12वीं के बाद पायलट कैसे बने | Pilot बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पायलट कैसे बने : खुले परिंदों की तरह आगे आप भी आसमान में उड़ना चाहते हैं यानी एक पायलट बनना चाहते हैं तो आपको इस लेख को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज इसमें हम आपको Pilot कैसे बने और Pilot बनने के लिए क्या करना पड़ता है के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

पायलट बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th पास करना होगा। 12th में आपका 50% या इससे अधिक मार्क्स आने चाहिए, साथ ही आपको इंग्लिश बोलना और समझना भी आना चाहिए। उसके बाद आप NDA का एग्जाम देकर सफलतापूर्वक एक पायलट बन सकते हैं। 

वैसे तो दोस्तों आप पायलट बनने के पढ़ाई 12th कक्षा के बाद से ही शुरू कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए काफी कुछ Qualification भी चाहिए होगा, जिसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताएंगे।  

12वीं के बाद पायलट कैसे बने

दोस्तों, अगर आपका सपना है पायलट बनने का तो आप इसकी तैयारी 12वीं कक्षा के बाद से ही शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको 12वीं कक्षा भौतिक, गणित और रसायन के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा। 

12वीं पास हो जाने के बाद आपको इसकी पढ़ाई के लिए कोई अच्छा सा कॉलेज या यूनिवर्सिटी का तलाश करना है। अच्छा संस्थान मिल जाने के बाद वहां एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा दिलाना होगा और परीक्षा में पास भी होना होगा। इसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू लिया जायेगा। 

सभी प्रक्रिया में जो स्टंडेट्स सफल होंगे केवल उन्हीं को संस्थान में प्रवेश दिया जाता है और फिर उन्हें प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग और सभी प्रकार के जरूरी नॉलेज प्रदान किया जाता है। 

यह भी पढ़ें : भारत में कौन सी नौकरी की मांग है?

पायलट बनने के लिए योग्यता

  • कक्षा 12वीं में गणित, भौतिक और रसायन विषय के साथ आवेदनकर्ता को कम से कम 50% के साथ उत्तीर्ण होना होगा। 
  • साथ ही आवेदक के पास भारत का नागरिकता होना जरूरी है।
  • पायलट बनने के लिए न्यूंतन ऊंचाई 5 फ़ीट होना आवश्यक है।
  • कमर्शियल पायलट बनने के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तक होना चाहिए।
  • एयर फोर्स पायलट बनने हेतु आयु 17 से 19 वर्ष और 20 से 24 वर्ष होना चाहिए।
  • हिंदी एवं इंग्लिश भाषा का अच्छे से ज्ञान होना चाहिए।
  • आवेदक को कलर ब्लाइंडनेस (Colour Blindness) का रोग नहीं होना चाहिए।

Pilot बनने के लिए क्या करना पड़ता है

Pilot बनने के लिए क्या करना पड़ता है

पायलट बनने के लिए आपको सबसे पहले 50% या इससे अधिक मार्क्स के साथ 12वी कक्षा पास करना होगा। फिर किसी अच्छे से सस्थान में एडमिशन लेना है ताकि आपको पायलट बनने हेतु जरूरी ज्ञान अर्थात ट्रेनिंग प्राप्त हो सके। 

लेकिन दोस्तों आपको यह भी चयन करना होगा की आप कमर्सियल पायलट बनेंगे या एयर फोर्स पायलट। क्योंकि इसी के हिसाब से आपकी आगे की पढ़ाई और आपको ट्रेनिंग दिया जायेगा। इसके अलावा आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। अक्सर, काफी सारे लोगों के मन में यह सवाल रहता है की

पायलट बनने के लिए वजन कितना होना चाहिए, बता दें की ऐसा कोई भी नियम नहीं बनाया गया है। आपका वजन कितना भी हो, चाहे कम या ज्यादा आप पायलट बन सकते हैं। बस आपको जरूरी एग्जाम्स क्लियर करने होंगे और अच्छे से ट्रेनिंग लेना होगा। 

पायलट की सैलरी कितनी होती है? 

