ICICI बैंक में जॉब कैसे पाएं? जानिए ICICI Bank Bharti 2024 की पूरी प्रक्रिया

ICICI Bank Bharti 2024 in Hindi: भारत में काफी सारे बैंक है लेकिन ICICI बैंक की बात ही अलग है। आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की ICICI बैंक में जॉब कैसे पाएं। अगर आप भी इस बैंक में जॉब पाना चाहते हैं, 

तो इस ब्लॉग पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इसमें ICICI Bank Bharti 2024 से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। तो चलिए दोस्तों अब ज्यादा वक्त गंवाए बिना इस पोस्ट को शुरू करते हैं और इस बारे में जानते हैं। 

ICICI बैंक में जॉब कैसे पाएं? 

ICICI बैंक में जॉब पाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • आप जिस भी पद में जॉब चाहते हैं उसके अनुसार न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (जैसे PO के लिए ग्रेजुएशन) पूरी करें।
  • कुछ पदों के लिए बैंकिंग या संबंधित क्षेत्र में एक्सपीरियंस की आवश्यक होती है, जैसे की रिलेशनशिप मैनेजर, बैंक मैनेजर आदि।
  • इसके बाद जॉब पाने के लिए ICICI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।
  • अगर आप किसी अच्छे कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं, तो ICICI बैंक द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट का हिस्सा बन सकते हैं। 
  • ICICI बैंक में कुछ पदों के लिए आपको प्रवेश परीक्षा भी पास करना होता है।
  • परीक्षा या आवेदन के बाद, इंटरव्यू के लिए तैयार रहें और उसमें अच्छा प्रदर्शन करें।
  • बैंकिंग या फाइनेंस से जुड़े सर्टिफिकेशन कोर्स करें और अपनी प्रोफाइल को मजबूत करें।
  • इंटरव्यू पास करने के बाद ICICI Bank द्वारा आपकी पोस्टिंग की जायेगी।

दोस्तों इस प्रकार से आप ICICI Bank में जॉब पा सकते हैं। बैंकिंग क्षेत्र या ICICI बैंक में काम कर रहे लोगों से संपर्क बनाएं और इंडस्ट्री में नए अवसरों की जानकारी रखें, इससे आपको जॉब पाने में काफी ज्यादा सहायता मिलेगी। 

ICICI BANK में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • 10th/ 12th मार्कशीट 
  • Graduation भी कंप्लीट होना चाहिए।
  • रिज्यूम 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो।

यह भी पढ़े: Private Bank में जॉब के लिए Qualification क्या है?

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

दोस्तों, आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि ICICI बैंक में नौकरी कैसे पाएं। देखिए, ICICI बैंक में जितने भी जॉब्स हैं, उनके लिए योग्यता अलग-अलग होती है। उदाहरण के लिए, अगर आप ICICI बैंक में PO बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

अगर आप ICICI बैंक में सेल्समैन बनना चाहते हैं, तो आपके पास 12वीं और ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, अगर आपको ICICI बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर की नौकरी चाहिए, तो आपके पास ग्रेजुएशन के साथ बैंकिंग क्षेत्र का अनुभव भी होना जरूरी है।

इसी तरह, हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता और अनुभव की आवश्यकता होती है। इसी बारे में सटीक जानकारी आपको बैंक में जाने के बाद या बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट में जाने के बाद ही पता चलेगा। 

ICICI Bank में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें?

  • ICICI Bank कि कैरियर की ऑफिस वेबसाइट पर जाएं।
  • साइड में New User या Sign Up का ऑप्शन होगा, उसमें क्लिक करें और अपना अकाउंट बना लें। 
  • अब अपने बारे में जरूरी जानकारी दर्ज करें, जो- जो आपसे मांगा जाएगा। जैसे की नाम, पता, एजुकेशन, वर्क एक्सपीरियंस, फैमिली डिटेल्स आदि।
  • उसके बाद जॉब का प्रकार चुनें, जो आप करना चाहते हैं। 
  • सारी डिटेल्स सही रहा तो इंटेव्यू लिया जाएगा, उसे दर्ज करें। 
  • इंटरव्यू में पास होने के बाद बैंक द्वारा आपकी पोस्टिंग की जायेगी। 

यह भी पढ़ें: Bank में Job के लिए कौनसा Course करें?

