लड़कों के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?, लड़कों के लिए कौन सी नौकरी बेहतर है?
दोस्तों, अगर आप लड़के हैं और अपने लिए कोई अच्छा सा जॉब ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़िएगा, क्योंकि इसमें लड़कों के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है? उसके बारे में जानने वाले हैं। साथ ही दोस्तों अगर आप इन नौकरियों को करते हैं, तो आपको वेतन भी काफी अच्छा मिलता है।
बता दें की हम कितने भी जॉब्स आइडियाज आपको बताने वाले हैं, उनके अलावा भी काफी सारे अच्छे अच्छे जॉब्स मौजूद हैं। जिनमें पैसा बहुत ज्यादा मिलता है। हांलकी दोस्तों, अगर आपको ज्यादा सैलरी वाला जॉब चाहिए तो उसके लिए उसी के हिसाब से पढ़ाई भी करना होगा।
हम जिन जॉब्स के बारे में बताएंगे, उनमें से कुछ ऐसे हैं जिसके लिए आपको ज्यादा पढ़ाई करने की भी जरूरत नहीं है। लेकिन आपने पहले से ही अगर कोई Course कर लिया है तो आपके लिए इन जॉब्स को पाना और भी ज्यादा आसान हो सकता है। चलिए अब विस्तार से जानते हैं की लड़कों के लिए कौन सी नौकरी बेहतर है?
लड़कों के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?
वैसे तो इंटरनेट में काफी सारी नौकरियां हैं लेकिन हमने उनमें से केवल सबसे अच्छे जॉब को सिलेक्ट किया है और इनकी डिमांड भी लगातार बढ़ रही है। लड़कों के लिए सबसे अच्छी नौकरी निम्नलिखित है –
1. HR Manager
HR Manager की नौकरी को मैनेजमेंट जॉन्स में से सबसे अच्छा जॉब माना जाता है। सबसे पहले बता दें की HR का फूल फॉर्म Human Resources होता है। बेसिकली इनका काम कंपनियों में होता है, एचआर मैनेजर किसी कम्पनी में हायरिंग करने के काम करता है।
साथ ही कर्मचारियों के साथ बेहतर माहौल प्रदान करना भी इन्हीं का काम होता है और उनके वेलफेयर के लिए काम करने जैसी जिम्मेदारियां भी HR Manager पर होता है। अगर आप एक Human Resources Manager बनना चाहते हैं, तो आपका 12वीं पास होना बहुत जरूरी है।
यह लड़कों के लिए काफी अच्छी नौकरी है। इसमें केवल एक वर्ष का सर्टिफिकेट लेवल का कोर्स करना पड़ता है। इस कोर्स में आपको सिखाया जाएगा की किसी इंसान को एक माध्यम के रूप में प्रभावी ढंग से उपयोग कैसे करना है।
कई जॉब सर्च वेबसाइट्स के अनुसार भारत में एचआर मैनेजर की एवरेज सैलरी 8 से 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष होती है। वहीं अगर इनकी हाईएस्ट सैलरी पैकेज की बात करें तो वह 16 से 17 लाख रुपये है।
सोर्स – न्यूज़ 18 हिंदी
यह भी पढ़ें : 2024 में भारत में कौन सी नौकरी की मांग है?
2. Teacher
यह एक सरकारी नौकरी है, जिसमें आपकी अच्छी खासी तक्खवाह मिल जाती है। पिछले कुछ सालों से देखा गया है की टीचिंग लाइन में युवाओं की दिलचस्पी लगातार बढ़ते जा रही है। देश के दूर-दराज इलाकों जहां इन सब की सुविधा नहीं थी वहां भी अब स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज खुलने लग गई है।
जिसके चलते नौकरी के लिए नए नए पोस्ट भी निकल रहे है। एजुकेशनल सब्जेक्ट को साइड में रखें तो योगा, फिटनेस, स्पोर्ट्स जैसे कई सारे फील्ड में प्रोफेशनल टीचर्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। टीचर की सैलरी में काफी सारे बदलाव होने के बाद अब स्टार्टिंग से ही अच्छी सैलरी मिलने लगी है।
टीचर बनने हेतु आपको बीएड करना होगा, आप चाहें तो एम एड भी कर सकते हैं। बता दें की इस नौकरी को भारत में सबसे सुरक्षित नौकरियों की तरह देखा जाता है।
सोर्स – भास्कर
3. IAS और IPS
IAS और IPS वे व्यक्ति होते हैं जो देश में मैनेजमेंट को आगे ले जाने में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक IPS को पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में तैनात किया जाता है। वहीं IAS को कलेक्टर सह जिला मजिस्ट्रेट (DM) के रूप में तैनात किया जाता है।
IAS और IPS उचित प्रशासन प्रदान करने के लिए पूर्ण सामंजस्य के साथ काम करते हैं। जानकारी के लिए बता दें की इसमें सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी प्रदान की जाती है। एक IAS को शुरुआती सैलरी 56100 रुपए प्रति महीने होती है। हालांकि, कुछ ही महीनों में इनकी सैलरी 1 लाख से ऊपर पहुंच जाती है।
सैलरी के अलावा IAS और IPS को यात्रा, स्वास्थ्य, आवास सहित कई तरह के अन्य भत्तों का भी पैसा मिलता है। अगर आप यह जॉब करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए UPSC की परीक्षा देना होता है, जो की इंडिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है।
सोर्स – नवभारत टाइम्स
यह भी पढ़ें : BA के बाद बैंक में जॉब कैसे करें?