लोग पायलट की नौकरी करना चाहते हैं उसका एक और बड़ा कारण यह है की यहां आपको सैलरी काफी अधिक मिलता है। एक पायलट को सैलरी उसके एक्सपीरियंस के आधार पर मिलता है। पायलट की सैलरी 2.7 लाख सलाना से 5 करोड़ सालाना तक जा सकता है। 

केवल एक्सपीरियंस ही नहीं बल्कि पायलट जिस एयरलाइंस के लिए काम करता है, इस बार पर भी उसकी सैलरी निर्भर करती है। भारत में काफी सारे एयरलाइंस है और सभी एयरलाइंस का सैलरी पेकेज भी अलग अलग है।

नीचे दिए गए Tables में आप देख सकते हैं की अलग अलग एयरलाइंस में पायलट की सैलरी कितनी होती है – 

Average Pilot Salary In India

ProfileStarting Annual Salary (INR)Mid-Range Annual Salary (INR)Senior Position Annual Salary (INR)
Armed-Services Pilot2.7 L6 L – 8 L10 L – 25 L
Private Pilot7 L10 L – 22 LN/A
Commercial Pilot8.75 L24 L1.5 Cr.
Captain, Air India25 L50 L – 75 L1 Cr. – 2 Cr.
Captain, Indigo30 L60 L – 90 L1.5 Cr. – 2.5 Cr.
Captain, Emirates60 L1 Cr. – 1.5 Cr.2 Cr. – 5 Cr.

यह भी पढ़ें : लड़कों के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है? 

High Paying Airlines in India

नीचे कुछ High Paying Airlines in India का लिस्ट है –

  • IndiGo
  • Air India
  • Vistara
  • SpiceJet
  • GoFirst

Pilot salary In different Airlines In India 

Airline TypeEntry-Level Pilot Salary (INR)Senior Pilot Salary (INR)Examples
Full-Service Carriers (FSCs)10-15 lakhs50+ lakhsAir India, Vistara, IndiGo
Low-Cost Carriers (LCCs)7-10 lakhs30-40 lakhsSpiceJet, GoAir, AirAsia India
Job Profile Average Annual Salary (INR)Annual Salary (INR)
QatarINR 14.15 LPA
EmiratesINR 97.2 LPA
Spice JetINR 38 LPA
Air AsiaINR 86.3 LPA
IndigoINR 30.65 LPA
VistaraINR 74.1 LPA

Pilot Salary Based Upon Experience

ExperienceSalary
Freshers₹9 LPA – ₹11.25 LPA
1-3 years₹15 LPA – ₹25 LPA
3-5 years₹25 LPA – ₹35 LPA
5-10 years₹35 LPA – ₹50 LPA
10+ years₹50 LPA – ₹1 Crore

यह भी पढ़ें : क्या बीपीटी एक अच्छा करियर विकल्प है?

पायलट का कोर्स कितने साल का होता है?

पायलट के कोर्स में EASA स्टैंडर्ड्स के तहत आवेदक को 13 विषयों की पढ़ाई करनी पड़ती है। आपको कोर्स पास करने के लिए CAA के सभी (13) परीक्षाएँ पास करना पड़ेगा। 

पायलट का कोर्स कितने साल का होता है यह आपके पायलट बनने के प्रकार के ऊपर निर्भर करता है। Private Pilot License के लिए 6 से 12 महीना, Commercial Pilot Licence के लिए 18 से 24 महीना और Airline Transport Pilot Licence के लिए भी 18 से 24 महीनों तक का समय लगता है। 

पायलट के कोर्स में कितने पैसे लगते हैं?