ICICI Bank में सैलरी कितनी होती है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ICICI BANK अपने कर्मचारियों को Starting Salary ₹14,500 से लेकर ₹20,000 तक होती है। जो की बढ़ते हुए ₹500000 तक या इससे अधिक जाति है। एक्सपीरियंस और काम के आधार पर बैंक में काम करने वाले वर्कर्स की सैलरी में अच्छा खासा इजाफा होता है। 

इसके अलावा ICICI बैंक द्वारा कर्मचारियों को अच्छा काम करने पर Incentive भी प्रदान किया जाता हैं। 

आईसीआईसीआई बैंक की भर्ती प्रक्रिया क्या है?

  • सबसे पहले उम्मीदवार को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है। 
  • आवेदन पत्र की जांच के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए चुना जायेगा।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेना होता है, जिसमें रीज़निंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और प्रोफेशनल नॉलेज से जुड़े प्रश्न आते हैं।
  • टेस्ट में पास हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू और समूह चर्चा के लिए आमंत्रित किया जाता है, जहां उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स और टीम वर्क की जांच की जाती है।
  • इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों के सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाती है।
  • सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने के बाद, उम्मीदवार को ऑफर लेटर प्रदान किया जाता है और इसकी पोस्टिंग की जाती है।

यह भी पढ़ें: Bank की तैयारी के लिए Subject कौनसा चुनें?

आईसीआईसीआई बैंक मे कोन कोनसी पोस्ट होती है?

  • बैंक मैनेजर 
  • क्लर्क 
  • सुरक्षा गार्ड 
  • कैशियर 
  • अकाउंट मैनेजर
  • रिलेशनशिप मैनेजर
  • पर्सनल बैंकर, इत्यादी

FAQs: ICICI Bank Bharti 2024 in Hindi

1. आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी कैसे प्राप्त करें?

आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी पाने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें, ऑनलाइन टेस्ट, इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल हों, डॉक्यूमेंट सत्यापन और मेडिकल टेस्ट पास करें और फिर जॉब प्राप्त करें। 

2. ICICI बैंक में नौकरी लगने के लिए क्या क्या करना पड़ता है?

ICICI बैंक में नौकरी के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके बाद उन्हें स्क्रीनिंग, ऑनलाइन टेस्ट, समूह चर्चा और इंटरव्यू जैसे चरणों से गुजरना पड़ता है। चयनित होने पर डॉक्यूमेंट सत्यापन होता है फिर जॉब के लिए पोस्टिंग कर दिया जाता है।  

3. मैं आईसीआईसीआई बैंक कर्मचारी कैसे बन सकता हूं?

ICICI बैंक कर्मचारी बनने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, उसके बाद ऑनलाइन टेस्ट, इंटरव्यू के चरणों को सफलतापूर्वक पार करना होगा। 

4. आईसीआईसीआई बैंक में फ्रेशर सैलरी कितनी है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ICICI Bank में एक फ्रेशर की सैलरी ₹14,500 से लेकर ₹20,000 तक होती है, जो की समय के साथ बढ़ते जाती है। 

निष्कर्ष (ICICI Bank Me Job Kaise Paye) 

तो दोस्तों उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और इससे ICICI बैंक में जॉब कैसे पाएं के बारे में भी आपको पता चला होगा। मैने कोशिश किया है की आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करूं। लेकिन अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं।

और इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़ें जहां हम रोज ऐसे ही जॉब्स से जुड़ी खबरें लाते रहते है। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी ICICI बैंक में जॉब कैसे पाएं के बारे में पता चल सके। 

इन्हें भी पढ़ें:

Leave a comment