12th के बाद Air Hostess कैसे बने, 12वीं के बार एयर होस्टेस का कोर्स करें, लाखों में मिलेगा वेतन

12th Ke Baad Air Hostess Kaise Bane: 12वीं के बाद काफी सारे विद्यार्थी ऐसा कोर्स करना चाहते हैं, जिसे करने के बाद उनको कोई अच्छा सा नौकरी मिल जाए। यदि आप भी ऐसा ही सोचते हाउस तो आपको हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। 

क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताएंगे जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं और कोर्स पूरा करने के तुरंत बाद ही नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। हम जिस कोर्स और जॉब की बात कर रहे हैं उसका नाम है Air Hostess. 

यह नौकरी मुख्य रूप से लड़कियों के लिए है। इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएंगे की 12th के बाद Air Hostess कैसे बने, तो चलिए दोस्तों अब वक्त गंवाए बिना इसके बारे में जानते है। 

12th के बाद Air Hostess कैसे बने? 

12th के बस एयर होस्टेस बनने के लिए आपको सबसे पहले थोड़े बहुत अच्छे मार्क्स से 12th पास करना होगा, उसके बाद BBA इन एविएशन, B.Sc. इन एयर होस्टेस ट्रेनिंग जैसे कोर्स पूरा करें। 

फिर भर्ती हेतु जब विज्ञापन निकलेगा तो कुछ जरूर Exams दिलाएं। इसमें अगर आप पास हो जाते हैं, तो आपको Air Hostess की जॉब मिल जायेगी। Friends, यदि यह आपके समझ में नहीं आया तो चलिए अब Step by Step इस प्रोसेस को समझने की कोशिश करते हैं: 

  • 12वीं पूरा कर लेने के बाद आपको किसी एविएशन ट्रेनिंग संस्थानों (Aviation training institutes) में प्रवेश लेना होगा।
  • एयर होस्टेस बनने हेतु आप अपनी सहूलियत के हिसाब से डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स में से कोई सा भी कोर्स कर सकते हैं।
  • सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से 1 साल का होता है और डिग्री कोर्स 3 से 4 साल का होता है।
  • BBA इन एविएशन, BA इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, B.Sc. इन एयर होस्टेस ट्रेनिंग, BBA इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट, BA इन हॉस्पिटिलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट जैसे कोर्स आप कर सकते हैं।
  • साथ ही आपको 6 से 12 महीनों का ट्रेनिंग भी दिया जाता है।
  • ट्रेनिंग के बाद आप Air Hostess बन सकते है।

यह भी पढ़ें: 12th के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें?

एयर होस्टेस की पढ़ाई कितने साल की होती है?

एयर होस्टेस की पढ़ाई अलग-अलग कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि देश, एयरलाइन की आवश्यकताएं और जिस कॉलेज, विश्वविद्यालय से आप पढ़ाई करें। 

आम तौर पर, एयर होस्टेस की ट्रेनिंग कोर्स की अवधि 6 महीने से 1 साल तक हो सकती है। इसमें उम्मीदवार को एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग काफी बारीकी से दो जाती है: 

एयर होस्टेस बनने में कितना खर्चा आता है?

एयर होस्टेस बनने के लिए खर्चा कॉलेज और कोर्स के हिसाब से अलग अलग होता है। मुख रूप से, एयर होस्टेस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए 1 लाख से 3 लाख रुपये तक का खर्चा आ सकता है। इसमें शामिल खर्च कुछ इस प्रकार हैं:

  • Air होस्टेस बनने हेतु कोर्स करेंगे, तो कोर्स का फीस और फिर ट्रेनिंग का भी फीस। बता दें की अलग अलग संस्थानों में फीस भी अलग अलग लिया जाता है। 
  • ट्रेनिंग के दौरान विशेष प्रकार का यूनिफॉर्म दिया जाता है, जिसके आपको पैसे देने पढ़ते हैं और साथ ही कुसी अन्य सामग्री का भी खर्चा होता है। 
  • अगर ट्रेनिंग सेंटर आपके शहर के नजदीक में  नहीं है, तो आपको रहने और खाने का भी खर्च उठाना पड़ेगा।
  • इसके अलावा Books, Exam Fees और कुछ अन्य जरूरी खर्चे भी आपको उठाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: IPS बनने के लिए 12th में कितना Percentage चाहिए?

एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?

एयर होस्टेस बनने के लिए उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 5 फीट 2 इंच होना जरूरी है। 

एयर होस्टेस का फॉर्म कब निकलेगा 2024

एयर होस्टेस का फॉर्म भरने का तारीख 01 जून 2024 को शुरू हुआ था और 30 जून 2024 को बंद हुआ। हर वर्ष Air Hostess का फॉर्म जून या जुलाई के महीने में निकलता है। 

एयर होस्टेस गर्ल की सैलरी कितनी है?

एयर होस्टेस गर्ल की सैलरी 30 हजार से 50 हजार महीना तक होती है। जो की धीरे धीरे बढ़ते जाती है, और लाखों रुपए तक जाति है। 

यह भी पढ़ें: SI बनने के लिए 12th में कितने मार्क्स चाहिए?

FAQs: 

1. एयर होस्टेस बनने के लिए क्या पढ़े?

एयर होस्टेस बनने के लिए सबसे पहले 10+2 शिक्षा पूरी करें, एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स ज्वाइन करें जिसमें केबिन क्रू ट्रेनिंग, ग्रूमिंग, कम्युनिकेशन स्किल्स और फर्स्ट ऐड शामिल हों। फिर आवेदन फॉर्म निकलने पर आवेदन करें।

2. क्या छोटी लड़कियां एयर होस्टेस बन सकती हैं?

एयर होस्टेस बनने के लिए लड़कियों की हाइट कम से कम 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए। इससे कम हाइट की लड़कियों के लिए एयर होस्टेस बनना काफी मुश्किल होगा। 

3. एयर होस्टेस के लिए कितनी भाषाएं चाहिए?

एयर होस्टेस के लिए मुख्यरूप से कम से कम दो भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक होता है, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी। 

निष्कर्ष (12th के बाद Air Hostess कैसे बने)

तो Friends इस पोस्ट में हमने बताया कि 12वीं के बार Air Hostess कैसे बने उम्मीद है की आपको सही और सटीक जानकारी मिल गया होगा। यदि आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल या संदेह अभी भी है, तो आप कॉमेंट करके हमें बता सकते है।

हम आपकी सहायता जरूर करेंगे। साथ ही इस पोस्ट को शेयर जरूर करें, ताकि अन्य लोगों को भी 12th के बाद Air Hostess कैसे बने के बारे में जानकारी मिल सके। इसके अलावा इसी तरह की जानकारी हेतु आप हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़ सकते हैं। 

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a comment