पायलट बनने के लिए कोर्स की फीस कितनी होगी मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है की आप कौनसे कॉलेज से इसका कोर्स करते हैं, आपका कॉलेज कहां है, कॉलेज की लोकप्रियता कितनी है आदि। अगर आप सरकारी संस्थान से करते हैं, 

तो फिर काफी कम लगेगा लेकिन वहीं किसी प्राइवेट संस्थान से करते हैं तो आपको काफी ज्यादा फीस देना होगा। CPL Ground School Training के लिए सलाना स्तर पर आपसे 1 से 3 लाख तक फीस वसूल जा सकते हैं। वहीं Flight Training के लिए 20 से 40 लाख लगेगा। 

हांलकी इससे ज्यादा का फीस भी लग सकता है। लेकिन इंडिया में एवरेज उतना ही फीस लिया जाता है, जितना हमने ऊपर आपको बताया है। 

Pilot बनने के लिए कुछ प्रमुख परीक्षा –

  • NDA
  • NCC
  • SSCE
  • CDSE

यह भी पढ़ें : क्या होटल मैनेजमेंट अच्छा करियर विकल्प है? 

पायलट बनने के लिए बेस्ट कॉलेज – 

  • Indira Gandhi National Flying Academy
  • Bombay Flying Club
  • Rajiv Gandhi Academy of Aviation Technology
  • Madhya Pradesh Flying Club
  • National Flying Training Institute
  • Ahmedabad Aviation and Aeronautics Limited
  • CAE Oxford Aviation Academy
  • Indigo Cadet Training Program
  • Government Aviation Training Institute
  • Puducherry Thakur College of Aviation
  • Government Flying Club
  • Orient Flying School
  • Institute of Aviation and Aviation Safety

दोस्तों, ये कुछ प्रमुख कॉलेज हैं जहां से आप Pilot बनने की पढ़ाई कर सकते हैं। हांलकी भारत में इसके अलावा भी कुछ कॉलेजेस हैं जहां से आप इसकी पढ़ाई कर सकते हैं। 

पायलट बनने के लिए कितना हाइट चाहिए?

पायलट बनने के लिए आपको हाइट 5 फिट होना जरूरी है। अगर आपको हाइट 5 फीट से कम है, तो आप पायलट नहीं बन सकते। 

पायलट की नौकरी कितने साल की होती है?

FAQs: 

1. पायलट बनने में कितने साल लगते हैं?

आपको पायलट बनने के लिए 4 से 5 साल तक का समय लग सकता है। क्योंकि इसके लिए आपको बीएससी एविएशन या एमबीए एविएशन मैनेजमेंट जैसी आवश्यक पढ़ाई भी करनी होती है और ट्रेनिंग में भी काफी ज्यादा समय लगता है। 

2. पायलट बनने के लिए कौन सी डिग्री होनी चाहिए?

पायलट बनने के लिए आपके पास बीएससी एविएशन या एमबीए एविएशन मैनेजमेंट जैसी जरूरी यूजी या पीजी डिग्री का होना आवश्यक है। 

3. Pilot बनने के लिए कौनसा सब्जेक्ट लेना पड़ता है?

पायलट बनने के लिए आपको 10th के बाद गणित लेना होगा। जिसमें गणित के साथ साथ आपको फिजिक्स और केमिस्ट्री भी पढ़ना पड़ेगा। तभी आप पायलट बन सकते हैं। 

निष्कर्ष (Pilot बनने के लिए क्या करना पड़ता है)

तो दोस्तों, इस पोस्ट में आपने जाना की Pilot बनने के लिए क्या करना पड़ता है मैने आपको आसान शब्दों में पायलट बनने की प्रक्रिया के बारे में बताया है। अब अगर आप पायलट बनना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए बातों को ध्यान में रखकर इसकी पढ़ाई कर सकते हैं। 

अगर आपके मन में Pilot Kaise Bane से संबंधित कोई भी डाउट या प्रश्न हो तो आप हमसे कॉमेंट करके भी इसके बारे में पूछ सकते हैं। हम आपकी सहायता अवश्य करेंगे। साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, 

ताकि उन्हें भी 12वीं के बाद पायलट कैसे बने के बारे में पता चल सके। 

इन्हें भी पढ़ें :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a comment