4. PSU Jobs
PSU यानी (Public Sector Undertaking) पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की जॉब काफी ज्यादा आकर्षक होती है क्योंकि इसमें आपको वेतन के साथ कई सारी सुविधाएं भी दी जाती है। लड़कों के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है? की लिस्ट में यह चौथा नौकरी है।
जिसे लड़कों को जरूर करना चाहिए। अलग-अलग कंपनियों हेतु शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा आदि भी अलग अलग होती हैं। ज्यादातर PSU में GATE क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को अधिक प्राथमिकता दी जाती है। वहीं कुछ में केवल ग्रैजुएट होने वाले आवेदक को भी जॉब दे दिया जाता है।
इस जॉब को पाने के लिए आपको काफी सारे Exams Clear करने होंगे। PW.Live के अनुसार आप अगर PSU को नौकरी करते हैं तो आपको प्रति माह 24,900 रुपए से 1,80,000 रूपये तक सैलरी मिलेगा।
5. IFS अधिकारी
IFS का पूरा नाम होता है Indian Forest Service. जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है की इसमें आपको भारतीय वन क्षेत्र में जॉब मिलेगी। IFS Officer को एक काफी सम्मानजनक पोस्ट माना जाता है। साथ ही इसमें आपको अच्छी सैलरी के साथ ही काफी सारे अन्य सुख-सुविधाएं भी प्रदान किए जाते हैं।
भारतीय वन अधिकारी बनने के लिए आपको गणित, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन इंजीनियरिंग, वानिकी, सांख्यिकी या कृषि इनमें से किसी एक विषय में स्नातक होना अनिवार्य होता है।
इसके लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष होनी चाहिए। एक IFS Officer की मंथली इनकम 60 हजार से 2.50 लाख तक होती है। इसमें आपको रैंक और कैटेगरी के हिसाब से सैलरी दिया जाता है। वहीं विदेश में पोस्टेड ऑफिसर्स को सैलरी और भी ज्यादा होती है।
सोर्स – ABP Live
यह भी पढ़ें : कौन सी सरकारी नौकरी प्रति माह 50000 वेतन देती है?
6. RBI Grade – B Officer
वैसे तो दोस्तों, RBI Grade B Officer के लिए वेकेंसी काफी कम निकलता है। लेकिन जब इसकी वेकेंसी निकले तो आप इस जॉब को पाने के पाई कोशिश जरूर कर सकते हैं। यहां सैलरी काफी अच्छी दी जाती है।
आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती हेतु आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 30 साल के बीच होना चाहिए। हालांकि अधिकतम उम्र सीमा में SC ओर ST को 5 साल तथा OBC को 3 साल तक की छूट भी दी जाती है।
इस जॉब को पाने हेतु आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी विषय में 60% से अधिक Marks होने चाहिए। वहीं इसकी परीक्षा को कुल 3 चरणों में आयोजित किया जाता है।
सोर्स – ब्लॉग कोश
7. DRDO Scientist & Engineer
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) समय समय पर वेकेंसी निकालता रहता है। जिसमें काफी सारे योग्य विद्यार्थियों को नौकरी मिलता है। इस जॉब को पाने हेतु अनारक्षित श्रेणी के आपकी अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए। OBC के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष और SC तथा ST वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए।
DRDO में Scientist या Engineer बनना लड़कों लिए सबसे बेहतर जॉब्स में से एक है। अगर आप बायो के विद्यार्थी है, तो आप यहां साइंटिस्ट बन सकते हैं वहीं अगर आप गणित के विद्यार्थी है तो आपको इंजीनियर बनना चाहिए। डीआरडीओ में सैलरी भी काफी अधिक दिया जाता है।
फिलहाल हमारे पास इसका कोई जवाब नहीं है की यहां सैलरी कितना मिलता है। आप चाहें तो उसकी ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : क्या होटल मैनेजमेंट अच्छा करियर विकल्प है?
