाख होती है जो की बाद में 60 लाख तक प्रतिवर्ष तक भी जा सकती है।

2. सीए की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

सीए को स्टार्टिंग में भारत में प्रति माह 60 से 70 हजार रुपए सैलरी मिलती है।

निष्कर्ष (CA बनने में कितना पैसा लगता है?)

तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने जाना की CA बनने में कितना पैसा लगता है, साथ ही CA से जुड़ी कुछ अन्य बातों के बारे में भी जाना। उम्मीद करता हूं की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और इससे काफी कुछ सीखने को मिला होगा। 

हमने कोशिश किया है की आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करें ताकि आपके मन में CA से संबंधित कोई भी संदेह या सवाल न रहे। इसके अलावा इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर भी करें ताकि उनको भी मालूम पड़ सके की CA बनने में कितना पैसा लगता है?

Leave a comment