8. Cyber Security Analyst
लड़कों के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है? के लिस्ट में अगला नाम है Cyber Security Analyst का। इनका काम होता है इंटरनेट में चल रहे गैर कानूनी धंधों पर नजर रखना और उन्हें कम करना। यह एक ऐसी नौकरी है जो पूरी तरह से Internet से जुड़ी हुई होती है।
अगर आप इसका कोर्स करते हैं, तो इसमें आपको इंटरनेट के बारे में हर छोटी सी छोटी चीज पढ़ाया जाएगा। बढ़ते डिजिटलीकरण के चलते ऑनलाइन ठगी , अपराध जैसे चीज भी बढ़ चुके हैं, जिसके चलते Cyber Security Analyst की मांग लगातार बढ़ते जा रही है।
साथ ही इसमें वेतन भी अच्छा खासा मिलता है। इसके लिए भारत में काफी सारी यूनिवर्सिटी मौजूद हैं, जहां से Cyber Crime की पढ़ाई किया जा सकता है। रही बात इसकी सैलरी की, तो इसमें 18 से 20 लाख तक का पैकेज मिल सकता है।
जो लोग इस फिल्ड में काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं, उनका पैकेज 25 लाख तक भी जा सकता है।
सोर्स – न्यूज़ 18 हिंदी
9. Banking Jobs
भारत के ज्यादातर युव बैंक में जॉब पाना चाहते हैं। लेकिन बैंकों में भर्ती के लिए वेकेंसी काफी कम निकलता है और अगर निकलता भी है तो मुख्य रूप से PO और क्लर्क के पदों के लिए ही निकलता है। इसके लिए आपकी आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए।
साथ ही आपकी इंग्लिश, मैथमेटिक्स अच्छा होना चाहिए और आपको कंप्यूटर चलाना भी आना चाहिए। अगर आपको बैंक में जॉब चाहिए तो जब इसके लिए विकेंसि मिलेगा तक आपको आवेदन करना होगा और एग्जाम की तैयारी करना होगा।
अगर आप बैंक मैनेजर बनने की जॉब की तलाश में हैं, तो आपको बता दें की आप सीधे बैंक मैनेजर नहीं बन सकते हैं। बैंक मैनेजर प्रमोशन होने के बाद ही बना जाता है, इसके लिए अलग से कोई परीक्षा नहीं होती है। वहीं बात की जाए सैलरी की तो इसमें 30 से 45 हजार तक आपको मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : क्या कोई डाटा साइंटिस्ट 1 करोड़ कमा सकता है?
FAQs:
1. लड़कों के लिए कौन सी नौकरी बेहतर है?
लड़कों के लिए IPS, IAS, IFS, DRDO Scientist, PSU Jobs, Banking Jobs जैसी नौकरियां काफी ज्यादा बेहतर साबित हो सकती है।
2. लड़के एक साथ कितने जॉब्स कर सकते हैं?
लड़के एक साथ कई सारे जॉब्स कर सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से लड़कों के ऊपर निर्भर है की उन्हें एक ही जॉब चाहिए या ज्यादा।
Conclusion (लड़कों के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?)
तो दोस्तों, इस पोस्ट में हमने लड़कों के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है? के बारे में विस्तार से बताया है। उम्मीद है को आपको अच्छे से पता चल गया होगा की लड़कों के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है? अब अगर आपको इनमें से कोई को पसंद आ रहा होगा, तो आप उसे कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप पहले से ही कोई जॉब कर रहें हैं और आपको इनके अलावा कोई और जॉब है जो पसंद है तो हमें कॉमेंट करके इस बारे में जरूर बताएं। साथ ही यदी आपके मन में कोई सवाल या डाउट ही, इन जॉब्स के बारे में तो आप कॉमेंट करके भी पूछ सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें :